एचडीएफसी एर्गो के बारे में

इन्वेस्टर सर्विस से जुड़े संबंधित प्रश्न/अनुरोध/शिकायतों को कंपनी सेक्रेटरी द्वारा निर्देशित किया जा सकता है
सुश्री व्योमा माणिक

कंपनी सेक्रेटरी और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर
1st फ्लोर, 165-166, बैकबे रिक्लेमेशन,
H.T. पारेख मार्ग, चर्चगेट, मुंबई - 400 020

टेलीफोन नंबर : 022-66383617
ईमेल : vyoma.manek@hdfcergo.com

डिबेंचर ट्रस्टी IDBI ट्रस्टीशिप लिमिटेड

यूनिवर्सल इंश्योरेंस बिल्डिंग, ग्राउंड फ्लोर, सर पी.एम. रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001.

टेलीफोन नंबर : 022-40807000
फैक्स : 022-66311776
ईमेल : itsl@idbitrustee.com
वेबसाइट पर जाएं : www.idbitrustee.com

रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेंट (RTA) -
KFin Technologies Limited

सेलेनियम टावर B, प्लॉट 31 व 32, फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, नानकरामगुड़ा, सीरिलिंगमपल्ली मंडल, हैदराबाद - 500 032, तेलंगाना.

टेलीफोन नंबर : +91 040 6716 2222
फैक्स: +91 040 2343 1551
ईमेल : einward.ris@kfintech.com
वेबसाइट पर जाएं : www.kfintech.com

भारतीय सिक्योरिटीज़ मार्केट में विवादों के ऑनलाइन समाधान के लिए SEBI मास्टर सर्कुलर

SEBI ने दिनांक 11 अगस्त, 2023 को अपने मास्टर सर्कुलर SEBI/HO/OIAE/OIAE_IAD-1/P/CIR/2023/145 के माध्यम से, लिस्टेड कंपनियों/विनियमित संस्थाओं के ग्राहकों/निवेशकों के लिए एक ऑनलाइन विवाद समाधान तंत्र (डिस्प्यूट मैनेजमेंट मेकैनिज़म) प्रदान किया है, ताकि इस सर्कुलर के प्रावधानों को ग्राहकों/निवेशकों के ध्यान में लाया जा सके और उनकी वेबसाइट पर भी इसका प्रसार किया जा सके. इसके अनुसार, ऑनलाइन विवाद समाधान पर मास्टर सर्कुलर को यहां एक्सेस किया जा सकता है

ODR पोर्टल - यहां क्लिक करें​​​ ​​​​

अवॉर्ड और सम्मान
x