म्यूचुअल फंड प्रोटेक्शन इंश्योरेंस पॉलिसीम्यूचुअल फंड प्रोटेक्शन इंश्योरेंस पॉलिसी

म्यूचुअल फंड सुरक्षा
इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • पॉलिसी की विशेषताएं
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

म्यूचुअल फंड प्रोटेक्शन इंश्योरेंस पॉलिसी

बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट, निवेशकों को लगातार लाभ पहुंचाने की जद्दो-जहद, निवेशकों की भारी संख्या में वृद्धि, बढ़ती जवाबदेही... म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में यह दांव पर लगा होता है.

एचडीएफसी एर्गो की म्यूचुअल फंड एसेट प्रोटेक्शन प्रोफेशनल इंडेमनिटी पॉलिसी को म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के हिसाब से ज़रूरी आवश्यक सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाया गया है. हम पूरे देश में म्यूचुअल फंड के संबंध में फाइनेंशियल स्थिरता, मज़बूत जोखिम अंकन, विस्तृत कवरेज और जल्द सर्विस प्रदान करते हैं.

 

इसमें क्या कवर किया जाता है?

क्या कवर होता है?

प्रोफेशनल सर्विसेज़ प्रदान करते समय या प्रदान करने में विफल होने के दौरान गलतियां, चूक, गलत विवरण, भ्रामक विवरण, लापरवाही, ड्यूटी का उल्लंघन या विश्वास का उल्लंघन.

क्या कवर होता है?

किसी कॉर्पोरेट ट्रस्टी या एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ट्रस्टी, डायरेक्टर या ऑफिसर द्वारा की गई गलतियां, चूक, गलत विवरण, भ्रामक विवरण, लापरवाही, ड्यूटी का उल्लंघन या विश्वास का उल्लंघन .

क्या कवर नहीं है?

क्या कवर नहीं होता है?

लंबित या पूर्व मुकद्दमे, मांगें या जजमेंट.

क्या कवर नहीं होता है?

पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत सूचित परिस्थितियां.

क्या कवर नहीं होता है?

निम्नलिखित के अलावा, किसी इंश्योर्ड या उससे संबंधित व्यक्ति द्वारा किसी अन्य इंश्योर्ड पर ठोके गए क्लेम:अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं होता है?

किसी भी रिटायरमेंट या कर्मचारी लाभ योजना के संबंध में ज़िम्मेदार व्यक्तियों या प्रशासकों के विरुद्ध क्लेम.

क्या कवर नहीं होता है?

जान-बूझकर की गई धोखाधड़ी, नियमों या कानूनों का जान-बूझकर किया गया उल्लंघन, अनुचित लाभ या फायदा शामिल नहीं हैं, जहां उन्हें असल में प्रमाणित कर लिया गया हो.

क्या कवर नहीं होता है?

मानहानि, गलत प्रवेश, बेदखली, झूठी गिरफ्तारी या जेल, दुर्भावनापूर्ण अभियोग, मारपीट या जान-बूझकर धोखाधड़ी के क्लेम, नियमों और कानूनों का जान-बूझकर किया उल्लंघन, अनुचित लाभ या फायदा, जहां उन्हें असल में प्रमाणित कर लिया गया हो.

क्या कवर नहीं होता है?

शारीरिक चोट या प्रॉपर्टी का नुकसान शामिल नहीं.

क्या कवर नहीं होता है?

प्रदूषण.

क्या कवर नहीं होता है?

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर थर्ड पार्टी की लायबिलिटी का अनुमान.

क्या कवर नहीं होता है?

न्यायिक निर्णय के आधार स्थापित कंट्रैक्ट का जान-बूझकर किया गया उल्लंघन.

क्या कवर नहीं होता है?

ट्रस्टी या इन्वेस्टमेंट मैनेजर के सिक्योरिटी होल्डर द्वारा लाए गए क्लेम.

क्या कवर नहीं होता है?

काउंटरपार्टी इन्सॉल्वेंसी को बाहर रखना.

पॉलिसी की विशेषताएं

कौन-कौन कवर है?

  • म्यूचुअल फंड
  • ट्रस्टी
  • एसेट मैनेजमेंट कंपनी
  • कॉर्पोरेट ट्रस्टी और/या इन्वेस्टमेंट मैनेजर (पिछले, वर्तमान और भविष्य के) के सभी डायरेक्टर, ऑफिसर और कर्मचारी

क्लेम की परिभाषा में सिविल या क्रिमिनल प्रोसीडिंग, जांच और लिखित मांगें शामिल हैं.

बढ़ाई गई रिपोर्टिंग अवधि.

इंश्योर्ड व्यक्तियों के संबंध में, सभी एक्सक्लूज़न की गंभीरता.

प्रपोजल फॉर्म को अलग रखा जा सकना.

यूनिट ट्रस्ट, ट्रस्टी, इन्वेस्टमेंट मैनेजर और उनके डायरेक्टर, ऑफिसर और कर्मचारियों के किसी भी कॉम्बिनेशन को इंश्योर कर सकते हैं.

कुछ नव निर्मित या अधिग्रहित सहायक कंपनियों के लिए ऑटोमैटिक कवर.

पहले की गतिविधियों को बाहर नहीं रखा जाएगा.

विविध सहायक कंपनियों के लिए ऑटोमैटिक "रन ऑफ" कवर.

बहु-वर्षीय पॉलिसियां उपलब्ध हैं.

क्लेम की अंतिम डिस्पोज़ीशन से पहले डिफेंस लागत का बढ़ना.

दुनिया भर में कवर.

जीवनसाथी की लायबिलिटी का विस्तार.

अक्षम या मृत इंश्योर्ड व्यक्तियों की संपदा और उन के कानूनी प्रतिनिधि कवर हैं.

विशिष्ट क्लेम क्या-क्या हैं?

  • गलत ट्रेडिंग
  • फीस का झगड़ा
  • अनुचित निवेश
  • ठीक तरह से जोखिम न बता पाना
  • पोर्टफोलियो सिक्योरिटीज़ का अनुचित मूल्यांकन
  • विश्वास आधारित ड्यूटी/विश्वास का उल्लंघन
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x