Call Icon
सहायता चाहिए? हमारे एक्सपर्ट से 022-62426242 पर बात करें
Happy Customer
#3.2 करोड़+

संतुष्ट कस्टमर

Cashless network
16,000+

कैशलेस नेटवर्क

3 Claims settled every minute
3 क्लेम सेटल किए गए

हर मिनट*

पोर्टेबिलिटी क्या है?

Portability cover

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के जरिए आप नो क्लेम बोनस और प्रतीक्षा अवधि क्रेडिट जैसे प्रमुख लाभ खोए बिना, अपनी मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को एचडीएफसी एर्गो में स्विच कर सकते हैं. IRDAI द्वारा विनियमित, यह कवरेज की पूरी निरंतरता के साथ एक आसान ट्रांजिशन सुनिश्चित करता है. अपनी पॉलिसी पोर्ट करने के लिए, बस अपनी पॉलिसी रिन्यूअल की तिथि के 45 दिनों के भीतर अनुरोध जमा करें.

एचडीएफसी एर्गो व्यापक हॉस्पिटल नेटवर्क और तेज़ क्लेम प्रोसेसिंग के साथ कई प्रकार के प्लान प्रदान करता है. पोर्टेबिलिटी आपको प्रतीक्षा अवधि शुरू किए बिना बेहतर कवरेज में अपग्रेड करने में भी मदद करती है, यह अपनी बढ़ती हुई स्वास्थ्य ज़रूरतों के अनुसार प्लान चुनते समय अपने अर्जित लाभों को बनाए रखने का एक स्मार्ट तरीका है.

आपको अपना मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस एचडीएफसी एर्गो में क्यों पोर्ट करना चाहिए?

एचडीएफसी एर्गो आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए एक सही इंश्योरेंस कंपनी हो सकती है. इसके कुछ कारण हैं –

Trust of More than 3.8 Crore Customers

3.2 करोड़ से अधिक कस्टमर्स का विश्वास

एचडीएफसी एर्गो के प्रोडक्ट और सेवाओं पर 3.2 करोड़ से अधिक कस्टमर्स विश्वास करते हैं.

Sum A Wider Network of Hospitals

16,000 कैशलेस हॉस्पिटल नेटवर्क

एचडीएफसी एर्गो का पूरे भारत में 16,000 से अधिक हॉस्पिटल्स के साथ टाई-अप है. इससे आपको कैशलेस हॉस्पिटल आसानी से खोजने में मदद मिलती है और आपके क्लेम कैशलेस तरीके से सेटल हो जाते हैं.

 No Room Rent Capping

रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं

क्या आपको यह चिंता सता रही है कि अपने इंश्योरेंस प्लान के तहत आपको मनचाहा हॉस्पिटल रूम नहीं मिल सकता? माय:हेल्थ सुरक्षा के साथ आप चिंतामुक्त रह सकते हैं.

Wide Range of Plans

प्लान की विस्तृत रेंज

एचडीएफसी एर्गो के पास हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की एक विस्तृत रेंज है. कोविड कवर से लेकर कॉम्प्रिहेंसिव इंडेम्निटी और फिक्स्ड बेनिफिट प्लान तक, एचडीएफसी एर्गो के साथ आप एक ही जगह पर अपने लिए उपयुक्त सभी प्लान पा सकते हैं.

 Online Process

ऑनलाइन प्रोसेस

एचडीएफसी एर्गो डिजिटल रूप से सक्षम सेवाएं प्रदान करता है ताकि आप अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन खरीद सकें, रिन्यू कर सकें और उस पर क्लेम भी ऑनलाइन तरीके से कर सकें. डिजिटल सेवाएं सुविधाजनक और आसान होती हैं.

Sum Insured Rebound

सम इंश्योर्ड रीबाउंड

बीमारियों के इलाज के समय सम इंश्योर्ड कम पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं? सम इंश्योर्ड रीबाउंड के साथ, अगर आपका मौजूदा सम इंश्योर्ड खत्म हो जाता है, तो भी आपको अपने बेस सम इंश्योर्ड के बराबर अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्राप्त होता है.

buy a health insurance plan
#SwitchToBetter- एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के साथ

45 दिनों या पॉलिसी रिन्यूअल की तिथि के भीतर अपना पोर्टेबिलिटी अनुरोध जमा करें और एचडीएफसी एर्गो के साथ कवरेज की निरंतरता का लाभ उठाएं

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को पोर्ट करना समझदारी क्यों है?

