शोरूम, विंडो डिस्प्ले से लेकर कार्यालयों और साथ ही कई और जगहों तक - ग्लास महंगा और नाज़ुक होता है. हिंसा/दंगों आदि के कारण यह टूट सकता है. एचडीएफसी एर्गो की प्लेट ग्लास इंश्योरेंस के तहत इंश्योर्ड के परिसर में लगे ग्लास को किसी दुर्घटना के कारण टूटने के मामले में कवर किया जाता है, टूटने के कारणों में उनके अलावा वह सभी कारण शामिल हो सकते हैं जिन्हें पॉलिसी में ख़ास तौर पर बाहर रखा गया हो.
यह पॉलिसी आदर्श रूप से उन सभी बिज़नेस संस्थानों के लिए उपयुक्त है जिनकी इमारतों में सुंदरता बढ़ाने के लिए प्लेट ग्लास का उपयोग किया जाता है, जैसे कि शोरूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां, होटल, थिएटर, स्टेडियम आदि.
मतलब, पुन: स्थापना/निर्माण की कीमत और अवमूल्यन के बीच का अंतर.
ग्लास: ग्लास का मतलब है इंश्योर्ड के परिसर में या उसके ऊपर लगे फिक्स्ड प्लेन ग्लास और शीशे, जहां ऐसा ग्लास स्थापित है, अधिक पढ़ें...
पॉलिसी के शिड्यूल में दिए गए डिडक्टिबल एक्सेस के कारण हुआ नुक्सान और हानि पॉलिसी में कवर नहीं है.
परिसर में हटाने, बदलने और/या मरम्मत के समय हुई टूट-फूट या हानि.
ग्लास की पूरी मोटाई में फैले क्रैक (फ्रैक्चर) के अलावा किसी और कारण से ग्लास के आकार में आया बिगाड़, उस पर आए स्क्रैच या उसे हुआ नुकसान.
ऐसे ग्लास का टूटना जिसे ठीक तरह से लगाया न गया हो
क्रैक हुआ या खराब ग्लास.
ग्लास बदलने के लिए, किसी भी फिटिंग या फिक्सचर को हटाने या बदलने के लिए आया खर्च
ग्लास के टूटने और उसकी पुन: स्थापना के समय के बीच इंश्योर्ड के बिज़नेस में पैदा होने वाली अड़चन या देरी के कारण होने वाला किसी भी तरह का नुकसान या क्षति.
आतंकवाद
हम सलाह देते हैं कि कीमत पुन: स्थापना की पूरी कीमत (री-इंस्टेटमेंट वैल्यू) पर होनी चाहिए
अतिरिक्त प्रीमियम देकर, पॉलिसी को आतंकवाद के जोखिम को कवर करने के लिए बढ़ाया जा सकता है
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards
1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स
आपके लिए 24x7 सहायता
कस्टमर की ज़रूरतों के साथी
पूरी तरह से पारदर्शी
awards