Contractors Plant & Machinery Insurance PolicyContractors Plant & Machinery Insurance Policy

कंट्रैक्टर्स प्लांट एंड
मशीनरी इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

कॉन्ट्रैक्टर प्लांट और मशीनरी इंश्योरेंस पॉलिसी

किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर सबसे मुश्किल काम औजारों और उपकरणों द्वारा ही किया जाता है. माल की ढुलाई से लेकर ज़मीन और मलबे की खुदाई तक, दिन-रात बल/बिजली पैदा करना - यह सब मशीनरी द्वारा ही किया जाता है. लेकिन, भारी मशीनरी के खराब हो जाने पर क्या होता है?

एचडीएफसी एर्गो की कंट्रैक्टर्स प्लांट और मशीनरी इंश्योरेंस, आपकी इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित और मरम्मत की लागतों को न्यूनतम रखने का आसान तरीका है.

 

क्या कवर होता है?

Coverage
कवरेज

इस पॉलिसी के तहत कॉन्ट्रैक्टर के एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले कंस्ट्रक्शन उपकरणों को किसी बाहरी दुर्घटना/जोखिम के कारण होने वाले नुकसान के लिए विस्तृत रूप से कवर किया जाता है, जैसे कि बुलडोजर, क्रेन, ऐक्सकैवेटर, कंप्रेसर आदि अधिक पढ़ें...

क्या कवर नहीं है?

Electrical or mechanical breakdown does not get covered.

इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल खराबी कवर नहीं होगी.

Pre-existing defects does not get covered.

पहले से मौजूद बिगाड़ कवर नहीं होंगे.

Defective lubrication or lack of oil or coolant.

खराब लुब्रिकेशन या आयल या कूलैंट की कमी.

Any sort of damage for which the manufacturer or supplier is responsible

ऐसा कोई भी नुकसान जिसके लिए उत्पादक या सप्लायर ज़िम्मेदार है

Any consequential loss

किसी घटना के परिणामस्वरूप होने वाला नुकसान

Loss or damage to vehicles used for general road use, unless working on the specified construction site

आम तौर पर सड़की यातायात के लिए उपयोग होने वाले वाहनों को हुआ नुकसान, जब तक कि उन्हें निर्दिष्ट निर्माण साइट पर काम में न लिया जा रहा हो

एक्स्टेंशन
  • एक्सप्रेस भाड़ा (हवाई भाड़े को छोड़कर), वेतन की ओवरटाइम और छुट्टी के दिन से संबंधित दरें
  • हवाई माल भाड़ा
  • मालिक की आस-पास की प्रॉपर्टी
  • मलबे की क्लियरेंस और उसे हटाना
  • अतिरिक्त कस्टम्स ड्यूटी
  • एस्कलेशन
  • थर्ड पार्टी लायबिलिटी
  • आतंकवादी गतिविधियां
  • भूकंप.
सम इंश्योर्ड

बीमित राशि (सम इंश्योर्ड), इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को उसी प्रकार की नई और उसी क्षमता वाली प्रॉपर्टी के साथ बदलने पर आने वाली लागत के बराबर होगी, जिसका मतलब होगा उसे बदलने के लिए आने वाली लागत, जिसमें शामिल होगा भाड़ा, देय राशी और कस्टम ड्यूटी, अगर कोई हो, और पुन: स्थापना पर लगने वाली लागत.

अतिरिक्त खर्च

CPM पॉलिसी के तहत आने वाली अतिरिक्त लागत, उस मशीन की सम इंश्योर्ड, मशीन के प्रकार और इस बात पर निर्भर करेगी कि उस मशीन के किसी प्राकृतिक घटना या किसी और कारण हुए नुकसान के कारण उस पर कोई क्लेम बकाया है या नहीं.

प्रीमियम

प्रीमियम उपकरण के प्रकार, जोखिम, स्थान (स्थानों) और उपकरण के उपयोग पर निर्भर करता है.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x