12,000 + कैशलेस नेटवर्क हॉस्पिटल्स के साथ, क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाता है !

होम / हेल्थ इंश्योरेंस / माय:हेल्थ सुरक्षा प्लैटिनम स्मार्ट
  • परिचय
  • इसमें क्या शामिल है?
  • इसमें क्या शामिल नहीं है?
  • अन्य संबंधित आर्टिकल
  • FAQ

हमें आपको बताते हुए खेद है कि हमने अपना माय: हेल्थ सुरक्षा प्लान अब बंद कर दिया है, और भविष्य में इसके नए प्लान जारी नहीं किए जाएंगे.

माय:हेल्थ सुरक्षा - प्लेटिनम स्मार्ट प्लान

जैसे ही आपके लगा कि आपका हेल्थ केयर कवर आपके बढ़ते मेडिकल खर्चों के लिए पर्याप्त नहीं है, वैसे ही हम माय:हेल्थ सुरक्षा प्लेटिनम प्लान ले आए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान. यह 75 लाख तक का उच्च कवरेज प्रदान करता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको कभी भी इंश्योरेंस कवरेज की कमी न पड़े. मजबूत विचार और एक मजबूत बेस कवरेज के साथ डिज़ाइन किया गया, माय:हेल्थ सुरक्षा, सही हेल्थ कवर की तलाश कर रहे व्यक्तियों और परिवारों के लिए एक वरदान है.

माय:हेल्थ सुरक्षा प्लेटिनम स्मार्ट प्लान चुनने के कारण

No room rent capping
रूम के किराए पर कोई लिमिट नहीं
क्या आपको यह चिंता सता रही है कि अपने इंश्योरेंस प्लान के तहत आपको मनचाहा हॉस्पिटल रूम नहीं मिल सकता? माय:हेल्थ सुरक्षा के साथ आप चिंतामुक्त रह सकते हैं.
Sum Insured Rebound
सम इंश्योर्ड रीबाउंड
बीमारियों के इलाज के समय सम इंश्योर्ड कम पड़ जाने को लेकर चिंतित हैं?? सम इंश्योर्ड रीबाउंड कवर के साथ, यदि आपका मौजूदा सम इंश्योर्ड समाप्त हो जाता है तो आपको अपने बेस सम इंश्योर्ड के बराबर अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्रदान किया जाता है.
Free Health Check-up every year
हर साल फ्री हेल्थ चेक-अप
बचाव हमेशा उपचार से बेहतर होता है! हम हर रिन्यूअल पर मुफ्त हेल्थ चेक-अप ऑफर करते हैं ताकि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रह सकें.
Cashless Home Healthcare
कैशलेस होम हेल्थकेयर
अगर आपके डॉक्टर ने आपको घर पर ही उपचार कराने की सलाह दी है, तो आप बिना कोई खर्च किए घर पर ही मेडिकल उपचार प्राप्त कर सकते हैं! घर के उपचार के लिए हमारी ^^^ कैशलेस केयर सुविधा ने यह संभव कर दिया है.

इसमें क्या शामिल है?

Sum Insured Rebound
सम इंश्योर्ड रीबाउंड

क्लेम की गई राशि के बराबर का अतिरिक्त सम इंश्योर्ड प्राप्त करें, अधिकतम बेसिक सम इंश्योर्ड राशि की लिमिट तक.

Day Care Procedures
डे-केयर प्रोसीज़र

आप हॉस्पिटल में केवल एक दिन भर्ती रहे, इसका मतलब यह नहीं है कि इसे कवर नहीं किया जाएगा. हम 586 डे-केयर प्रोसीज़र को कवर करते हैं.

Pre-hospitalisation Cover
प्री-हॉस्पिटलाइजेशन कवर

हॉस्पिटलाइजेशन से पहले, डॉक्टर से परामर्श, चेक-अप और प्रिस्क्रिप्शन जैसे खर्चे होते हैं. हम हॉस्पिटलाइजेशन से 60 दिन पहले तक के इन सभी खर्चों को कवर करते हैं.

Post-hospitalisation Cover
पोस्ट-हॉस्पिटलाइज़ेशन कवर

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के 180 दिन बाद तक, डॉक्टर के परामर्श शुल्क, रिहैबिलीटेशन शुल्क इत्यादि पर हुए खर्चों के लिए पूरा कवरेज प्राप्त करें.

