एग्रीकल्चर क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसीएग्रीकल्चर क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसी

एग्रीकल्चर क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

एग्रीकल्चर क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसी

 

कृषि से संबंधित क्षेत्र जनांकिकी तौर पर भारत का सबसे महत्वपूर्ण और विस्तृत आर्थिक क्षेत्र है. कृषि उत्पादन में आने वाली हल्की सी कमी का प्रभाव भी पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. उत्पादन पर कई प्रतिकूल स्थितियों का सीधा प्रभाव पड़ता है, जैसे कि कीटों का हमला, मौसम की स्थितियों की भिन्नता जैसे कि बारिश, तापमान, नमी आदि. इस प्रकार, आज की स्थिती की मांग है, उत्पादन और उत्पादन संबंधित नुकसान की सुरक्षा.

इसलिए, एचडीएफसी एर्गो उत्पादन से संबधित उन जोखिमों को कवर करने के उद्देश्य से वैदर (मौसम की) इंश्योरेंस के साथ कॉम्प्रिहेंसिव उत्पादन-आधारित क्रॉप इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर कर रहा है, जिनका सामना एग्रीकल्चरल सेक्टर को करना पड़ता है. इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवंडर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी को कवर किया जाता है.

क्या कवर होता है?

मवेशी की मृत्युमवेशी की मृत्यु

इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवण्डर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी.

क्या कवर नहीं होता है?

क्या कवर नहीं होता है?

किसी भी सार्वज़निक प्राधिकरण के आदेश पर लगने वाली या भूमिगत आग के कारण प्रॉपर्टी का जलना

क्या कवर नहीं होता है?

फसल काटते समय हार्वेस्टर और/या ट्रैक्टर के इंजन एग्ज़हॉस्ट और/या मशीनरी के किसी अन्य गर्म हिस्से से पैदा होने वाली चिंगारी के कारण आग लगना

क्या कवर नहीं होता है?

नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारियां, खरपतवार और/या कीटों के नियंत्रित किए जा सकने वाले हमले

क्या कवर नहीं होता है?

इंश्योर्ड क्रॉप की चोरी / अवैध बिक्री

क्या कवर नहीं होता है?

खराब बीज / सैंपलिंग या बोते समय प्रतिकूल हालात होने के कारण फसल का ठीक से खड़ा न होना.

क्या कवर नहीं होता है?

पक्षियों और पशुओं के कारण फसल का नष्ट हो जाना.

क्या कवर नहीं होता है?

आतंकवादी गतिविधियों के कारण नुकसान या क्षति

क्या कवर नहीं होता है?

औद्योगिक प्रदूषण और/या विषैले कचरे के कारण हो रहा नुकसान

क्या कवर नहीं होता है?

हमारे नुकसान निर्धारक द्वारा निरीक्षण करने से पहले काटी गई किसी भी फसल को हुआ किसी भी प्रकार का नुकसान.

यह पॉलिसी कौन ले सकता है?
  • किसान
  • बैंक
  • कृषि संबंधी उन कार्यों के लिए क्रेडिट सुविधा प्रदान करने वाले फाइनेंशियल संस्थान/कंपनियां, जिनकी रीपेमेंट उपज के कारण प्रभावित हुई है.
इस पॉलिसी के तहत क्या कवर किया जाता है?

इस पॉलिसी के तहत प्राकृतिक कारणों के कारण आग लगने और बिजली गिरने, तूफ़ान, ओले गिरने, बवण्डर, टाइफून, टेम्पेस्ट, हरिकेन, टोर्नेडो, बाढ़, सैलाब, ज़मीन खिसकना, अकाल, सूखे मौसम, कीट/बीमारी आदि के कारण उपज में होने वाली कमी.

प्रीमियम

प्रीमियम शुल्क विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि क्रॉप के प्रकार, स्थान, ऐतिहासिक उपचार डेटा, विस्तृत क्षेत्र में आपके आवासीय वर्ष और उत्पाद क्रॉप के क्षतिपूर्ति स्तर.

इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • लैंड रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट (उस खड़ी फसल के लिए जिसका इंश्योरेंस करवाया गया है)
  • फोटो ID प्रूफ
क्लेम प्रोसेस

इस पॉलिसी के तहत क्लेम का अनुमान इंश्योर्ड क्षेत्र में किए गए क्रॉप कटिंग प्रयोग की मदद से लगाया जाएगा

नुकसान का पता लगाने के लिए इंश्योर्ड क्षेत्र में बोने से पहले और कटाई के बाद व्यक्तिगत मूल्यांकन किया जाएगा.

इस पॉलिसी के तहत क्लेम लेने के मामले में, कृपया एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से टोल फ्री नंबर: 1800-2-700-700 पर संपर्क करें (केवल भारत से उपलब्ध)

या क्लेम मैनेजर को इस पते पर पत्र लिखेंः 6 फ्लोर, लीला बिज़नेस पार्क, अंधेरी कुर्ला रोड, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई, पिन- 400059

क्लेम के लिए डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं:

सही से भरा हुआ क्लेम फॉर्म

सरकारी मानदंडों के अनुसार भूमि के रिकॉर्ड

सरकार द्वारा नामांकित या एजेंसी द्वारा प्राधिकृत प्रमाणन एजेंसी द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट

सरकारी सब्सिडी स्कीम के अलावा, पॉलिसी के तहत नुकसान दिखाने वाली इंश्योर्ड फसल के उस क्षेत्र की दो फोटो जहां नुकसान हुआ है

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x