होम / हेल्थ इंश्योरेंस / क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस / मल्टिपल स्क्लेरोसिस क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस

मल्टीपल स्क्लेरोसिस क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस


मल्टीपल स्क्लेरोसिस, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की एक अप्रत्याशित और विकलांग कर देने वाली बीमारी है, इस बीमारी में शरीर और मस्तिष्क के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान प्रभावित हो जाता है. हालांकि मल्टीपल स्क्लेरोसिस का ट्रिगर अभी भी अज्ञात है, लेकिन इस बीमारी के प्रभाव जानलेवा हो सकते हैं. राष्ट्रीय MS सोसाइटी के आंकड़ों के अनुसार, 2.3 मिलियन लोग मल्टीपल स्क्लेरोसिस से प्रभावित हैं जिनमें से अधिकतर लोग 20 से 50 वर्ष की उम्र के बीच के हैं.

इसके लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं और समय के साथ बिगड़ते रहते हैं. लक्षणों में दर्द, दृष्टि हानि, थकान, मांसपेशियों का समन्वय प्रभावित हो जाना, पेशाब लीक होना और पेशाब न निकलना इत्यादि शामिल हैं. यह एक कमजोर कर देने वाली बीमारी है, जिसका कोई निश्चित उपचार नहीं है, बीमारी के लक्षणों को काबू में रखने के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार और दवाएं दी जाती हैं. यह बीमारी आपको फाइनेंशियल रूप से भी विकलांग बना सकती है.

मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान ही क्यों चुनें?

आप बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पैसों की चिंता एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस कवर पर छोड़ दें. इसके अलावा, अगर आप उपचार कराने में व्यस्त हैं और इस कारण से आपकी इनकम में किसी प्रकार की कमी आती है, तो इंश्योरर आपके परिवार को आर्थिक सहायता भी ऑफर करता है. पहली बार डाइग्नोसिस पर 30 दिनों की सर्वाइवल अवधि के बाद, एक ही ट्रांजैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान किया जाता है. इस लंपसम राशि का उपयोग देखभाल और उपचार, आरोग्य लाभ उपकरणों, लोन का भुगतान करने या कमाई की क्षमता में कमी होने के कारण इनकम में हुई कमी की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर खरीदकर आप सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.

पहले से ही इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने के बाद भी एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?

पारंपरिक इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के विपरीत क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी एक बेनिफिट-प्लान है. यह पॉलिसी में कवर किए गए किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोसिस होने पर लंपसम राशि (सम इंश्योर्ड) का भुगतान करता है. अगर आपके डॉक्टर, आपको किसी विशेष उपचार की सलाह देते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान आपको एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम लाभ प्रदान करता है. आप इस पैसे का उपयोग उपचार, देखभाल और रिकवरी में कर सकते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने, आजीविका अर्जन में हुई हानि की क्षतिपूर्ति करने और कुछ मामलों में लाइफस्टाइल में बदलाव के अनुरूप ढलने के लिए किया जा सकता है. क्रिटिकल इलनेस का उपचार आपकी जीवन भर की जमा पूंजी को समाप्त कर सकता है, आपको काम करने और कमाने से रोक सकता है और आपकी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल को प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में लंपसम भुगतान के रूप में, एक ही ट्रांज़ैक्शन में, आपके कवर की बराबर राशि मिलने से, यह आपके बहुत काम आता है. आपका मौजूदा हेल्थ कवर या कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्च को एक निश्चित मात्रा तक ही कवर कर सकता है, जबकि क्रिटिकल इलनेस कवर आपको पहली बार डाइग्नोसिस होने पर या डॉक्टर द्वारा ऐसी सलाह दिए जाने पर, एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान कर देता है.

मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान ही क्यों चुनें?

आप बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पैसों की चिंता एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस कवर पर छोड़ दें. इसके अलावा, अगर आप उपचार कराने में व्यस्त हैं और इस कारण से आपकी इनकम में किसी प्रकार की कमी आती है, तो इंश्योरर आपके परिवार को आर्थिक सहायता भी ऑफर करता है. पहली बार डाइग्नोसिस पर 30 दिनों की सर्वाइवल अवधि के बाद, एक ही ट्रांजैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान किया जाता है. इस लंपसम राशि का उपयोग देखभाल और उपचार, आरोग्य लाभ उपकरणों, लोन का भुगतान करने या कमाई की क्षमता में कमी होने के कारण इनकम में हुई कमी की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर खरीदकर आप सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

युद्ध
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

यौन रोग या यौन संचारित रोग
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

सर्वाइवल अवधि
सर्वाइवल अवधि

इंश्योर्ड को इंश्योरेंस कवर में दर्ज किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोस होने के बाद कम से कम 30 दिन तक जीवित रहना चाहिए.

पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 90 दिन
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 90 दिन

हम 90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि के बाद दाखिल किए गए सभी क्लेम पर क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे.

 

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.5 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
24 x 7 हर प्रकार की सहायता
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.
पेपरलेस प्रोसेस!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

1.5 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
24 x 7 हर प्रकार की सहायता

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
पेपरलेस प्रोसेस!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस एक तरह की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो मल्टीपल स्क्लेरोसिस का पहली बार पता चलने (डायग्नोसिस) पर सीधे एकमुश्त/लंपसम लाभ (सम इंश्योर्ड) का भुगतान करती है. मल्टीपल स्क्लेरोसिस जैसी जानलेवा बीमारियों के मामले में, बीमारी के फैलने की गति को धीमा करने के लिए लंबे समय तक चलने वाले उपचार की आवश्यकता होती है. मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस सही समय पर तुरंत मेडिकल सहायता प्राप्त करने में मदद करता है और एकमुश्त राशि का भुगतान करके किसी भी फाइनेंशियल तनाव से बचाता है. पॉलिसी द्वारा भुगतान की गई राशि का इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार किया जा सकता है क्योंकि इसके इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता. इन पैसों का इस्तेमाल कर्ज़ का भुगतान करने के लिए या उपचार की अवधि के दौरान खोई गई आय के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है.
मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस खरीदने से सही समय पर अच्छे उपचार का लाभ उठाया जा सकता है क्योंकि पॉलिसी द्वारा किया जाने वाला एकमुश्त भुगतान उस स्थिति में फाइनेंशियल स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है. एकमुश्त राशि का इस्तेमाल न केवल उपचार के खर्चों का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है, बल्कि उपचार के दौरान लिए गए कर्ज़ का भुगतान करने और कम हुई या खोई हुई आय के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80D के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स लाभ भी लिया जा सकता है.
आप ₹5 लाख, ₹ 7.5 लाख और ₹ 10 लाख के सम इंश्योर्ड से चुन सकते हैं.
इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है. बस ऑनलाइन विवरण भरें और कई सुरक्षित भुगतान विकल्प के माध्यम से भुगतान करें. अगर आपको कोई पहले से मौजूद बीमारी है, तो आपको संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट सबमिट कराने पड़ सकते हैं,.
ऐसी कोई भी बीमारी, दशा, चोट या इनसे उत्पन्न स्थितियां, जिनका कंपनी से पहली पॉलिसी लेने से 48 महीने पहले इंश्योर्ड व्यक्ति में कोई लक्षण था और/या उनका डायग्नोसिस हुआ था और/या इसके लिए मेडिकल सलाह ली थी / उपचार करवाया था.

डिस्क्लेमर: मामले का आकलन पॉलिसी के सभी नियम और शर्तों पर निर्भर करता है. अधिक स्पष्टता के लिए कृपया पॉलिसी की सभी शर्तों को देखें.

अवॉर्ड और सम्मान
x
x