10,000 + कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ, क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाता है !

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना

विभिन्न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना क्यों करें?

अब जब आप खरीदने जा रहे हैं एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान , आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने वाला प्लान चुनना महत्वपूर्ण है. आपके और आपके परिवार के लिए कौनसी पॉलिसी सबसे उपयुक्त है, यह पता लगाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना करना आवश्यक है. यह एक अच्छी आदत है और आपको इससे सभी पॉलिसी के लाभ, कवरेज और एक्सक्लूजन के बारे में जानकारी मिल जाती है. क्या आप अभी भी यह सोच रहे हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने से सही निर्णय लेने में किस प्रकार से मदद मिलती है? तो, आइए तुलना की महत्व को समझते हैं और देखते हैं कि यह हमारे इन्वेस्टमेंट को कैसे प्रभावित करती है?

क्रमांककवर सिल्वर स्मार्टगोल्ड स्मार्टप्लेटिनम स्मार्ट
 मूल सम इंश्योर्ड ₹ में 3 लाख / 4 लाख / 5 लाख 7.5 लाख / 10 लाख / 15 लाख 20 लाख / 25 लाख / 50 लाख / 75 लाख
सेक्शन A - हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर
1चिकित्सा संबंधी खर्च
कमरे का किराया
ICU
कवर किया जाता है
वास्तविक
वास्तविक
कवर किया जाता है
वास्तविक
वास्तविक
कवर किया जाता है
वास्तविक
वास्तविक
1 Bमेंटल हेल्थ केयरकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
2होम हेल्थकेयरकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
3घर पर हॉस्पिटलाइज़ेशनकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
4प्री-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर60 दिन60 दिन60 दिन
5पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर180 दिन180 दिन180 दिन
6डे-केयर प्रोसीज़रकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
7रोड एम्बुलेंसSI 3 से 5 लाख - ₹ 2000SI 7.5 से 50 L - 3,500SI 7.5 से 50 L - 3,500, > 50 L – 15,000
8ऑर्गन डोनर के खर्चकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
9वैकल्पिक उपचारकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
10एयर एम्बुलेंस कवरकवर नहीं किया जाता है₹ 2 लाख तक₹ 5 लाख तक
11रिकवरी लाभ₹ 5,000₹ 15,000₹ 25,000
12सम इंश्योर्ड रीबाउंडकवर किया जाता हैकवर किया जाता हैकवर किया जाता है
सेक्शन B - रिन्यूअल लाभ
1संचयी बोनसप्रत्येक क्लेम रहित वर्ष के लिए 10%, अधिकतम 100%प्रत्येक क्लेम रहित वर्ष के लिए 10%, अधिकतम 100%प्रत्येक क्लेम रहित वर्ष के लिए 25%, अधिकतम 200%
2प्रीवेंटिव हेल्थ चेक-अप बूस्टरक्लेम के बावजूद हर एक रिन्यूअल किया जाता हैक्लेम के बावजूद हर एक रिन्यूअल किया जाता हैक्लेम के बावजूद हर एक रिन्यूअल किया जाता है
3माय:हेल्थ ऐक्टिवलागू हैलागू हैलागू है

 

 

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.5 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
24 x 7 हर प्रकार की सहायता

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
पेपरलेस प्रोसेस!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जी हां, बिल्कुल. आप विभिन्न हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की ऑनलाइन तुलना कर सकते हैं.एचडीएफसी एर्गो में हमारे पास कुछ हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हैं, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन्हें देख सकते हैं और उपयुक्त प्लान का चयन कर सकते हैं. अपनी मेडिकल आवश्यकताओं के आधार पर आप सही बेस प्लान, टॉप-अप इंश्योरेंस और क्रिटिकल इलनेस कवर जैसा लाभ प्लान चुन सकते हैं. अभी जानने के लिए यहां क्लिक करें.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की तुलना करते समय ध्यान में रखे जाने वाले कारकों में सम इंश्योर्ड, कवरेज, लाभ, पात्रता, क्युम्युलेटिव बोनस और सब लिमिट शामिल हैं.
अगर आपको सिर्फ अपने आप को कवर करना है तो आप इंडिविजुअल प्लान चुन सकते हैं, हालांकि पूरे परिवार को कवर करने के लिए फैमिली फ्लोटर प्लान बेहतर रहता है. अगर आपके माता-पिता वरिष्ठ नागरिक हैं, तो इंडिविजुअल सम इंश्योर्ड वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान चुनें.
नो क्लेम बोनस या क्यूमुलेटिव बोनस प्रत्येक क्लेम मुक्त वर्ष के लिए इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला रिवॉर्ड है. इसलिए, अगर आप अपने हेल्थ इंश्योरर को कोई क्लेम नहीं करते हैं, तो आपका सम इंश्योर्ड क्लेम मुक्त वर्षों के लिए 200% तक बढ़ाया जा सकता है.

को-पेमेंट एक ऐसा फीचर होता है जिसके तहत इंश्योर्ड व्यक्ति कुल क्लेम राशि में से एक निश्चित राशि का भुगतान करता है और बाकी की राशि इंश्योरर द्वारा दी जाती है. मूल रूप से, यदि आपका क्लेम ₹1 लाख का है और 20% का को-पेमेंट % निर्धारित किया गया है तो आपको मेडिकल उपचार के खर्चों के लिए ₹20,000 का भुगतान करना होगा और बाकी की राशि इंश्योरर द्वारा दी जाएगी.
आप अपनी सही उम्र, अगर कोई पहले से मौजूद बीमारी है तो उसकी जानकारी, आपना नाम, अन्य इंश्योर्ड किए जाने वाले सदस्य और उनकी उम्र दर्ज करके आसानी से अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेशन कर सकते हैं. प्रीमियम कैलकुलेशन करने के लिए यहां क्लिक करें.
टॉप-अप प्लान का अर्थ है कि किफायती प्रीमियम पर सम इंश्योर्ड को बढ़ाकर और बड़ा कवर प्रदान कर आपकी मौजूदा या बेस पॉलिसी को उन्नत बनाना.
एक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जो अधिकतम कवरेज प्रदान करता है और उच्च सम इंश्योर्ड देता है, सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान माना जाता है.
वर्तमान में,एचडीएफसी एर्गो सिर्फ हमारे देश की सीमाओं के भीतर लागू होने वाले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ऑफर करता है. हालांकि, हम जल्द ही ग्लोबल हेल्थ सुरक्षा प्लान लेकर आ रहे हैं जिसके तहत विदेशों में होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्च को भी कवर किया जाएगा.
x