अपने खून पसीने की कमाई को सुरक्षित रखें, एक प्लान के साथ, जो आपके बैंक अकाउंट, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या आपके ई-वॉलेट पर धोखाधड़ी से की जाने वाली ऑनलाइन खरीद पर 100% कवर प्रदान करता है.
फिशिंग और ईमेल स्पूफिंग का शिकार बन पैसे न खोएं. ई@सीक्योर के साथ, ईमेल फिशिंग के लिए लिमिट का 15% से 25% तक का कवर प्राप्त करें, इसके अलावा पॉलिसी इस प्रकार के हमलों के कारण हुए फाइनेंशियल नुकसान के लिए भी भुगतान करती है.
आज की इस डिजिटल दुनिया में ट्रोल मात्र कुछ ही सेकंड में आपकी रेपुटेशन खराब कर सकते हैं. ई@सीक्योर की मदद से इस प्रकार के खतरों से सुरक्षित रहें.
आपको अंदाजा भी नहीं है कि धोखेबाज किस प्रकार से कुछ ही क्षणों में आपकी इमेज खराब कर सकते हैं. ई@सिक्योर (e@secure) (e@secure) लें और इस धोखेबाजी से सुरक्षा प्राप्त करें.
एचडीएफसी एर्गो ई@सिक्योर (e@secure) इंश्योरेंस के साथ पॉलिसी लिमिट के 10% तक का कवर प्राप्त करके खुद को और अपने प्रियजनों को साइबर बुलींग से सुरक्षित करें.
ई@सीक्योर की मदद से आप अपने आप को ब्लैकमेलर्स और रैंसमवेयर के अटैक से सुरक्षित कर सकते हैं, यह प्लान ऑनलाइन फिरौती के खिलाफ पॉलिसी की लिमिट के 10% तक का कवरेज प्रदान करता है
हम जानबूझकर किए गए धोखाधड़ी वाले कामों के लिए क्षतिपूर्ति नहीं दे पाएंगे.
पॉलिसी के लिए साइन-अप करने के बाद ही हमारी पार्टनरशिप के लाभ मिलने शुरू होते हैं. इससे पहले हम आपके लिए कुछ नहीं कर सकते.
रहस्य को हल करने से अधिक कुछ नहीं होता है. लेकिन वे नुकसान जिनका स्पष्टीकरण नहीं दिया जा सकता, जिन्हें ट्रेस नहीं किया जा सकता या रहस्यमय तरीके से गायब होने से हुए नुकसान ई@सिक्योर (e@secure) के तहत कवर नहीं किए जाते हैं.
एक ओर जहां हम आपके हर क्लेम में आपकी सहायता करना चाहते हैं, वहीं हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दुर्भाग्य से घटना के छह महीनों बाद किए गए क्लेम को हम स्वीकार नहीं करते हैं.
हम आपको डिजिटल दुनिया में पूरी सुरक्षा देने का वादा करते हैं, लेकिन हमें खेद है कि इस प्लान के तहत हम ऑफलाइन क्षेत्र में कोई सहायता प्रदान करने में समर्थ नहीं हैं.
जिस प्रकार से आप वास्तविक दुनिया में अपने परिवार की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार से इंटरनेट के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान/क्षति से भी उनकी सुरक्षा करें. खुद को, आपके पति/पत्नी को और आपके दो बच्चों को (कोई आयु सीमा प्रतिबंध नहीं) को सुरक्षित करें और पूरे परिवार के लिए डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करें.
जैसे आप अपने घर के दरवाजे पर ताला लगाकर इसकी सुरक्षा करते हैं, उसी प्रकार अपने डिजिटल असेट्स की भी सुरक्षा करें. मालवेयर द्वारा डिजिटल एसेट को खराब करने तथा नष्ट करने से बचाने के लिए सुरक्षा प्राप्त करें. यह ऐड-ऑन, रिप्लेसमेंट के लिए पॉलिसी लिमिट के 10% तक की राशि का भुगतान करता है .
1.6+ करोड़ मुस्कान को सुरक्षित किया गया!@
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1.6+ करोड़ लोग हुए सुरक्षित
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इस पॉलिसी के तहत कवर किए जाने वाले जोखिम हैं :
ऐड ऑन कवर: