ऑप्टिमा रिस्‍टोर

परिवार

आइए करें एक स्मार्ट शुरुआत! अपना प्रीमियम जानें.

आप किसके लिए इंश्योरेंस लेना चाहते हैं?
स्वयं
हटाएं
पत्नी
हटाएं
रिज़र्व बेनिफिट: Info
लाइफटाइम रिन्यूअबिलिटी
कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन
मुफ्त वार्षिक हेल्थ चेक-अप
रु. 75,000* तक की टैक्स बचत

हम ही क्यों?

24x7 ग्राहक सहायता
~13000 कैशलेस नेटवर्क
60+ मिलियन ज़िंदगियों के लिए कवरेज
97% क्लेम सेटलमेंट अनुपात

ऑप्टिमा रीस्टोर - प्रमुख लाभ

हॉस्पिटल में भर्ती होने के पहले 60 दिनों के लिए पूर्ण कवरेज प्राप्त करें. इससे आप हॉस्पिटलाइज़ेशन से जुड़ी ज़रूरतों को बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं.
अपने पहले क्लेम के तुरंत बाद अपने कवर का 100% रीस्टोर पाएं. मान लें कि आपके पास रु. 5 लाख का पॉलिसी कवर है और आप पॉलिसी अवधि में 1 लाख का क्लेम करते हैं. ऐसे में, आपका ओरिजिनल पॉलिसी कवर (5 लाख), आपके बैलेंस पॉलिसी कवर (4 लाख) में रीस्टोर हो जाएगा, जिससे आपको शेष पॉलिसी अवधि के लिए रु. 9 लाख का कवर मिलेगा.
किसी भी क्लेम के बावजूद, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष पूरा होने के बाद बेसिक सम इंश्योर्ड का 50%, अधिकतम 100% तक पाएं. मान लें कि आपके पास 5 लाख की पॉलिसी है, फिर 2 लगातार रिन्यूअल के बाद आपका कवर 100% तक बढ़ जाता है, जिससे आपका कुल कवर 10 लाख हो जाता है. और, यह लाभ आपको ₹5 लाख की पॉलिसी का प्रीमियम का भुगतान करने पर ही मिल जाएगा.
हमारे मोबाइल ऐप, हेल्थ जिन्न पर हर दिन बस औसत कदम चलने का लक्ष्य पूरा करें और पॉलिसी रिन्यूअल पर 8% तक की छूट पाएं. 5001-8000 कदम = 2% की छूट | 8001-10000 कदम = 5% की छूट |10000 से अधिक कदम = 8% की छूट.
रिन्यूअल पर प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप का आनंद लें*. क्लेम स्टेटस चाहे जो भी हो, रिन्यूअल पर मिलने वाले प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप बेनिफिट के साथ अपने स्वास्थ्य पर नज़र रखें. ₹5 लाख के सम इंश्योर्ड के साथ हर लगातार दो पॉलिसी वर्षों के ब्लॉक के अंत में एक बार और ₹10 लाख या उससे अधिक के सम-इंश्योर्ड पर हर वर्ष के अंत में एक बार मुफ्त हेल्थ चेक-अप का लाभ उठाएं.

ऑप्टिमा रीस्टोर में इन सभी को शामिल नहीं किया जाता है:

  • किसी भी एक्सीडेंट से लगी चोट को छोड़कर कवरेज के पहले 30 दिनों के भीतर कोई भी ट्रीटमेंट.
  • पहले से मौजूद कोई भी बीमारी/स्थिति 3 वर्षों की प्रतीक्षा अवधि के बाद कवर की जाएगी.
  • मोतियाबिंद, हर्निया, हिस्टरेक्टॉमी, जॉइंट रिप्लेसमेंट आदि जैसी निर्धारित बीमारियों को 2 वर्षों तक कवर नहीं किया जाएगा.
  • ड्रग्स और शराब जैसे नशीले या मादक पदार्थों का दुरुपयोग.
  • गर्भावस्था, डेंटल ट्रीटमेंट, बाहरी सहायता और उपकरण.
  • युद्ध या युद्ध की किसी घटना के कारण या परमाणु, रासायनिक या जैविक हथियार और किसी भी तरह के रेडिएशन के कारण होने वाला हॉस्पिटलाइज़ेशन.
  • जन्मजात बाहरी बीमारियां, कॉस्मेटिक सर्जरी या वज़न नियंत्रण ट्रीटमेंट.

कृपया लाभों, नियम और शर्तों और शामिल नहीं की जाने वाली चीज़ों/स्थितियों को पूरी तरह से समझने के लिए पॉलिसी की नियमावली पढ़ें.

~13000
कैशलेस नेटवर्क
#1.55+ करोड़
संतुष्ट कस्टमर
1 क्लेम
सेटल किए गए/मिनट
97% क्लेम
सेटलमेंट रेशियो
मुफ्त वार्षिक
हेल्थ चेक-अप्स
24x7 क्लेम और
ग्राहक सहायता

हम क्लेम का भुगतान करते हैं: हम पिछले 16 वर्षों से, आयु और बजट आवश्यकताओं के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस प्लान प्रदान करके कस्टमर की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने से आपको अपने हेल्थ रिकॉर्ड को गोपनीय रखने में मदद मिलती है क्योंकि आपको अपने स्वास्थ्य से जुड़ी बातें किसी को व्यक्तिगत रूप से बताने की कोई आवश्यकता नहीं होती. साथ ही, आप सभी विवरण और मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी भर सकते हैं, जिसके चलते त्रुटियों की कोई संभावना नहीं होती.

  • न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ, 7 मिनट में अपनी पॉलिसी प्राप्त करें
  • कई सुरक्षित भुगतान माध्यमों से अपने प्रीमियम का भुगतान करें
  • इन-हाउस क्लेम सहायता और कस्टमर सपोर्ट, जो आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं
  • क्लेम संबंधी पूछताछ और क्लेम सेटल करने की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता