Commercial General LiabilityCommercial General Liability

कमर्शियल जनरल
लायबिलिटी

  • परिचय
  • क्या कवर होता है?
  • क्या कवर नहीं होता है?
  • एचडीएफसी एर्गो ही क्यों चुनें?

परिचय

आम कमर्शियल जनरल लायबिलिटी (CGL) पॉलिसी शारीरिक चोट या प्रॉपर्टी के नुकसान के उस क्लेम के लिए सुरक्षा प्रदान करती है, जो आपके बिज़नेस के लिए देय हो सकता है. कमर्शियल जनरल लायबिलिटी इंश्योरेंस में ऐसे कई विस्तृत लायबिलिटी से संबंधित नुकसान कवर होते हैं जिनका सामना अधिकांश आर्गेनाइजेशन को करना पड़ता है; यह अधिकांश आर्गेनाइजेशन के लायबिलिटी इंश्योरेंस प्रोग्रामों की बुनियाद है.

एचडीएफसी एर्गो के कमर्शियल जनरल लायबिलिटी प्रोटेक्शन के तहत ऐसे जोखिम भी कवर किए जाते हैं, जो 10 साल पहले तक कवर नहीं किए जाते थे. जैसे, इंटरनेट के प्रसार के कारण मानहानि, बौद्धिक संपदा और गोपनीयता के अधिकार के उल्लंघन का खतरा बहुत बढ़ गया है. सामान्य स्टैंडर्ड पॉलिसियां इन आकस्मिकताओं को पूरी तरह से कवर नहीं करती.

 

इसमें क्या कवर किया जाता है?

What’s Covered?

यह पॉलिसी शारीरिक चोट, प्रॉपर्टी के नुक्सान, विज्ञापन से संबंधित चोट और व्यक्तिगत चोट के मामले में सुरक्षा का विकल्प ऑफर करती है अधिक पढ़ें...

What’s Covered?

यह एक विज्ञापित/व्यक्तिगत चोट की एक अलग एकत्रित लिमिट प्रदान कर सकता है जो सामान्य एकत्रित लिमिट के अधीन नहो.

क्या कवर नहीं है?

What’s not covered?

अपेक्षित या भावी चोट

What’s not covered?

कंट्रेक्चुअल लायबिलिटी

What’s not covered?

कार्यकर्ता की क्षतिपूर्ति और समान कानून

What’s not covered?

प्रदूषण

What’s not covered?

आपकी प्रॉपर्टी को हुआ नुकसान

What’s not covered?

आपके प्रोडक्ट को हुआ नुकसान

What’s not covered?

आपके काम का नुकसान

What’s not covered?

एयरक्राफ्ट, ऑटो या वॉटरक्राफ्ट

What’s not covered?

प्रोफेशनल लायबिलिटी

What’s not covered?

निजी और विज्ञापन संबंधी चोट

What’s not covered?

इलेक्ट्रॉनिक डेटा

एक्स्टेंशन
  • प्रोडक्ट-पूरे किए गए ऑपरेशन से संबंधित खतरे
  • मेडिकल से संबंधित खर्चों की कवरेज
  • आपको किराए पर दिए गए परिसर का नुकसान
  • अचानक और दुर्घटनात्मक रूप से फैले प्रदूषण संबंधी लायबिलिटी (USA और कनाडा को छोड़कर)
  • ज़रूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंश्योर्ड लोगों का कवरेज लिखित कॉन्ट्रैक्ट द्वारा किया जाएगा
  • विज्ञापन और निजी चोट से संबंधित लायबिलिटी कवरेज
  • वेंडर्स एंडोर्समेंट
  • मौखिक और लिखित कंट्रेक्चुअल लायबिलिटी: शारीरिक चोट/प्रॉपर्टी का नुक्सान
परिभाषा
  • निजी चोट में भेदभाव, उत्पीड़न और अलग कर देना शामिल है (रोजगार से संबंधित चीज़ों के अलावा)
  • शारीरिक चोट में शारीरिक चोट के कारण होने वाला अपमान, मानसिक पीड़ा, मानसिक चोट और धक्का लगना शामिल हैं
  • एडवर्टाइजिंग (विज्ञापन संबंधी) चोटमें ट्रेडमार्क का उल्लंघन शामिल है
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स!

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के लिए उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
एचडीएफसी एर्गो ही क्यों?

1 करोड़ से अधिक संतुष्ट कस्टमर्स

एचडीएफसी एर्गो भरोसे पर बने संबंधों की अलग पहचान बनाता है. हम इंश्योरेंस को और आसान, अधिक किफायती और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. यहां वादों को निभाया जाता है, क्लेम पूरे किए जाते हैं और लोगों के भरोसे को पूरी ईमानदारी से मज़बूत किया जाता है.

आपके लिए 24x7 सहायता

हम समझते हैं कि परेशानी के समय सहायता की ज़रूरत तुरंत होती है. हमारी इन-हाउस क्लेम टीम आसान क्लेम प्रोसेस के लिए चौबीसों घंटें सहायता प्रदान करती है. हम आपकी ज़रूरत के समय में आपको सहायता देने के लिए तत्पर रहते हैं.

कस्टमर की ज़रूरतों के साथी

पिछले 16 वर्षों से, हम कस्टमर्स की अनंत आवश्यकताओं को बिना थके पूरा करते आ रहे हैं. हर पोर्टफोलियो के लिए विस्तृत प्लान प्रदान करके.

पूरी तरह से पारदर्शी

एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस क्लेम को बेहद पारदर्शी और आसानी तरीके से सेटल करता है.

awards

हमें FY वर्ष 18-19 का ICAI अवॉर्ड और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता अवॉर्ड प्राप्त हुआ है.
अवॉर्ड और सम्मान
x