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान का विकल्प चुनना निम्नलिखित कारणों से लाभदायक है –

1

आप बेहतर कवरेज प्राप्त कर सकते हैं

अगर आपको व्यापक कवरेज प्रदान करने वाला बेहतर हेल्थ प्लान मिल जाता है, तो उसमें पोर्ट करने से आप बेहतर कवरेज का लाभ उठा सकते हैं. आप प्लान बदलने में सक्षम होंगे और आपको बेहतर प्लान के साथ फाइनेंशियल सुरक्षा प्राप्त होगी.

2

आपको पॉलिसी को निरंतर बनाए रखने के लाभ मिलते हैं

पोर्टेबिलिटी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको प्लान में निरंतरता के लाभ मिलते हैं. आपका कवरेज जारी रहता है, और प्रतीक्षा अवधि भी कम हो जाती है.

3

आपको बेहतर प्रीमियम मिलता है

पोर्टेबिलिटी आपको अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने में मदद कर सकती है. विभिन्न प्लान की प्रीमियम दरें अलग-अलग होती हैं, और जब आप तुलना करके किफायती कीमत में बेहतर कवरेज वाला प्लान ढूंढ लेते हैं, तो आप उस प्लान में पोर्ट कर सकते हैं और प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.

4

आपको बेहतर सेवाएं मिलती हैं

जब आप किसी ऐसी इंश्योरेंस कंपनी में पोर्ट करते हैं, जो बेहतरीन कस्टमर सेवा प्रदान करती है, तो आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद बेहतर सेवाएं और क्लेम से संबंधित बेहतर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

5

आप अपना नो-क्लेम बोनस बनाए रख सकते हैं

जब आप पोर्ट करते हैं, तो आपका नो क्लेम बोनस बना रहता है. यह बोनस आपकी नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में ट्रांसफर हो जाता है, ताकि आप नए प्लान में भी लाभों का आनंद ले सकें.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी पॉलिसी कैसे पोर्ट करें?

एचडीएफसी एर्गो में अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पोर्ट करना बहुत आसान है. अपनी मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल की तिथि से कम से कम 45 दिन पहले हमें पोर्ट करने के अपने निर्णय के बारे में बताएं. हमें सूचित करें, और हम आपकी मदद करेंगे! हम आपको एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट करने के प्रोसेस की जानकारी देंगे और संभावनाओं की एक नई दुनिया को अनलॉक करने में आपकी मदद करेंगे.

Intimate
1

जल्दी अप्लाई करें

रिन्यूअल से कम से कम 45 दिन पहले अपना पोर्टिंग अनुरोध सबमिट करें.

Check Claims & Medical History
2

हम आपको कॉल करेंगे

हमारे विशेषज्ञ आपसे संपर्क करेंगे, आपके विकल्पों के बारे में समझाएंगे और पोर्टिंग प्रोसेस के माध्यम से आपको गाइड करेंगे.

Undergo Health Check-up
3

अपने विवरण शेयर करें

वर्तमान पॉलिसी की कॉपी, सदस्य का विवरण और क्लेम हिस्ट्री जैसे विवरण प्रदान करें. हम आपसे हेल्थ चेक-अप करने के लिए कह सकते हैं.

Policy Issuance
4

पॉलिसी जारी करना

आपका पोर्टेबिलिटी अनुरोध अप्रूव हो जाने के बाद, हम आपकी पॉलिसी को आसानी से पोर्ट करेंगे और आप एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवरेज का आनंद लेंगे.

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या-क्या पोर्ट किया जा सकता है

The Sum Insured

सम इंश्योर्ड

आप अपने मौजूदा सम इंश्योर्ड को एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, जब आप एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में पोर्ट करते हैं, तो आप उच्च सम इंश्योर्ड भी चुन सकते हैं.

The No Claim Bonus

नो क्लेम बोनस

पिछली पॉलिसी में आपके द्वारा अर्जित नो-क्लेम बोनस को भी आपके एचडीएफसी एर्गो हेल्थ प्लान में पोर्ट किया जा सकता है. इसकी मदद से आप पिछली पॉलिसी में क्लेम न करने के अपने लाभ को बनाए रख सकते हैं.

