होम / हेल्थ इंश्योरेंस / क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस / मेजर ऑर्गन ट्रांसप्लांट

प्रमुख अंग प्रत्यारोपण के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस


Our organs play a vital role in our body’s day to day functioning. Imagine a day without your crucial body organ, its threatening right? Such is the impact of organ failure, when any major organ behaves abnormally the entire body system suffers and affects your lifestyle drastically. Major organ transplantation is being successfully done all over the world, thanks to the advancement of medical science. In this process, an organ is harvested from the living or dead donor’s body and placed inside the recipient’s body. This can be done post conducting several tests to find out whether the donor and recipient are compatible for organ transplantation.

हृदय, लीवर, किडनी, फेफड़ों, अग्नाशय, बोन मैरो सहित शरीर के अन्य कई अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है. अंग प्रत्यारोपण प्रोसेस में बहुत मेडिकल खर्च आता है, जो ₹ 5-20 लाख तक का हो सकता है. इन अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए, आपको अपनी सारी सेविंग लगानी पड़ सकती है, पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं या अपने एसेट्स गिरवी रखने पड़ सकते हैं. ऐसे अप्रत्याशित स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए तैयार रहने के लिए, यह सलाह दी जाती है कि आप चुनें, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन हेल्थ इंश्योरेंस कवर.

सर्जरी के दौरान और बाद में विभिन्न जटिलताओं की बहुत संभावना होती है. सर्जरी के बाद निरंतर निगरानी, जांच और उपचार की आवश्यकता पड़ती है और इन सबसे हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्चा और बढ़ जाता है.

पहले से ही इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने के बाद भी एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?

पारंपरिक इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के विपरीत क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी एक बेनिफिट-प्लान है. यह पॉलिसी में कवर किए गए किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोसिस होने पर लंपसम राशि (सम इंश्योर्ड) का भुगतान करता है. अगर आपके डॉक्टर, आपको किसी विशेष उपचार की सलाह देते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान आपको एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम लाभ प्रदान करता है. आप इस पैसे का उपयोग उपचार, देखभाल और रिकवरी में कर सकते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने, आजीविका अर्जन में हुई हानि की क्षतिपूर्ति करने और कुछ मामलों में लाइफस्टाइल में बदलाव के अनुरूप ढलने के लिए किया जा सकता है. क्रिटिकल इलनेस का उपचार आपकी जीवन भर की जमा पूंजी को समाप्त कर सकता है, आपको काम करने और कमाने से रोक सकता है और आपकी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल को प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में लंपसम भुगतान के रूप में, एक ही ट्रांज़ैक्शन में, आपके कवर की बराबर राशि मिलने से, यह आपके बहुत काम आता है. आपका मौजूदा हेल्थ कवर या कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्च को एक निश्चित मात्रा तक ही कवर कर सकता है, जबकि क्रिटिकल इलनेस कवर आपको पहली बार डाइग्नोसिस होने पर या डॉक्टर द्वारा ऐसी सलाह दिए जाने पर, एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान कर देता है.

प्रमुख अंग प्रत्यारोपण के लिए एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान क्यों चुनें?

आप बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पैसों की चिंता एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस कवर पर छोड़ दें. इसके अलावा, अगर आप उपचार कराने में व्यस्त हैं और इस कारण से आपकी इनकम में किसी प्रकार की कमी आती है, तो इंश्योरर आपके परिवार को आर्थिक सहायता भी ऑफर करता है. पहली बार डाइग्नोसिस पर 30 दिनों की सर्वाइवल अवधि के बाद, एक ही ट्रांजैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान किया जाता है. इस लंपसम राशि का उपयोग देखभाल और उपचार, आरोग्य लाभ उपकरणों, लोन का भुगतान करने या कमाई की क्षमता में कमी होने के कारण इनकम में हुई कमी की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर खरीदकर आप सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस क्या कवर नहीं करती?

