Weather InsuranceWeather Insurance

वेदर इंश्योरेंस

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

वेदर इंश्योरेंस

 

भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर है. इसलिए यह भारत का सबसे प्रमुख क्षेत्र है. जनांकिकीय तौर पर भारत का सबसे विस्तृत क्षेत्र होने के साथ-साथ, भारतीय अर्थव्यवस्था की सामाजिक-आर्थिक बुनियाद को सेवा प्रदान करते रहने के लिए यह मौसम की स्थितियों पर भी निर्भर है, चूंकि खेती के अंतर्गत आने वाला अधिकतर क्षेत्र सिंचाई के लिए बारिश और बदलते मौसम पर निर्भर है, इसलिए खेती की उपज के सामने बहुत से खतरे मौजूद रहते हैं, और खेती पर पड़ने वाला कोई भी बुरा प्रभाव अर्थव्यवस्था को सीधे रूप से प्रभावित करता है.

इस प्रकार के प्रतिकूल रूप से बदलते मौसम का सामना करने के लिए एचडीएफसी एर्गो एक कॉम्प्रीहेंसिव वैदर इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता है. यह एक इंडेक्स आधारित प्रोडक्ट है जो मौसम की अलग-अलग स्थितियों जैसे तापमान, आंधी, बारिश, नमी आदि के कारण होने वाली फसलों की हानि को कवर करता है.

 

क्या कवर होता है?

Death of cattle
मवेशी की मृत्यु

इनपुट की लागत - इस के अंतर्गत फसल को उस स्थिती में कवर किया जाता है, जब किसी विशिष्ट भोगोलिक स्थान पर और निर्दिष्ट समय अवधि के भीतर फसल के लिए आदर्श मौसम न रहने के कारण फसल की उपज कम हो जाती है.

Death of cattle
मवेशी की मृत्यु

स्ट्राइक इंडेक्स और ऑब्ज़र्वड वैदर इंडेक्स के बीच के अंतर के कारण कृषक या गैर-कृषक आर्थिक गतिविधियों की बढ़ी हुई संचालन लागत.

क्या कवर नहीं होता है?

What’s not covered?

न्यूक्लियर फ्यूल के जलने से पैदा हुए न्यूक्लियर कचरे से उत्पन्न आयोनाइज़िंग रेडिएशन या रेडियोएक्टिविटी के कारण हुई कंटैमिनेशन

What’s not covered?

किसी विस्फोटक न्यूक्लियर असेंबली या न्यूक्लियर कंपोनेंट के रेडियोएक्टिव, विषैले, विस्फोटक या अन्य खतरनाक लक्षण

What’s not covered?

आतंकवादी गतिविधियों के कारण हुई हानि या क्षति को, किसी भी तरह की कीमत या खर्च जिस का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कारण या संबंध आतंकवाद से हो, चाहे वह उसके नियंत्रण, बचाव या उसे कुचलने से ही संबधित क्यों न हो, इसमें शामिल नहीं किया जाएगा

What’s not covered?

युद्ध की तरह के ऑपरेशन, विदेशी दुश्मन की कोई हरकत, भारत के किसी प्रदेश या उसके किसी हिस्से पर हमला, यद्ध के कार्य, गृह युद्ध, विद्रोह, क्रांति, फसाद, नागरिक उपद्रव, मिलिटरी या अनाधिकारिक शक्ति, या लूट या अधिक पढ़ें...

What’s not covered?

मौसम से संबधित प्राकृतिक कारणों के अलावा, किसी भी अन्य इंसानी गतिविधि जैसे कि दंगों, हड़ताल, द्वेषपूर्ण कार्यों के कारण, परन्तु इन्हीं तक ही सीमित नहीं, ऑब्ज़र्वड वैदर इंडेक्स में बदलाव.

यह पॉलिसी कौन ले सकता है?
  • किसान
  • बैंक
  • मौसम आधारित उन कृषक / गैर कृषक कार्यों के लिए क्रेडिट सुविधा प्रदान करने वाले फाइनेंशियल संस्थान / कम्पनियां, जिनकी रीपेमेंट मौसम से प्रभावित होती है
प्रीमियम

प्रीमियम शुल्क विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि फसल का प्रकार, स्थान, मौसम का ऐतिहासिक डेटा, निर्दिष्ट क्षेत्र में खेती की लागत और खेती के अंतर्गत आने वाला क्षेत्रफल.

इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • लैंड रिकॉर्ड डॉक्यूमेंट (उस खड़ी फसल के लिए जिसका इंश्योरेंस करवाया गया है)
  • फोटो ID प्रूफ
क्लेम प्रोसेस

दावों का मूल्यांकन और भुगतान कंपनी के पास जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया जाएगा. जिस मामले में, पॉलिसी में निर्दिष्ट किए गए विशिष्ट भौगोलिक स्थान पर और समय के दौरान, प्रोडक्ट के हिसाब से कवर किए गए पैरामीटर के लिए ऐक्चुअल टोटल इंडेक्स पूर्वनिर्धारित इंडेक्स से विकृत हो जाए.

पॉलिसी की अवधि पूरी हो जाने के बाद क्लेम सेटलमेंट के लिए कंपनी द्वारा अधिकृत मौसम डेटा एजेंसी से मौसम का डेटा प्राप्त किया जाएगा. पॉलिसी शिड्यूल में दिए गए मुआवजे के फॉर्मूले के अनुसार ही मुआवजे का भुगतान किया जाएगा और मुआवजे की राशि का कैलकुलेशन कंपनी द्वारा की जाएगी और पॉलिसी के नियम व शर्तों के अनुसार ही इंश्योर्ड/लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा.

इस पॉलिसी के तहत क्लेम लेने के मामले में, कृपया एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से टोल फ्री नंबर: 1800-2-700-700 पर संपर्क करें (केवल भारत से उपलब्ध).

या क्लेम मैनेजर को इस पते पर पत्र लिखेंः 6 फ्लोर, लीला बिज़नेस पार्क, अंधेरी कुर्ला रोड, अंधेरी (ईस्ट), मुंबई, पिन- 400059.

यह कंटेंट केवल वर्णनात्मक है. वास्तविक कवरेज जारी की गई पॉलिसी में दिए गए नियम व शर्तों के अधीन है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x