प्रोडक्ट लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसीप्रोडक्ट लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी

प्रोडक्ट लायबिलिटी इंश्योरेंस
पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

परिचय

प्रोडक्ट की आपूर्ति करने वाले निर्माता के रूप में, हमेशा इसकी संभावना रहती है कि आपके प्रोडक्ट से किसी थर्ड पार्टी को नुकसान हो सकता है – उसकी संपत्ति या व्यक्ति को. एक छोटे दोष के कारण आपको अधिकतम क्लेम देना पड़ सकता है.

ऐसे मामले में, एचडीएफसी एर्गो का प्रोडक्ट लायबिलिटी इंश्योरेंस, प्रोडक्ट निर्माताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह पॉलिसी आपके आर्गेनाइजेशन को केवल क्लेम से सुरक्षित ही नहीं करती, बल्कि इन दावों से संबंधित कानूनी लागतों को भी कवर करती है.

 

इसमें क्या कवर किया जाता है?

इसमें क्या कवर किया जाता है?

यह पॉलिसी सभी खर्चों (रक्षा लागतों सहित) को कवर करती है जिनका इंश्योर्ड व्यक्ति कानूनी रूप से भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार होता है: अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं है?

क्या कवर नहीं है?

यह पॉलिसी प्रोडक्ट रीकॉल, प्रोडक्ट गारंटी, शुद्ध फाइनेंशियल नुकसान जैसे गुडविल के नुकसान या बाज़ार की हानि के लिए किसी देनदारी को कवर नहीं करती है. यह पॉलिसी प्रोडक्ट के दोषपूर्ण हिस्से की मरम्मत या सुधार या संशोधित करने के लिए खर्च की गई लागत के लिए भी भुगतान नहीं करती है.

एक्स्टेंशन
  • ग्लोबल एक्सटेंशन: विश्व में किसी भी देश में लिए गए निर्णय या समझौते से होने वाली लायबिलिटी को कवर करने के लिए पॉलिसी को विस्तारित किया जा सकता है.
  • लिमिटेड वेंडर्स लायबिलिटी एक्सटेंशन: विक्रेता की सीमित लायबिलिटी का अर्थ उत्पादकों द्वारा निर्दिष्ट उत्पाद के उपयोग के मूल वारंटी और सूचनाओं के साथ विक्रेताओं द्वारा नामित इंश्योर्ड उत्पादों की बिक्री और वितरण से उत्पन्न होने वाली देनदारियां हैं.
आपको कितना प्रोडक्ट लायबिलिटी इंश्योरेंस चाहिए?

आपकी व्यवसायिक आवश्यकताओं की कवरेज की राशि इस पर निर्भर करती है:

  • प्रोडक्ट से अनुमानित जोखिम: आपको पहले अपने प्रोडक्ट से जुड़े जोखिम की राशि पर विचार करना चाहिए. जैसे, भारी मशीनों के निर्माता को वस्त्रों के निर्माता से अधिक जोखिम रहता है इसलिए उन्हें अधिक लायबिलिटी इंश्योरेंस की आवश्यकता होगी.
  • निर्यात का अधिकार क्षेत्र/देश: अगर आप सीमा पार देशों को निर्यात करते हैं, तो आमतौर पर आपको उच्च कवरेज सीमाओं के साथ उच्च क्षति राशि प्रदान करने की आवश्यकता होगी.
प्रीमियम

इंश्योरेंस की लागत

  • यह आपके द्वारा व्यापार किए जाने वाले प्रोडक्ट के प्रकार पर निर्भर करता है. आपके प्रोडक्ट का जोखिम जितना अधिक, आपका प्रीमियम उतना अधिक महंगा होगा. प्रीमियम कुल कारोबार, आपके द्वारा निर्यात किए जाने वाले देशों, कवरेज लिमिट, पॉलिसी विस्तार और कटौतियों पर भी निर्भर करते हैं.
  • इसके अलावा, आप अपने जोखिमों को कम करके या अपनी कंपनी में कुछ गुणवत्ता नियंत्रण प्रोसीज़र को स्थापित करके अपनी इंश्योरेंस की लागत को कम कर सकते हैं। जोखिमों को पहचानना, उन्हें कम और समाप्त करना, आपको भविष्य के नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है और आपके प्रीमियम को भी कम कर सकता है.
अतिरिक्त खर्च

यह पॉलिसी AOA लिमिट के 0.25% अनिवार्य अतिरिक्त खर्च के अधीन है, जो अधिकतम ₹1,50,000 और न्यूनतम ₹ 1,500 है, स्वैच्छिक आधार पर अनिवार्य अतिरिक्त खर्च का विकल्प चुनने से आपको भुगतान योग्य प्रीमियम में डिस्काउंट मिलता है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x