Adventure Sport injuries
एडवेंचर स्पोर्ट में लगने वाली चोटें

एडवेंचर स्पोर्ट्स आपको भले ही उत्तेजित करते हैं और मनोरंजन प्रदान करते हैं, लेकिन ये खतरनाक होते हैं, और दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं. हमारी पॉलिसी एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Self-inflicted injuries
स्वयं द्वारा लगाई गई चोटें

आप अपने बहुमूल्य शरीर को चोट पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं चाहेंगे. हमारी पॉलिसी स्वयं द्वारा लगाई गई चोटों को कवर नहीं करती है.

War
युद्ध

युद्ध की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशक हो सकती है. लेकिन, हमारी पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी भी क्लेम को कवर नहीं करती.

Participation in defense operations
डिफेन्स ऑपरेशन्स में भाग लेना

हमारी पॉलिसी डिफेन्स (सेना/नेवी/एयर फोर्स) ऑपरेशन में भाग लेते समय हुई दुर्घटनाओं को कवर नहीं करती है.

Venereal or Sexually transmitted diseases
यौन रोग या यौन संचारित रोग

हम आपकी बीमारी की गंभीरता को समझते हैं, लेकिन हमारी पॉलिसी यौन रोगों या यौन संबंधों से संचारित होने वाले रोगों को कवर नहीं करती.

Treatment of Obesity or Cosmetic Surgery
मोटापे का उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी

मोटापे के उपचार या कॉस्मेटिक सर्जरी को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है.

इन्क्लूज़न और एक्सक्लूज़न की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया सेल्स ब्रोशर/पॉलिसी शब्दावली देखें

प्रतीक्षा अवधि

Survival Period
सर्वाइवल अवधि

इंश्योर्ड को इंश्योरेंस कवर में दर्ज किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोस होने के बाद कम से कम 30 दिन तक जीवित रहना चाहिए.

First 90 Days From Policy Inception
पॉलिसी शुरू होने के बाद पहले 90 दिन

हम 90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि के बाद दाखिल किए गए सभी क्लेम पर क्षतिपूर्ति प्रदान करेंगे.

 

Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्यों चुनें?

अब तक #1.4 करोड़+ चेहरों पर मुस्कान ला चुके हैं!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
Integrated Wellness App.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!
All the support you need-24 x 7
Transparency In Every Step!
Integrated Wellness App.
Go Paperless!
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेज़ी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?
Secured Over 1.4 Crore+ Smiles!

1.4 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
All the support you need-24 x 7

24 x 7 हर प्रकार की सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. अपनी 24x7 कस्टमर केयर और समर्पित क्लेम अप्रूवल टीम के साथ, हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ज़रूरत के समय हम आपको तुरंत सहायता दे सकें.
Transparency In Every Step!

प्रत्येक चरण में पारदर्शिता!

क्लेम, इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे महत्वपूर्ण भाग है और हम परेशानी रहित क्लेम प्रोसेस को अधिकतम महत्व देते हैं.
Integrated Wellness App.

इंटीग्रेटेड वेलनेस ऐप.

हम हेल्थ इंश्योरेंस से कहीं अधिक प्रदान करते हैं, हम आपके शरीर और मस्तिष्क, दोनों की परवाह करते हैं. माय:हेल्थ सर्विसेज़़ एप्लीकेशन आपको स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने में मदद करेगी. अपना हेल्थ कार्ड प्राप्त करें, अपना कैलोरी इनटेक ट्रैक करें, अपनी शारीरिक गतिविधि की निगरानी करें और आनंदपूर्वक जीवन जीएं.
Go Paperless!

पेपरलेस प्रोसेस!

कागजी कार्यवाही हमें भी पसंद नहीं है. तेजी से भागती इस दुनिया में, न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन और आसान भुगतान विधियों के माध्यम से अपनी पॉलिसी ऑनलाइन प्राप्त करें. आपकी पॉलिसी सीधे आपके इनबॉक्स में भेज दी जाएगी.
अन्य संबंधित आर्टिकल
 

