इन्फॉर्मेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी एरर एंड ओमिशनइन्फॉर्मेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी एरर एंड ओमिशन

इन्फॉर्मेशन और नेटवर्क
टेक्नोलॉजी एरर्स एंड
ओमिशन्स इंश्योरेंस पॉलिसी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

परिचय

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस, उस माहौल में कार्य करने वाली कंपनियों के सामने आने वाले खतरों को समझता है, जिसमें नई खोजें बिज़नेस में बने रहने के लिए अनिवार्य हैं, कोई महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य नहीं. हमारे टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों ने कंपनियों को थर्ड-पार्टी लायबिलिटी सोल्यूशन्स का एक पोर्टफोलियो बनाने में मदद की है, जैसे कि एरर्स एंड ओमिश्न्स इश्योरेंस और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, ताकि किसी कंपनी को मुकद्दमे के कारण होने वाले भयानक फाइनेंशियल नुकसान से बचने में मदद मिल सके.

हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर से लेकर सर्विस कंपनियों तक, हम इन्फॉर्मेशन और नेटवर्क टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री की विस्तृत कंपनियों को इंश्योर करते हैं.

 

इसमें क्या कवर किया जाता है?

आईटी और टेलीकम्यूनिकेशन
आईटी और टेलीकम्यूनिकेशन
  • उपकरण निर्माण
  • कंप्यूटर और पेरिफेरल उपकरण निर्माता अधिक पढ़ें...
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • प्री-पैकेज्ड सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर अधिक पढ़ें...
टेलीकम्यूनिकेशन सर्विसेज़
टेलीकम्यूनिकेशन सर्विसेज़
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज़
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज़
  • डेटा प्रोसेसर और सिस्टम इंटीग्रेटर.
  • डेटा स्टोरेज और पुन: प्राप्ति सर्विसेज़अधिक पढ़ें...

इन्फॉर्मेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी एरर एंड ओमिशन

इन्फॉर्मेशन और नेटवर्क टेक्नोलॉजी कंपनियों को उन खतरों का सामना करना पड़ रहा है जो आज तक कभी नहीं करना पड़ा - खास कर प्रोडक्ट और सर्विस के प्रदर्शन के मामले में. लापरवाही से डिलीवर किए गए ऑर्डर... वेतन में देरी... रिकॉर्ड प्रोसेस करने में गलतियां... डेटा का नुकसान... डिलीवरी करने में सफल न होना... संभवत:, इन सब समस्याओं का कारण है, गलत बने प्रोडक्ट या गलत हुए प्रोजेक्ट.अधिक पढ़ें..

तीन स्तरीय सुरक्षा

मूल्य

 
यह प्रोडक्ट ऐसा ही है - पैसा वसूल. यह कंपनी को उस मामले में सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है, जब वह कस्टमर के उस नुकसान (कोंसिकुएन्शल डैमेज) संबंधी मुआवजे के लिए कानूनी रूप से देय हो जाती है, जो कस्टमर द्वारा कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस स्वीकार करने के बाद हुआ हो, और जिसका कारण कंपनी की गलती या कंपनी द्वारा कुछ छूट जाना (एरर या ओमिशन) हो.

स्टैंडर्ड

 
यह प्रोडक्ट कंपनी को उस मामले में सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है, जब वह कस्टमर के उस नुकसान (कोंसिकुएन्शल डैमेज) संबंधी मुआवजे के लिए कानूनी रूप से देय हो जाती है, जो कस्टमर द्वारा कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस स्वीकार करने से पहले और उसके बाद हुआ हो, और जिसका कारण कंपनी की गलती या कंपनी द्वारा कुछ छूट जाना (एरर या ओमिशन) हो.

प्रीमियर

 
यह बेहतरीन प्रोडक्ट, स्टैंडर्ड लेवल प्रोटेक्शन (सुरक्षा) ऑफर करता है, और साथ ही कस्टमर द्वारा दायर उन क्लेम्स के मामले में भी सुरक्षा प्रदान करता है जिनके तहत टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट या सर्विसेज़़ के लिए भुगतान की गई राशि वापिस करने की की मांग की गई हो.

वैकल्पिक कवरेज

निम्नलिखित कटिंग-एज एक्सपोज़र के लिए इंश्योरेंस प्रदान करने के लिए सभी तीन स्तरों के प्रोटेक्शन को आगे बढ़ाया जा सकता है:

अन्य लोगों द्वारा सुरक्षा में सेंध / अनधिकृत एक्सेस
बौद्धिक संपदा के मामले में सेंध लगने का खतरा
गोपनीयता के उल्लंघन का खतरा

 
एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस अतिरिक्त इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स का पूर्ण पैकेज ऑफर करता है, कमर्शियल ऑटोमोबाइल, वर्कर्स कंपनसेशन, डायरेक्टर्स & ऑफिसर्स एंड क्राइम सहित

आपकी कंपनी को INT एरर्स एंड ओमिश्न्स इंश्योरेंस की ज़रूरत क्यों है?

निम्नलिखित परिस्थितियों पर विचार करें: एक कम्युनिकेशन कंपनी अपने सॉफ्टवेर वेंडर पर मुकद्दमा ठोकती है, ताकि वह अपने रेवेन्यु के हुए उस नुकसान और खर्च की क्षतिपूर्ति कर सके, जो उसे अपने वायरलेस कस्टमर्स की बिलिंग फाइलें पुन: प्राप्त करने के लिए उठाना पड़ा, जिन्हें सॉफ्टवेर वेंडर ने अपना सिस्टम अपडेट करते समय डिलीट कर दिया था. मुकद्दमे से संबंधित $750,000 की सेटलमेंट और $150,000 की डिफेन्स कॉस्ट का भुगतान INT एरर एंड ओमिशन द्वारा किया जाएगा.

एक वर्ग के अंतर्गत आने वाले कंज्यूमरों के समूह द्वारा, पर्सनल कंप्यूटर असेंबल करने वाले किसी व्यक्ति के खिलाफ किया गया मुकद्दमा. मुकद्दमे के तहत यह आरोप लगाया गया है कि कंपनी का उपकरण उस तरीके से काम नहीं करता जैसा कि विज्ञापन में दिखाया गया था. उन्होंने कहा कि स्पीड कम है, अपग्रेड करने की क्षमता घटिया है, उनकी मांग है कि भुगतान किया पूरा धन वापिस किया जाए. इसके लिए INT एरर एंड ओमिशन द्वारा $1,600,000 की सेटलमेंट किया जाएगा.

अतिरिक्त जानकारी इन्फॉर्मेशन एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए, एरर्स एंड ओमिश्न्स इंश्योरेंस के बारे में और जानकारी के लिए, हमें हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-2-700-700 पर कॉल करें या हमें care@hdfcergo.com पर लिखें
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x