Mental Healthcare
मेंटल हेल्थ केयर

अगर इंश्योर्ड सदस्य किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, तो हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्च कवर किया जाता है.

Home Healthcare
होम हेल्थकेयर

अगर आपके डॉक्टर आपको घर पर उपचार कराने की सलाह देते हैं, तो आप ^^^कैशलेस सुविधा के माध्यम से अपने घर पर भी सर्विसेज़ प्राप्त कर सकते हैं.

Hospitalisation Expenses
हॉस्पिटलाइज़ेशन के खर्चे

बेड-शुल्क, नर्सिंग शुल्क, ब्लड टेस्ट, ICU और परामर्श शुल्क, सब कुछ बिना किसी परेशानी के कवर किया जाता है.

Road Ambulance Cover
रोड एम्बुलेंस कवर

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी जानलेवा मेडिकल इमरजेंसी का शिकार हो जाता है, तो उसे एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल से घर ले जाने का (उसी शहर में) खर्च कवर किया जाता है.

Organ Donor Expenses
ऑर्गन डोनर के खर्च

अंग दान जैसे महान कार्य के लिए, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराना होता है, तो हम ऑर्गन हार्वेस्टिंग के खर्चों का भुगतान करते हैं.

Alternative Treatments (Non-Allopathic)
वैकल्पिक उपचार (नॉन-एलोपैथिक)

हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में विश्वास रखते हैं और इनके उपचारों का समर्थन करते हैं. आप चाहे जो भी उपचार का विकल्प चुनें, आपकी ज़रूरत के समय में हम हमेशा आपके साथ रहेंगे.

Recovery Benefit
रिकवरी लाभ

अगर हॉस्पिटलाइज़ेशन की अवधि 10 दिनों से अधिक हो जाती है, तो हम रिकवरी लाभ के रूप में ₹ 25000 की लंपसम राशि का भुगतान करते हैं, ताकि आप घरेलू खर्चों से आसानी से निपट सकें.

Air Ambulance
एयर एम्बुलेंस

अगर कोई ऐसी इमरजेंसी है जिसमें एयरप्लेन या हेलिकॉप्टर जैसी एयर एम्बुलेंस सर्विसेज़़ की आवश्यकता है, तो हम इसे भी बिना किसी परेशानी के कवर करते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

Adventure Sport injuries
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Self-inflicted injuries
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

Participation in defense operations
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Venereal or Sexually transmitted diseases
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

Treatment of Obesity or Cosmetic Surgery
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

First 24 Months From Policy Inception

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 24 महीने

कुछ बीमारियों तथा उपचारों को पॉलिसी जारी होने के 2 साल बाद ही कवर किया जाता है.

First 36 Months from Policy Inception

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 36 महीने

एप्लीकेशन के समय घोषित और/या स्वीकृत पहले से मौजूद बीमारियों को पहले 3 वर्ष तक लगातार रिन्यूअल के बाद ही कवर किया जाएगा.

First 30 Days from Policy Inception

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 30 दिन

केवल दुर्घटना के कारण होने वाले हॉस्पिटलाइज़ेशन को कवर किया जाएगा.

हमारा कैशलेस
हॉस्पिटल नेटवर्क

15000+

हॉस्पिटल खोजें
या
अपने नज़दीक के हॉस्पिटल्स खोजें

आश्वासन, सहज और आसान क्लेम का!


हमारी वेबसाइट के माध्यम से क्लेम रजिस्टर करें और ट्रैक करें

आपके नज़दीक के नेटवर्क हॉस्पिटल्स खोजें

अपने मोबाइल पर नियमित रूप से क्लेम अपडेट पाएं

अपने पसंदीदा माध्यम द्वारा क्लेम का सेटलमेंट पाएं
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.4 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
Integrated Wellness App.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
Integrated Wellness App.
Go Paperless!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!

