होम / मोटर इंश्योरेंस / कार इंश्योरेंस / मेक और मॉडल के लिए कार इंश्योरेंस

प्रसिद्ध ब्रांड और मॉडल्स के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी

कार खरीदना वास्तव में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है; यह जीवन में न केवल एक प्रमुख उपलब्धि है बल्कि इस फ़ैसले से आपकी जीवनशैली भी अपग्रेड होती है. यह आपको सार्वजनिक परिवहन की सभी दिक्कतों से दूर करता है. आपको ट्रेन की लेट-लतीफी और बसों की भीड़ से जूझना नहीं पड़ता. जिस तरह से एक कार आपके लिए बहुत सारी खुशियां लाती है, उसी तरह इसके साथ कई जोखिम भी आ जाते हैं. थर्ड पार्टी व्यक्ति या प्रॉपर्टी से संबंधित जोखिमों को इंश्योर करने के लिए, मोटर वाहन अधिनियम के तहत अनिवार्य है एक मान्य कार इंश्योरेंस पॉलिसी . मान्य इंश्योरेंस के बिना ड्राइविंग करने से आपको पेनाल्टी और फाइनेंशियल नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. एचडीएफसी एर्गो में हम मल्टी-ईयर थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी प्रदान करते हैं, जो थर्ड पार्टी व्यक्ति या वाहन से जुड़े जोखिम के लिए 2 या 3 वर्ष तक कवरेज प्रदान करती है. एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस के बढ़ते महत्व को समझता है और थर्ड पार्टी से संबंधित जोखिम के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं या आतंकवाद के कारण आपके वाहन को होने वाले संभावित नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करता है. इसके लिए हमने कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी को डिज़ाइन किया है.

कार इंश्योरेंस रिन्यूअल

हम अक्सर कार इंश्योरेंस खरीदते हैं; लेकिन इसे समय पर रिन्यू करने से चूक जाते हैं, इसका कारण अक्सर हमारा व्यस्त लाइफस्टाइल और हेक्टिक शिड्यूल होता है. इसलिए इससे बचने के लिए आपको अपनी अगली रिन्यूअल तिथि के लिए रिमाइंडर सेट करना चाहिए ताकि आप समय पर अगले रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान कर सकें. अगर आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है, तो आप कानूनी समस्या के झंझट में पड़ सकते हैं या आपको दुर्घटना में अपने वाहन को हुए नुकसान के लिए खुद ही फाइनेंशियल भरपाई करनी पड़ सकती है. रिन्यूअल करके आप न केवल खुद को इंश्योर्ड रख सकते हैं बल्कि नो क्लेम बोनस जैसे लाभों को जारी भी रख सकते हैं.

प्रसिद्ध कार ब्रांड और मॉडल्स की लिस्ट


काइनेटिक महिंद्रा सुजुकी रॉयल एनफील्ड
टोयोटा टोयोटा इनोवा टाटा हुंडई
होंडा मारुति सुज़ुकी ऑल्टो मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट निसान
फोर्ड फॉक्सवैगन स्कोडा डैटसन
महिंद्रा XUV 500 हीरो HF डीलक्स हीरो स्प्लेंडर हुंडई
हुंडई ग्रैंड हुंडई वर्ना हुंडई इलीट होंडा CB शाइन
होंडा डियो होंडा ऐक्टिवा बजाज बजाज पल्सर
बजाज प्लैटिना हीरो मोटर कॉर्प. पैशन प्रो हीरो HF डीलक्स
हीरो स्प्लेंडर टीवी TVS अपाचे TVS जूपिटर

