MOTOR INSURANCE
Premium starting at Just ₹2094*

प्रीमियम शुरू

मात्र ₹2094 में*
9000+ Cashless Network Garages ^

9000+ कैशलेस

गैरेज का नेटवर्क**
Overnight Car Repair Services ^

ओवरनाइट कार

रिपेयर सर्विसेज़
4.4 Customer Ratings ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मेक और मॉडल के लिए कार इंश्योरेंस / टोयोटा-ओल्ड / इनोवा क्रिस्टा
आपके कार इंश्योरेंस के लिए तुरंत कोटेशन

मैं एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस को 10pm से पहले मुझसे संपर्क करने के लिए अधिकृत करता/करती हूं. मैं समझता/समझती हूं कि यह सहमति मेरे NDNC रजिस्ट्रेशन को ओवरराइड करेगी.

Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस ऑनलाइन

Toyota Innova Crysta Car Insurance

इनोवा को 2005 में लॉन्च किया गया था, इसका मकसद मशहूर और पसंद की जाने वाली क्वालिस की जगह लेना था. भारतीय लोग इस कॉम्पैक्ट MPV को तुरंत पसंद करने लगे, जो हैचबैक या सेडान के अलावा और किसी कार के लिए दुर्लभ बात थी. यह भारतीय बाज़ार में पहली थ्री-रो वाली कार थी, और आश्चर्यजनक रूप से, इसे बहुत ज़्यादा सफलता मिली.

सेकेंड-जेन इनोवा क्रिस्टा 2016 में पेश की गई और इसमें ज़्यादा प्रीमियम इंटीरियर और अपमार्केट फीचर मौजूद थे. इनोवा क्रिस्टा को 2020 में और बढ़ावा मिला, जब इसमें ग्रिल और बंपर, एलॉय व्हील्स और अन्य सूक्ष्म आंतरिक सुधार शामिल करके दुबारा डिज़ाइन किया गया.

एचडीएफसी एर्गो द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस के प्रकार

इनोवा क्रिस्टा लोगों की बहुत ही पसंदीदा MPV है जो पूरे परिवार को शानदार राइड प्रदान करती है. और अगर आपके पास इनोवा है, तो मुमकिन है कि आपका परिवार बड़ा होगा, जिसकी सुरक्षा एक प्रमुख चिंता का विषय है. हालांकि इनोवा में ड्राइवर और यात्री एयरबैग दिए गए हैं, लेकिन फिर भी कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेना यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद ही ज़रूरी है कि आप और आपकी कार के पास हर दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरुद्ध एक सुरक्षा कवर हो. यहां आपके लिए उपलब्ध विकल्प दिए गए हैं:

इनोवा के लिए सिंगल-ईयर कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस वार्षिक रूप से रिन्यूएबल ओन डैमेज कवर और थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर के साथ आता है, जो आपको प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं की वजह से होने वाले एक्सीडेंटल नुकसान, चोरी और क्षति से फाइनेंशियल रूप से सुरक्षा प्रदान करता है. इसमें ₹15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी शामिल है ताकि दुर्घटना के मामले में आपके उपचार की लागत का भुगतान किया जा सके.

X
ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले कार प्रेमियों के लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

प्राकृतिक आपदा

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

और अधिक जानें

सड़क पर चलने वाली किसी भी कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस एक बेसिक किंतु अनिवार्य कार इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपकी कार से हुई दुर्घटना के कारण थर्ड पार्टी व्यक्ति को आई चोट या उनकी प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के मामले में उत्पन्न फाइनेंशियल लायबिलिटी को कवर करती है.

X
कभी-कभार कार का उपयोग करने वाले लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी का नुकसान

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट

यह कॉम्प्रिहेंसिव कवर का एक हिस्सा है, जिसे आप स्टैंडअलोन पॉलिसी के रूप में अलग से भी खरीद सकते हैं, खास तौर पर तब, जब आपके पास पहले से ही अपने वाहन के लिए थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस मौजूद हो. यह पॉलिसी दुर्घटना, या प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं के परिणामस्वरूप आपके वाहन को होने वाले नुकसान को कवर करती है. इसमें आपको एक थेफ्ट कवर भी मिलता है, जो चोरी के बाद वाहन नहीं मिल पाने की स्थिति में आपको इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) प्रदान करता है.

X
पहले ही एक मान्य थर्ड पार्टी कवर ले चुके लोगों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

आग

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

इस पॉलिसी को लेने का सबको सुझाव दिया गया है और यह ऐसी पॉलिसी है जिसे आपको नए वाहन खरीदते समय ज़रूर चुनना चाहिए. इसमें तीन वर्षीय थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर और वार्षिक रूप से रिन्यूएबल ओन डैमेज कम्पोनेंट मिलता है, जिसकी मदद से आप ज़्यादा समय के लिए कवर रह सकते हैं. इसमें पर्सनल एक्सीडेंट कवर, थेफ़्ट प्रोटेक्शन और ऐड-ऑन कवर के विकल्प भी आते हैं.

X
जिन लोगों ने नई कार खरीदी है, उनके लिए उपयुक्त, यह प्लान कवर करता है:

दुर्घटना

प्राकृतिक आपदा

पर्सनल एक्सीडेंट

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

ऐड-ऑन का विकल्प

चोरी

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

कॉम्प्रिहेंसिव इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस पॉलिसी की मदद से, दुर्घटना, या प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं जैसे भूकंप, आग, तूफान, दंगे और तोड़-फोड़ में आपके वाहन को हर नुकसान के लिए कवर किया जाएगा. हॉस्पिटलाइज़ेशन होने पर आपको इलाज खर्च के साथ-साथ अन्य खर्चों के लिए भी कवर किया जाएगा. इसके अलावा, पीड़ित थर्ड-पार्टी व्यक्ति के प्रति आपके फाइनेंशियल दायित्वों को भी पूरा किया जाएगा, मतलब आपको हमेशा ऑल-राउंड प्रोटेक्शन दिया जाएगा.

Covered in Car insurance policy - Accident coverage

दुर्घटना के लिए कवरेज

एक्सीडेंट अक्सर अचानक ही होते हैं, और कभी-कभी इन्हें टालना मुमकिन नहीं होता है. लेकिन, आपके वाहन की मरम्मत में जो खर्च आएगा उसे ओन डैमेज कवर की मदद से कम किया जा सकता है.

Covered in Car insurance policy -Natural or manmade calamities

प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाएं

आपदाएँ बिना चेतावनी दिए आती हैं. भूकंप, बाढ़, तूफान, आग, तोड़-फोड़, दंगे आदि की वजह से होने वाले नुकसान से अपनी कार को फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखें.

Covered in Car insurance policy - theft

चोरी

इंश्योरेंस के बिना, आपकी इनोवा की चोरी होने पर आपको कार बहुत ज़्यादा फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है. लेकिन, इंश्योरेंस के साथ, आपको वाहन की IDV मिलेगी, और अगर आपने रिटर्न टू इनवॉइस कवर लिया हुआ है, तो आपको कार की पूरी ऑन-रोड वैल्यू दी जाएगी.

Covered in Car insurance policy - Personal accident

पर्सनल एक्सीडेंट

दुर्घटना के मामले में उपचार की लागत को कम करने के उद्देश्य से, सभी कार मालिकों के लिए कम से कम ₹15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर अनिवार्य है.

Covered in Car insurance policy - Third party liability

थर्ड-पार्टी लायबिलिटी

अगर आपकी वजह से किसी थर्ड-पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी को चोट या नुकसान पहुँचता है, तो इसकी मदद से आप अपनी फाइनेंशियल लायबिलिटी को पूरा कर सकते हैं.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करें?

कार अब स्मार्ट होती जा रहीं हैं और इसलिए इंश्योरेंस कंपनियां भी बेहतर हो रही हैं. इंश्योरर के ऑफिस की लाइन में खड़े रहने के दिन अब नहीं रहे. अब आप कुछ ही मिनटों में अपने घर पर बैठकर अपनी टोयोटा इनोवा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. कैसे? तरीका यहाँ समझाया गया है:

  • Step #1
    चरण #1
    एचडीएफसी एर्गो वेबसाइट पर लॉग-इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, और रिन्यू विकल्प चुनें
  • Step #2
    चरण #2
    रजिस्ट्रेशन, लोकेशन, पिछली पॉलिसी का विवरण, NCB आदि सहित अपनी कार का विवरण दर्ज करें.
  • Step #3
    चरण #3
    कोटेशन प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल ID और फोन नंबर प्रदान करें
  • Step #4
    चरण #4
    ऑनलाइन भुगतान करें, और बस! आप सुरक्षित हैं.