1.4 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
All the support you need-24 x 7

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
Transparency In Every Step!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
Integrated Wellness App.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
Go Paperless!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.
अन्य संबंधित आर्टिकल
 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हालांकि इन प्लान के कवरेज में बहुत कम अंतर है, लेकिन मुख्य अंतर इनमें से प्रत्येक प्लान के तहत उपलब्ध सम इंश्योर्ड विकल्प है. SI विकल्प - सिल्वर स्मार्ट - 3, 4 & 5 लाख - गोल्ड स्मार्ट - 7.5, 10 और 15 लाख - प्लैटिनम स्मार्ट - 20, 25, 50 और 75 लाख.
मेडिकल उपचारों का लाभ उठाने के लिए भौगोलिक क्षेत्र केवल भारत होगा.
होम हेल्थकेयर एक यूनीक ^^^कैशलेस कवर है जिससे इंश्योर्ड व्यक्ति उपचार कर रहे चिकित्सक की सलाह पर घर पर ही कीमोथेरेपी, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हेपेटाइटिस, फीवर मैनेजमेंट, डेंगू आदि के उपचार का लाभ उठा सकता है
बीमारी का डायग्नोसिस होते ही, हमें अपने पॉलिसी विवरण, ट्रीटमेंट प्लान और प्रारंभिक जांच की पसंदीदा तिथि और समय की जानकारी दें. हम हमारे होम हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर को सूचित करेंगे जो आपका इलाज कर रहे चिकित्सक से मिलेगा, चेक करेगा कि मरीज को किसी उपकरण या डिवाइस की आवश्यकता है या नहीं और हमारे साथ केयर प्लान और इलाज में आने वाले खर्चे की जानकारी शेयर करेगा. जैसे ही हमें पूरे डॉक्यूमेंट प्राप्त हो जाते हैं, हम या तो सैंक्शन राशि की जानकारी देते हुए ऑथोराइज़ेशन लेटर जारी कर देंगे या फिर कैशलेस के अनुरोध को रिजेक्ट कर देंगे. कुल मिलाकर, यह किसी दूसरे ""कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन की तरह ही काम करता है.
अगर पॉलिसी वर्ष के दौरान इंश्योर्ड व्यक्ति को दोबारा हॉस्पिटलाइज़ेशन की आवश्यकता पड़ती है तो हम सम इंश्योर्ड जोड देंगे, जोड़ा गया सम इंश्योर्ड पिछले क्लेम के बराबर का होगा और बेसिक सम इंश्योर्ड से अधिक नहीं होगा. कोई व्यक्ति, एक ही बीमारी के लिए, एक पॉलिसी वर्ष में एक से अधिक बार क्लेम कर सकता है, हालांकि, कीमोथेरेपी और डायलिसिस से संबंधित क्लेम का भुगतान पॉलिसी अवधि में केवल एक बार किया जाएगा. इसके अलावा, बैलेंस रीबाउंड सम इंश्योर्ड को अगले पॉलिसी वर्ष में कैरी फॉरवर्ड नहीं किया जाएगा.
नहीं, यदि आपका प्री-पॉलिसी मेडिकल टेस्ट हमारे नेटवर्क डायग्नोस्टिक सेंटर पर लिया जाता है, तो आपको इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना होता है. यह कैशलेस है. केवल अगर आपकी पॉलिसी को किसी एडवर्स मेडिकल फाइंडिंग के आधार पर अस्वीकार किया जाता है, तो प्री-पॉलिसी चेक-अप की लागत का 50% प्रीमियम रिफंड राशि से काट लिया जाता है.
नहीं, माय:हेल्थ सुरक्षा प्लान में OPD कवर नहीं दिया जाता है.
हां, आयु में छोटा जीवनसाथी माय:हेल्थ सुरक्षा के तहत प्रपोजर हो सकता है. हालांकि, प्रीमियम कैलकुलेशन परिवार के सबसे बड़े सदस्य की आयु के आधार पर ही की जाती है.
आयु और सम इंश्योर्ड के आधार पर, प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप अलग-अलग होता है. प्री-पॉलिसी मेडिकल चेक-अप में आमतौर पर फिजिशियन की रिपोर्ट, कुछ ब्लड और यूरिन टेस्ट तथा ECG इत्यादि शामिल होते हैं. TMT, 2D ईको, सोनोग्राफी आदि कस्टमर की सम इंश्योर्ड और आयु के आधार पर PPC चेक-अप लिस्ट का हिस्सा भी हो सकते हैं.
अंग प्रत्यारोपण के मामले में, दाता पर आने वाले खर्च जैसे कि स्क्रीनिंग, अंग हार्वेस्टिंग और दाता के हॉस्पिटल में भर्ती होने के खर्च को कवर किया जाता है. अंग की लागत को इसमें कवर नहीं किया जाता
अवॉर्ड और सम्मान
x