The Reduction in Waiting Period

प्रतीक्षा अवधि में कमी

एचडीएफसी एर्गो में पोर्ट करने पर प्रतीक्षा अवधि भी कम हो जाती है. पिछली पॉलिसी के दौरान बीत चुकी प्रतीक्षा अवधि को हम घटा देते हैं ताकि आपको प्रतीक्षा अवधि शुरू से न पूरी करनी पड़े.

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

आमतौर पर, पोर्टेबिलिटी के लिए कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि यह प्रोसेस ऑनलाइन हो गया है. हालांकि, आपको पॉलिसी पोर्ट करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ सकते हैं –

What are the Documents Required
  • मौजूदा पॉलिसी डॉक्यूमेंट
  • पहचान प्रमाण
  • एड्रेस प्रूफ
  • इंश्योर्ड सदस्यों की आयु का प्रमाण
  • विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित पोर्टेबिलिटी फॉर्म
  • मेडिकल डॉक्यूमेंट (अगर आवश्यक हो)
  • क्लेम हिस्ट्री

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी को कब अस्वीकार किया जा सकता है?

आमतौर पर, एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के अनुरोध को अस्वीकार नहीं करता है. आप अपने पुराने प्लान को एक नई और कॉम्प्रिहेंसिव एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी में आसानी से पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, कुछ स्थितियों में, हम आपके पोर्टिंग अनुरोध को अस्वीकार कर सकते हैं. इन स्थितियों में निम्नलिखित शामिल हैं –

एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस की कवरेज संबंधी विशेषताएं

एचडीएफसी एर्गो हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत कवरेज आपके द्वारा खरीदी गई पॉलिसी के प्रकार पर निर्भर करता है. आमतौर पर, आपको निम्नलिखित के लिए कवरेज मिलता है –

1

इनपेशेंट हॉस्पिटलाइज़ेशन

अगर आपको 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया जाता है, तो आपके हॉस्पिटल बिल कवर किए जाते हैं. इन बिलों में रूम रेंट, नर्स, सर्जन, डॉक्टर आदि के बिल शामिल हैं.

2

हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च

हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद किए जाने वाले मेडिकल खर्च इस प्लान के तहत कवर किए जाते हैं. यह कवरेज पॉलिसी में निर्धारित दिनों तक प्रदान किया जाता है.

3

एम्बुलेंस शुल्क

अगर आप हॉस्पिटल जाने के लिए एम्बुलेंस का उपयोग करते हैं, तो एम्बुलेंस पर आने वाले खर्च भी एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कवर किए जाते हैं.

4

डे केयर ट्रीटमेंट

डे-केयर ट्रीटमेंट वे ट्रीटमेंट हैं जिनके लिए आपको 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे ट्रीटमेंट कुछ घंटों के अंदर पूरे हो जाते हैं. एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ प्लान सभी डे-केयर ट्रीटमेंट को कवर करते हैं.

5

प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप

एचडीएफसी एर्गो के प्लान के तहत मुफ्त प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप की सुविधा मिलती है ताकि आप नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य पर नज़र रख सकें और उसे ट्रैक करते रहें.

6

होम हेल्थकेयर

अगर आप घर पर हॉस्पिटल जैसा ट्रीटमेंट लेते हैं, तो ऐसे ट्रीटमेंट की लागत भी पॉलिसी के अंतर्गत कवर की जाती है.

7

ऑर्गन डोनर के खर्च

डोनर से अंग निकालने की लागत भी एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कवर की जाएगी.

8

आयुष कवर

एचडीएफसी एर्गो प्लान के तहत वैकल्पिक ट्रीटमेंट भी कवर किए जाते हैं. आप आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के माध्यम से भी ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं.

9

आजीवन रिन्यूअल

एचडीएफसी एर्गो के हेल्थ प्लान आजीवन रिन्यूअल की अनुमति देते हैं ताकि आप जीवन भर निर्बाध रूप से कवरेज का लाभ उठा सकें.

लेटेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी ब्लॉग पढ़ें

Medical Insurance Portability

मेडिकल इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी

अधिक पढ़ें
16 सितंबर, 2022 को प्रकाशित
Healthcare Insurance Premiums in India are Rising - Here’s Why

भारत में हेल्थकेयर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ रहे हैं - जानें क्यों

अधिक पढ़ें
20 जुलाई, 2022 को प्रकाशित
Which is Better in 2022 for Health Insurance – Buying or Porting?

