Erection All Risk Insurance PolicyErection All Risk Insurance Policy

सभी जोखिमों का निर्धारण
इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • इसमें क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

परिचय

सभी प्रोजेक्ट, जैसे उपकरण की स्टोरेज, यूनिट को एक जगह से दूसरी जगह हटाना या विस्तार करना, या तोड़-फोड़ (उखाड़ना) और दोबारा निर्माण करना, खुले में रहने के कारण आपके ऑर्गेनाइजेशन से संबंधित दूसरे जोखिम. एचडीएफसी एर्गो का इरेक्शन ऑल रिस्क इंश्योरेंस आपको इस प्रकार के परिदृश्य से सुरक्षा प्रदान करता है. आप चाहे जिस जोखिम के लिए इंश्योरेंस करना चाहते हैं, इसके कवरेज की व्यापक प्रकृति विभिन्न आवश्यकताओं के लिए आदर्श समाधान देती है.

 

क्या कवर होता है?

What’s Covered

यह पॉलिसी भंडारण, असेंबली/स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए "सभी जोखिमों" के निए आम इंश्योरेंस है... अधिक जानें...

What’s Covered

आपूर्तिकर्ता, निर्माता, ठेकेदार के साथ-साथ उप-ठेकेदार के हितों को पॉलिसी में शामिल किया जा सकता है.

What’s Covered

कवर प्रोजेक्ट साइट पर पहली खेप उतारने करने के समय से शुरू हो जाता है और समाप्त और अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं है?

What's Not Covered?

दोषपूर्ण डिज़ाइन, दोषपूर्ण सामग्री, खराब कारीगरी के परिणामस्वरूप नुकसान, इन्वेंटरी नुकसान, सामान्य टूट-फूट आदि पॉलिसी में अतिरिक्त के रूप में उल्लेखित है

सम इंश्योर्ड

बीमित राशि पूरी तरह स्थापित संयंत्र और मशीनों की कीमत है, जिसमें फ्रेट, कस्टम ड्यूटी और स्थापना की लागत शामिल है.

प्रीमियम

इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम ऐक्टिविटी के प्रकार, सम इंश्योर्ड, प्रोजेक्ट की अवधि, टेस्टिंग की अवधि और इंश्योर्ड द्वारा लिए गए वॉलंटरी एक्सेस विकल्प पर निर्भर करती है. पॉलिसी की अवधि अगर 12 महीनों से अधिक हो, तो प्रीमियम का भुगतान किश्तों में किया जा सकता है.

अतिरिक्त खर्च

पॉलिसी अनिवार्य अतिरिक्त खर्च के अधीन है और पॉलिसी के तहत अतिरिक्त खर्च परियोजना के टाइप पर निर्भर करता है.

एक्स्टेंशन
  • भूकंप
  • आतंकवादी गतिविधियां
  • एस्कलेशन
  • लिमिटेड मेंटेनेंस कवर
  • विस्तारित मेंटेनेंस कवर
  • मलबे की क्लियरेंस और उसे हटाना
  • मालिक की आसपास की संपत्ति को नुकसान
  • थर्ड पार्टी लायबिलिटी
  • क्रॉस लायबिलिटी (पार लायबिलिटी)
  • अतिरिक्त कस्टम्स ड्यूटी
  • एक्सप्रेस किराया, छुट्टियां और मजदूरी की अधिक समय दर
  • ठेकेदार का संयंत्र और मशीनें
  • अंतर्देशीय पारगमन
  • अंतर्देशीय पारगमन
  • पॉलिसी शर्तों का निष्कपट अ-प्रकटीकरण/उल्लंघन
  • भूकंप वाले जोन में संरचनाएं
  • क्रमिक नुकसान
  • निर्माता का जोखिम
  • परिशोधन
  • पाइपलाइन रूटों की हॉरिजोंटल डायरेक्शनल ड्रिलिंग
  • हड़ताल, दंगा और नागरिक क्षोभ के कारण नुकसान या क्षति (SRCC)
  • क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग का बहिष्करण
  • परीक्षण का निलंबन
  • अग्निशमन
  • सार्वज़निक प्राधिकरण खण्ड
  • वर्क स्टॉपेज
  • गैस टर्बाइन के लिए टेस्ट रन डेफिनेशन
  • स्टीम टर्बाइन के लिए टेस्ट रन डेफिनेशन
  • घोषणा खंड
  • मरीन ऑफ शोर वर्क्स
  • कॉफर डैम
  • जब यह पॉलिसी परियोजना सामग्री के लिए ट्रांजिट इंश्योरेंस (अंतर्देशीय या विदेशी) के साथ मिलती है, तो इसे मरीन-कम-इरेक्शन पॉलिसी के रूप में संदर्भित किया जाता है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x