ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसीग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट
इंश्योरेंस

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धी बिज़नेस के परिस्थिति में, प्रत्येक आर्गेनाइजेशन को अप्रत्याशित के लिए तैयार रहना होगा. यह केवल आपके कार्य क्षेत्र पर ही लागू नहीं होता, बल्कि आपके कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र पर भी होता है. आख़िरकार, कोई भी व्यक्ति किसी बीमारी, दुर्घटना या प्रेरणा की कमी के कारण किसी को खोना नहीं चाहता. एचडीएफसी एर्गो की पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी इस उद्देश्य से डिज़ाइन की गई है कि एक कॉम्प्रिहेंसिव पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस ऑफर करके आपके आर्गेनाइजेशन को सशक्त बनाया जा सके.

कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस प्लान्स के विकल्पों के साथ, जो आपके लिए प्रबल प्रलोभन और आपके लोगों को मन की शांति प्रदान करते हैं.

 

क्या कवर होता है?

क्या कवर होता है?

इसके अंतर्गत किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के मामले में इंश्योर्ड व्यक्ति को कवर किया जाता है.

क्या कवर होता है?

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति किसी दुर्घटना में स्थायी रूप विकलांग हो जाता है, तो उस मामले में उसे राशि का भुगतान किया जाता है.

क्या कवर होता है?

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को किसी दुर्घटना के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है, तो मेडिकल खर्च की रीइम्बर्समेंट का भुगतान करता है .

क्या कवर होता है?

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति को किसी दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है तो उस मामले में दैनिक राशि (लाभ) का भुगतान किया जाता है.

क्या कवर होता है?

पॉलिसी के तहत कवर किए गए इंश्योर्ड की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद, जीवित जीवनसाथी और आश्रित बच्चे के मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान किया जाता है.

क्या कवर होता है?

दुर्घटना के बाद दोबारा ठीक होने के लिए करवाई गई सर्जरी की लागत का भुगतान किया जाता है.

क्या कवर होता है?

अगर इंश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु शारीरिक चोट या बीमारी के कारण होती है, तो कंपनी इंश्योर्ड व्यक्ति के लाभार्थी या कानूनी प्रतिनिधि को इंश्योर्ड व्यक्ति की अंतिम रस्मों पर आने वाले खर्च के सबंध में कंपनसेशन प्रदान करेगी.

क्या कवर होता है?

 दुर्घटना के कारण हुए किसी नुकसान की तिथि से 12 महीनों के अंदर इंश्योर्ड व्यक्ति के हुए मेडिकल खर्चों को रीइंबर्स करता है.

क्या कवर होता है?

  अगर दुर्घटना से हुए नुकसान की तिथि से 12 महीनों के अंदर इंश्योर्ड व्यक्ति मृत्यु हो जाती है तो इंश्योर्ड व्यक्ति के आश्रित बच्चे (बच्चों) की शिक्षा की फीस का भुगतान किया जाएगा.

क्या कवर नहीं है?

क्या कवर नहीं होता है?

अगर आप खुद को चोटिल करते हैं, तो यह इस पॉलिसी के तहत कवर नहीं होगा.

क्या कवर नहीं होता है?

अगर आपको अवैध या अपराधिक कार्यों में शामिल होने के कारण चोट लगती है, तो ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत इसे कवर नहीं किया जाएगा.

क्या कवर नहीं होता है?

एडवेंचर स्पोर्ट्स, खतरनाक कार्यों, नेवी और एयरफोर्स में भाग लेने के कारण आई चोटों को कवर नहीं किया जाता.

क्या कवर नहीं होता है?

नशीले पदार्थों का उपयोग सेहत के लिए हानिकारक है, अगर ऐसी चीज़ों का सेवन करने के कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो यह पॉलिसी में कवर नहीं होगा.

क्या कवर नहीं होता है?

HIV और AIDS के उपचार में होने वाला खर्च कवर नहीं होगा.

क्या कवर नहीं होता है?

युद्ध और आतंकवाद के कारण हुई मृत्यु या आई चोट कवर नहीं होगी.

कृपया ध्यान दें कि सभी लाभ पॉलिसी में दी गई अधिकतम राशि के अधीन हैं. इसके अतिरिक्त, कुछ लाभ कटौती या फ्रैंचाइजी के अधीन हैं, जिस पर क्लेम प्रबंधन के समय विचार किया जाएगा. रिलीज़ की गई किसी भी कोटेशन या जारी की गई किसी भी पॉलिसी में यह यह स्पष्ट रूप से दिए गए होंगे.

एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

अवॉर्ड

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x