2022 में हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में क्या बेहतर है - खरीदना या पोर्ट करना?

अधिक पढ़ें
08 जुलाई, 2022 को प्रकाशित
How Employees Can Port from Employer’s Group Health Insurance to Individual Health Cover

कर्मचारी नियोक्ता के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस से व्यक्तिगत हेल्थ कवर में कैसे पोर्ट कर सकते हैं

अधिक पढ़ें
08 सितंबर, 2021 को प्रकाशित

हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हां, आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को किसी अन्य कंपनी में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसे पोर्ट करना कहा जाता है और आपको अपने मौजूदा हेल्थ प्लान को अपनी पसंद की किसी दूसरी कंपनी के द्वारा प्रदान किए जाने वाले नए प्लान में ट्रांसफर करना होगा.

हेल्थ प्लान को पोर्ट करने का कोई सही समय नहीं होता है. जब भी आपको कम प्रीमियम में बेहतर कवरेज देने वाली पॉलिसी मिल जाए, आप उसमें अपने प्लान को पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, याद रखें कि पोर्ट करने की अनुमति केवल मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल के समय ही दी जाती है.

नहीं, आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करने के लिए किसी अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा. लेकिन, नई पॉलिसी का प्रीमियम बदल सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि नई इंश्योरेंस कंपनी कितना प्रीमियम लेती है.

हां, आप अपने ग्रुप हेल्थ प्लान को इंडिविजुअल पॉलिसी में पोर्ट कर सकते हैं. इसकी अनुमति तब दी जाती है, जब आप ग्रुप से बाहर निकल जाते हैं और कवरेज को जारी रखना चाहते हैं.

इसका कोई निश्चित समय नहीं है. यह इंश्योरेंस कंपनियों और उनके द्वारा पोर्टिंग प्रोसेस में लिए जाने वाले समय पर निर्भर करता है. पोर्ट करने का अनुरोध सबमिट करने के बाद आमतौर पर पोर्टिंग में एक हफ्ते या 10 दिनों का समय लगता है.

कुछ इंश्योरेंस कंपनियां ऑनलाइन तरीके से पोर्ट करने की अनुमति देती हैं. इस प्रकार, आप ऑनलाइन पोर्ट कर सकते हैं. हालांकि, पोर्टिंग प्रोसेस पूरा होने से पहले, इंश्योरेंस कंपनी आपसे अपने कुछ डॉक्यूमेंट फिजिकल तरीके से सबमिट करने को कह सकती है.

आप अपने मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करते समय पोर्टेबिलिटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नहीं, पोर्ट करने से आपकी प्रतीक्षा अवधि प्रभावित नहीं होगी. अगर आप नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं, तो भी यह अवधि एक वर्ष कम हो जाएगी. हालांकि, पोर्ट करते समय सम इंश्योर्ड बढ़ाने का विकल्प चुनने पर, सम इंश्योर्ड की बढ़ी हुई राशि पर प्रतीक्षा अवधि शुरू से लागू होगी.

जब आप पॉलिसी पोर्ट करते हैं, तो आपको कोई नुकसान नहीं होता. जब आप अपनी मौजूदा पॉलिसी की तुलना में बेहतर पॉलिसी का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपने रिन्यूअल लाभ को बनाए रख सकते हैं और बेहतर कवरेज, कम प्रीमियम और बेहतर सर्विस जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

आमतौर पर, पोर्ट करना एक आसान और परेशानी मुक्त प्रोसेस होता है. लेकिन, आपकी आयु, चुने गए कवरेज, और आपकी मौजूदा मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर, इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी पोर्ट करने की अनुमति देने से पहले आपको एक हेल्थ चेकअप करवाने को कह सकती है. इसके अलावा, कुछ मामलों में, इंश्योरेंस कंपनी पोर्टिंग के अनुरोध को अस्वीकार भी कर सकती है.

