फोरफ्रंट पोर्टफोलियो इंश्योरेंस पॉलिसीफोरफ्रंट पोर्टफोलियो इंश्योरेंस पॉलिसी

फोरफ्रंट पोर्टफोलियो
इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • विशेषताएं
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

फोरफ्रंट पोर्टफोलियो इंश्योरेंस पॉलिसी

लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों के बढ़ने और मेडिकल खर्चों में बढ़ोतरी ने आज हेल्थ इंश्योरेंस को आवश्यक बना दिया है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बहुत आसान है, खासकर इस डिजिटल युग में तो यह और भी आसान हो गया है. हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर कई गलतफहमियां हैं. इसलिए, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने का निर्णय लेने से पहले, आप इससे जुड़े भ्रम और सच्चाई को अच्छी तरह समझ लें. इस लिस्ट में कुछ सामान्य और असामान्य भ्रम और सच्चाइयों के बारे में जानकारी दी गई है.

एचडीएफसी एर्गो का फोरफ्रंट पोर्टफोलियो लघु और मध्यम आकार वाली कंपनियों को उनके व्यक्तिगत और कॉर्पोरेट एक्सपोजर को प्रबंधित करने और संभावित अंतर को कम करने में मदद करने के लिए प्रदान किया गया एक व्यापक इंश्योरेंस समाधान है.

पॉलिसी की विशेषताएं

 

फोरफ्रंट पोर्टफोलियो निम्नलिखित क्षेत्रों में छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों को रक्षा के लिए तैयार किया गया है:

डायरेक्टर्स & ऑफिसर्स लायबिलिटी इंश्योरेंस

 
  • निर्देशकों और अधिकारियों को प्रबंधन के निर्णय के परिणामस्वरूप किए जाने वाले दावों से सुरक्षित करता है.
  • इंश्योर्ड व्यक्तियों की विस्तृत परिभाषा जिनमें एग्जीक्यूटिव और उनके पति/पत्नी शामिल हैं, बशर्ते कि उन्हें सह-प्रत्यर्थी के रूप में नामित किया जाता है.
  • नए सहयोगियों के लिए स्वचालित कवर.
  • इंश्योर्ड व्यक्ति को किसी भी D&O या डायरेक्टरशिप क्लेम से अपने को बचाने का अधिकार है.
  • अंडरराइटिंग जानकारी की प्राप्ति और स्वीकृति के अधीन प्रारंभिक सार्वज़निक प्रस्ताव का प्रावधान.

रोजगार अभ्यास इंश्योरेंस

 
  • वर्तमान, पिछले या संभावित कर्मचारियों द्वारा किए गए क्लेम से कंपनी, इसके निदेशकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित करता है.
  • कार्यस्थल पर भेदभाव और यौन उत्पीड़न के आरोपों, कार्य स्थल के अपकृत्य, प्रतिशोधात्मक व्यवहार या अन्य गलत रोजगार निर्णय के लिए विस्तृत कवरेज.
  • इंश्योर्ड व्यापार की विस्तृत परिभाषा में कंपनी, इसके एग्जीक्यूटिव और कर्मचारी शामिल हैं.
  • कर्मचारी की विस्तृत परिभाषा में अंशकालिक, आकस्मिक, अस्थायी और मौसमी कर्मचारी और स्वयंसेवी शामिल हैं.

एम्पलॉयी थेफ्ट इंश्योरेंस

 
  • कर्मचारियों द्वारा चोरी के परिणामस्वरूप होने वाले प्रत्यक्ष नुकसान से कंपनी को सुरक्षित करती है.
  • कर्मचारी द्वारा की जाने वाली चोरी के लिए कम्प्रीहेंसिव कवरेज.
  • कवर किए गए नुकसान के जांच की लागतों के लिए कवरेज.

इंटरनेट लायबिलिटी इंश्योरेंस

 
  • कंपनी की वेबसाइट के अस्तित्व से निर्मित पारंपरिक प्रकाशन संबंधी अरक्षितता से कंपनी को सुरक्षित करती है.
  • इंटरनेट गतिविधियों की विस्तृत परिभाषा.
  • मानहानि, परिवाद और बदनामी जैसे आरोपों के लिए कवरेज.

ट्रस्टीज़ लायबिलिटी इंश्योरेंस

 
  • सेवा निवृत्ति फंड के प्रबंधन में शामिल कंपनी, प्रबंधन और कर्मचारियों की सुरक्षा करता है और नुकसान के लिए उन्हें धन प्रदान करता है.
  • ट्रस्ट फंड और ट्रस्टी सहित इंश्योर्ड व्यक्ति की विस्तृत परिभाषा.
  • गलत कृत्यों की विस्तृत परिभाषा में न्यासी शुल्क के उल्लंघन और त्रुटियों एवं चूक के आरोप शामिल हैं.

डायरेक्टरशिप लायबिलिटी इंश्योरेंस के बाहर

 
  • निर्देशकों और अधिकारियों को बाहरी संस्थाओं पर प्रबंधन के निर्णय के परिणामस्वरूप किए जाने वाले दावों से सुरक्षित करती है.
  • लाभ न देने वाले आर्गेनाइजेशन के लिए ऑटोमैटिक OdL कवरेज.
  • उन लाभकारी आर्गेनाइजेशन के लिए कवरेज जिनका सार्वज़निक रूप से व्यापार नहीं किया जाता है, जिनके पास कोई USA एक्सपोजर नहीं है और जो एक वित्तीय संस्थान नहीं है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x