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कार इंश्योरेंस एक प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपके वाहन को किसी ऐसे नुकसान से सुरक्षित करने के लिए ज़रूरी है, जिसकी वजह से आपको फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके अलावा, आपके वाहन के उपयोग की वजह से होने वाली किसी भी थर्ड पार्टी लायबिलिटी को कार इंश्योरेंस के तहत कवर किया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लायबिलिटी ओनली पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति सड़क पर वाहन नहीं चला सकता.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आग, चोरी, भूकंप आदि के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान से आपके वाहन को सुरक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही, यह किसी भी प्रकार की थर्ड पार्टी लायबिलिटी जैसे मृत्यु, शारीरिक चोट और थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में कवर प्रदान करती है.
कार इंश्योरेंस पॉलिसी दो प्रकार की होती हैं - कॉम्प्रिहेंसिव और लायबिलिटी ओनली पॉलिसी.
1 सितंबर, 2018 से प्रभावी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, प्रत्येक नई कार के मालिक के लिए लॉन्ग टर्म पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है. आप अपने अनमोल वाहन के लिए निम्नलिखित लॉन्ग टर्म पॉलिसी में से कोई भी चुन सकते हैं: i. तीन वर्षीय लायबिलिटी ओनली पॉलिसी. यह पॉलिसी मृत्यु या चोट या थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी के नुकसान के मामले में थर्ड पार्टी लायबिलिटी पर कवरेज प्रदान करती है. ii. तीन वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए पैकेज पॉलिसी. यह पॉलिसी किसी भी क्षति, आग, चोरी, भूकंप आदि की वजह से आपके वाहन को होने वाले नुकसान से सुरक्षा के लिए आपको कॉम्प्रिहेंसिव कवर प्रदान करती है. इसके अलावा, यह पॉलिसी थर्ड पार्टी की मृत्यु, शारीरिक चोट और प्रॉपर्टी के नुकसान को भी कवर करती है. iii. तीन वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए बंडल्ड पॉलिसी. यह पॉलिसी ओन डैमेज के लिए एक वर्ष का कवर प्रदान करती है और थर्ड पार्टी सेक्शन के लिए 3 वर्ष का कवर प्रदान करती है.
हां, मोटर वाहन अधिनियम यह बताता है कि सड़क पर चल रहे प्रत्येक मोटर वाहन को कम से कम लायबिलिटी ओनली पॉलिसी के साथ इंश्योर्ड किया ही जाना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जाता है. इसकी मदद से आपके वाहन को डेप्रिसिएशन की कटौती किए बिना पूरा कवरेज मिलता है. जैसे मान लीजिए कि अगर आपका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो इसके लिए आपको किसी भी डेप्रिसिएशन राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार आपको पूरी क्लेम राशि दी जाएगी. पॉलिसी डॉक्यूमेंट के अनुसार कोई भी एक्सेस/डिडक्टिबल का भुगतान आपके द्वारा किया जाएगा.
एमरजेंसी असिस्टेंस एक ऐड-ऑन कवर है और इसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके खरीदा जाता है. इसमें ब्रेकडाउन होने पर सहायता, टायर रिप्लेसमेंट, टोइंग, फ्यूल रिप्लेसमेंट आदि जैसे कई लाभ मौजूद हैं, और पॉलिसी अवधि के दौरान इन सभी का लाभ उठाया जा सकता है. इनका लाभ उठाने के लिए कस्टमर को पॉलिसी डॉक्यूमेंट पर लिखे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा.
आसान शब्दों में, जब आप अपनी पॉलिसी को एक वर्ष बाद बिना कोई क्लेम लिए रिन्यू करते हैं तो ओन डैमेज के लिए देय प्रीमियम में यह डिस्काउंट मिलता है. यह सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिया जाने वाला एक रिवॉर्ड है.
आप अपनी समाप्त हो चुकी पॉलिसी को आसानी से ऑनलाइन रिन्यू कर सकते हैं. आपको एचडीएफसी एर्गो का सेल्फ इंस्पेक्शन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. एचडीएफसी एर्गो द्वारा डॉक्यूमेंट स्वीकृत होने के बाद, भुगतान का लिंक भेजा जाएगा और आप पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भुगतान कर सकते हैं. भुगतान करने के बाद, आपको पॉलिसी की कॉपी प्राप्त होगी.
नो क्लेम बोनस पिछली पॉलिसी की समाप्ति तिथि से 90 दिनों तक मान्य होता है. अगर पॉलिसी 90 दिनों के भीतर रिन्यू नहीं की जाती है, तो नो क्लेम बोनस 0% हो जाएगा और रिन्यू की गई पॉलिसी में कोई लाभ ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.
वाहन की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को 'सम इंश्योर्ड' माना जाएगा और इसे प्रत्येक इंश्योर्ड वाहन के लिए प्रत्येक पॉलिसी अवधि की शुरुआत में निर्धारित किया जाएगा. इंश्योरेंस की शुरुआत/रिन्यूअल के समय वाहन की IDV को ब्रांड के मैन्युफैक्चरर द्वारा लिस्टेड बिक्री मूल्य और इंश्योरेंस के लिए प्रस्तावित वाहन के मॉडल के आधार पर निर्धारित किया जाएगा और डेप्रिसिएशन (नीचे दिए गए शिड्यूल के अनुसार) के साथ एडजस्ट किया जाएगा. वाहन में फिट की गई साइड कार और/या एक्सेसरीज़, अगर कोई हो, जिसे मैन्युफैक्चरर द्वारा वाहन के लिस्टेड बिक्री मूल्य में शामिल नहीं किया गया है, की IDV भी उसी प्रकार निर्धारित की जाएगी
कोई पेपरवर्क और डॉक्यूमेंटेशन की ज़रूरत नहीं और आपको अपनी पॉलिसी तुरंत प्राप्त होगी.
एंडोर्समेंट पास करके मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदार के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है. मौजूदा पॉलिसी के तहत एंडोर्समेंट पास करने के लिए सेल डीड/विक्रेता के फॉर्म 29/30/सेलर NOC/NCB रिकवरी राशि जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी. या आप अपनी मौजूदा पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं. पॉलिसी कैंसल करने के लिए सेल डीड/ फॉर्म 29/30 जैसे सहायक डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी.
अवॉर्ड और सम्मान
x
x