अन्य संबंधित आर्टिकल

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रमुख अंगों के ट्रांसप्लांट के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस एक निश्चित लाभ योजना है, जो शरीर के किसी भी महत्वपूर्ण अंग के फेल होने पर, या ऐसी खराबी का निदान होने पर, जहां समाधान ट्रांसप्लांट ही होता है, एक ही बार लाभ देता है. इन मानवीय अंगों में न ठीक होने वाले फेलियर: हृदय, फेफड़ा, लीवर, पैनक्रिया, गुर्दे या हीमैटोपोएटिक स्टेम सेल के उपयोग से बोन मेरो के ट्रांसप्लांट के लिए मान्य. ट्रांसप्लांट करवाए जाने की पुष्टि एक मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा की जानी चाहिए. निश्चित लाभ प्लान में पूरी राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाता है, जिसका उपयोग किसी भी कारण के लिए किया जा सकता है, जैसे अंग की ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए संबंधित खर्च.

अगर हृदय, फेफड़ों, लीवर, गुर्दे, पैनक्रिया आदि जैसे किसी प्रमुख अंग के ट्रांसप्लांट की ज़रूरत पड़ जाती है, तो ऐसे मेडिकल प्रोसीजर्स के लिए उपचार की लागत, आपकी फाइनेंशियल स्थिरता को हिला सकती है. इसलिए, प्रमुख अंगों के ट्रांसप्लांट के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस होना महत्वपूर्ण है जो सही समय पर फाइनेंशियल सहायता प्रदान कर सके.

अंग का ट्रांसप्लांट एक सर्जरी है, जिसमें एक व्यक्ति (दाता) से स्वस्थ अंग लेकर उसे किसी ऐसे व्यक्ति में डाला जाता है, जिसका वह अंग खराब या घायल हो गया है. प्रमुख अंग का ट्रांसप्लांट किडनी, हृदय, फेफड़ों, लीवर, पैनक्रिया या आंत के लिए किया जाता है.

किसी भी मृत और जीवित दाता से प्राप्त अंग को संभावित प्राप्तकर्ता में लगाने से पहले, विभिन्न विशेषताओं और मापदंडों के आधार पर इनका मिलान करने की ज़रूरत होती है. हालांकि, सर्जरी में भी कुछ जोखिम होते हैं, जैसे प्राप्तकर्ता का शरीर अंग को अस्वीकृत कर सकता है.

प्रमुख अंग का ट्रांसप्लांट प्रभावित परिवार को भावनात्मक और आर्थिक तौर पर बहुत परेशानी दे सकता है. प्रमुख अंग के ट्रांसप्लांट के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस के रूप में फाइनेंशियल सुरक्षा होने से बड़ी मदद मिल सकती है.

अस्वस्थ जीवनशैली, व्यायाम की कमी और तनाव के कारण मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां आजकल अत्यंत आम हो गई हैं. मधुमेह और हाइपरटेंशन हृदय, किडनी, फेफड़ों, पैनक्रिया, लीवर आदि जैसे कई महत्वपूर्ण अंगों के फेल होने के मुख्य कारण हैं.

इन अंगों के फेल होने या खराब के लिए केवल एक ही समाधान है - अंग का ट्रांसप्लांट, जो कि बहुत ही ज़्यादा महंगा होता है. सही समय पर उपचार प्राप्त करने के लिए, फाइनेंशियल सहायता होना महत्वपूर्ण है. इस प्रकार, परिवार के लिए रोज़ी-रोटी कमाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए और प्रमुख अंग के ट्रांसप्लांट के लिए क्रिटिकल इलनेस कवर खरीदना चाहिए.

आप ₹5 लाख, ₹ 7.5 लाख और ₹ 10 लाख के सम इंश्योर्ड से चुन सकते हैं.
इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है. बस ऑनलाइन विवरण भरें और कई सुरक्षित भुगतान विकल्प के माध्यम से भुगतान करें. अगर आपको कोई पहले से मौजूद बीमारी है, तो आपको संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट सबमिट कराने पड़ सकते हैं,.

डिस्क्लेमर: मामले का मूल्यांकन पॉलिसी के सभी नियम और शर्तों पर निर्भर करता है. अधिक स्पष्टता के लिए कृपया पॉलिसी की सभी शर्तों को देखें

अवॉर्ड और सम्मान
x
x