एचडीएफसी एर्गो से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार इंश्योरेंस क्यों खरीदें?

इंश्योरर को चुनते वक़्त, आपको इसके क्लेम सेटलमेंट रेशियो और प्रोसेस, कस्टमर बेस और अपने क्षेत्र में इसकी मौजूदगी को चेक करनी चाहिए. ऐसे करने के बाद ही आपको बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो सकेगा. यहाँ बताया गया है कि आपको एचडीएफसी एर्गो क्यों चुनना चाहिए:

Cashless facility

कैशलेस सुविधा

हमारे कैशलेस गैरेज के साथ अपने ज़रा भी पैसे खर्च किए बिना अपनी कार की मरम्मत करवाएँ. देश भर में मौजूद 8700 से अधिक कैशलेस गैरेज की मदद से, आप हमेशा कवर का लाभ उठा सकेंगे.

Easy claims

आसान क्लेम प्रोसेस

कार इंश्योरेंस क्लेम को फाइल किए जाने वाले दिन ही, हम लगभग 80% से ज़्यादा क्लेम प्रोसेस कर देते हैं. इससे आपको यह आश्वासन मिलता है कि आपकी कार खराब होने पर और इसकी मरम्मत होने के बीच आपका कम से कम समय लिया जाएगा.

Overnight repair service

ओवरनाइट रिपेयर सर्विस

हमारी यूनीक ओवरनाइट रिपेयर सर्विस की मदद से यह सुनिश्चित होता है कि दुर्घटना होने पर जब मामूली मरम्मत की ज़रूरत होती है, तो इसे जब आप रात को सो रहे होते हैं हम तभी मरम्मत का काम पूरा कर देते हैं. इसीलिए अगली सुबह जब आप उठते हैं तो कार आपके लिए तैयार होती है.

24x7 assistance

24x7 सहायता

हमारी 24x7 असिस्टेंस सर्विस आपकी ब्रेकडाउन, टो आदि में मदद करने के लिए हमेशा मौजूद हैं, इसीलिए आप कभी कहीं नहीं फंसेंगे.

9000+ cashless Garagesˇ Across India

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


इनोवा मज़बूती से बनाई गई कार है और बीते समय में इसने अपनी विश्वसनीयता साबित कर दी है. लेकिन, फिर भी दुर्घटनाओं और अन्य प्राकृतिक या मानव निर्मित कारणों की वजह से नुकसान होना हमेशा मुमकिन होता है, और इससे निपटने के लिए आपको कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस लेने का सुझाव दिया जाता है. अपनी मेंटेनेंस में होने वाले खर्च को कम करने के लिए कंज्यूमेबल्स कवर का लाभ उठाएँ.
आप अपनी इनोवा में प्रमाणित की हुई एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल कर सकते हैं और प्रीमियम को कम करने के लिए आपके जोड़े हुए NCB को इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, अपने कार से जुड़े खर्च को कम करने के लिए अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें. साथ ही, आप अपने प्रीमियम को कम करने के लिए अपने डिडक्टिबल्स बढ़ा सकते हैं.
इनोवा में पर्याप्त ग्राउंड क्लियरेंस दी जाती है, लेकिन फिर भी यही सलाह दी जाती है कि अपनी कार को ऐसी जगह पार्क करें जहाँ बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना ना हो. पानी रोकने के लिए भी आप एक आउटलेट बना सकते हैं. साथ ही, आप अपनी इनोवा के सबसे ज़रूरी और आसानी से खराब होने वाले कम्पोनेंट की सुरक्षा के लिए इंजन प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर का लाभ उठा सकते हैं.
इनोवा बहुत अच्छी चलती है और हाईवे पर आप इसमें आराम से ड्राइव कर सकते हैं. जब इसकी सभी सीट भरीं हों, तब भी इसको ड्राइव करने का अनुभव एक बड़ी कार जैसा नहीं होगा. हैंडलिंग को बेहतरीन बनाया गया है, और इसमें लगभग ना के बराबर बॉडी रोल होता है, और अपेक्षाकृत हाई स्पीड पर भी इसमें अंतर नहीं आएगा. लेकिन अगर आपका अक्सर बाहर जाना होता रहता है, तो आपको 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है, ताकि आप कहीं और कभी भी किसी पंक्चर, ब्रेकडाउन आदि की वजह से ना फंसें.