हां, चुनी गई इंश्योरेंस कंपनी द्वारा पोर्टिंग के अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है. इस अस्वीकृति के कारणों में निम्नलिखित में से कोई भी शामिल हो सकता है –

● एक खराब मेडिकल हिस्ट्री

● कंपनी को प्रदान की गई अपर्याप्त जानकारी

● पिछली पॉलिसी में कई क्लेम

● पोर्टिंग का अनुरोध रिन्यूअल की तिथि के बाद करना

● आपके मौजूदा पॉलिसी डॉक्यूमेंट की अनुपलब्धता

● आपकी आयु का नई पॉलिसी में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक होना

● पोर्टिंग की औपचारिकताओं का ठीक से पूरा नहीं होना.

नहीं, पोर्टिंग की अनुमति केवल मौजूदा पॉलिसी के रिन्यूअल के समय दी जाती है. आपको रिन्यूअल से कम से कम 45 दिन पहले यह प्रोसेस शुरू करना होगा.

नहीं, पोर्टिंग की अनुमति केवल तभी दी जाती है, जब आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल का समय करीब हो.

अगर पोर्ट करने का आपका अनुरोध अस्वीकार हो जाता है, तो आपको अपनी मौजूदा इंश्योरेंस कंपनी के साथ बने रहना होगा. निम्नलिखित में से किसी भी कारण से आपके अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है –

● आप इंश्योरेंस कंपनी को पर्याप्त जानकारी नहीं देते हैं

● आप रिन्यूअल की तिथि के बाद पोर्ट करने का अनुरोध करते हैं

● आपकी मेडिकल हिस्ट्री अनुकूल नहीं है, और इंश्योरर आपके स्वास्थ्य जोखिम को अधिक मानता है

● आप पोर्टिंग की औपचारिकताएं पूरी नहीं करते हैं

● आप आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रदान नहीं करते हैं

● आपने अपनी पिछली पॉलिसी में कई क्लेम किए हैं.

हां, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट करते समय पॉलिसीधारक की आयु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आपकी आयु हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अनुमति प्राप्त आयु सीमा के भीतर होनी चाहिए. अगर आपकी आयु इस सीमा से ज़्यादा है, तो पोर्ट करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाएगा.

हां, आप दो अलग-अलग हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाताओं से हेल्थ प्लान खरीद सकते हैं. हालांकि, नए प्लान में, आपको पहले से मौजूद बीमारियों, निर्दिष्ट बीमारियों और मैटरनिटी (अगर शामिल हो) के लिए एक नई प्रतीक्षा अवधि पूरी करनी होगी. इसलिए, नई पॉलिसी खरीदने का विकल्प चुनने से पहले कवरेज से जुड़ी सीमाओं का ध्यान रखें.

इनमें से किसी भी कारण से लोग अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को पोर्ट कर सकते हैं –

व्यापक कवरेज प्राप्त करने के लिए

अपने प्रीमियम को कम करने के लिए

किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी से बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए

कम प्रतिबंधों वाला कवरेज प्राप्त करने के लिए

बेहतर और तेज़ क्लेम प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिए.

हां, आप अपने मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाता के किसी अन्य प्लान में स्विच कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप नया प्लान खरीदते हैं, तो प्रतीक्षा अवधि शुरू से लागू होगी. इसके अलावा, आप अपना नो-क्लेम बोनस भी खो देंगे. इसलिए, आप नए सिरे से प्रतीक्षा अवधि शुरू होने की समस्या से बचने और नो क्लेम बोनस को बनाए रखने के लिए उसी इंश्योरर के किसी अन्य प्लान में पोर्ट कर सकते हैं.

आपका संचयी बोनस आपके नए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में ट्रांसफर हो जाएगा. साथ ही, पिछली पॉलिसी में प्रतीक्षा अवधि की बीती हुई अवधि नए सिरे से लागू नहीं होगी. आपकी पिछली पॉलिसी में जितनी प्रतीक्षा अवधि बीत चुकी है, उसे नई पॉलिसी की प्रतीक्षा अवधि से घटा दिया जाएगा.

नहीं, पोर्टेबिलिटी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है. पोर्ट करना निःशुल्क है.

अवॉर्ड और सम्मान

Image

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

आईसीएआई अवार्ड्स 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

आईसीएआई अवार्ड्स 2014-15

Image

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-स्तर सेवा अवॉर्ड 2015

Image

iAAA रेटिंग

Image

ISO प्रमाणन

Image

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

Scroll Right
Scroll Left
सभी अवॉर्ड देखें