कार बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर और यह कैसे काम करता है
कार बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर और यह कैसे काम करता है
कार बीमा कैलकुलेटर की मदद से आप न केवल कार प्रीमियम की गणना कर सकते हैं बल्कि इसके लाभों की तुलना भी सरलता से कर सकते हैं। हालांकि किसी कार बीमा के लिए केवल प्रीमियम की ही तुलना काफी नहीं होता है बल्कि बीमा पॉलिसी को खरीदने से पहले भी प्रीमियम की गणना करने से आपको अलग-अलग पॉलिसी में अंतर करना भी आसान हो जाता है।
कार बीमा कैलकुलेटर के लाभ
-
सही बीमा पॉलिसी को खरीदने में मदद मिलती है;
-
विभिन्न एड-ऑन जोड़ने से बीमा कीमत में क्या अंतर आता है इस बात को ठीक तरीके से पहचाना जा सकता है
-
तुलना करना सरल हो जाता है;
कार बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर कैसे काम करता है
जैसे ही आप कार बीमा कैलकुलेटर के पेज पर जाते हैं, वहाँ आपको सभी ज़रूरी जानकारी जैसे कार निर्माता का नाम, कार का मॉडल, लिए जाने वाले बीमा की राशि (कार की कीमत), रजिस्ट्रेशन तिथि, रजिस्ट्रेशन का शहर, इंजन शक्ति, बीमा का प्रकार (कम्प्रिहेंसिव/लाईबिलिटी), अतिरिक्त ली जाने वाली सुरक्षा आदि का विवरण देना होगा। उसके बाद दी गई नियमों व शर्तों को स्वीकृत करने की सूचना दें और तुरत्न कार बीमा बीमा की राशि की गणना कर लें।
नयी कार के लिए बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर
नयी कार के बीमा के लिए प्रीमियम कैलकुलेशन जानने के लिए आपको कार की रजिस्ट्रेशन तिथि, कार निर्माता का नाम, रजिस्ट्रेशन शहर, बीमा राशि (गाड़ी की कीमत), बीमा का प्रकार (कम्प्रिहेंसिव/लाईबिलिटी), अतिरिक्त ली जाने वाली सुरक्षा आदि का विवरण देना होगा। इसके बाद ‘नयी कार का प्रीमियम जानें’ पर क्लिक करके तुरंत राशि को जान सकते हैं।
पुरानी कार बीमा प्रीमियम कैलकुलेटर
पुरानी कार बीमा के प्रीमियम को कैलकुलेट करने के लिए आपको कुछ जानकारी जैसे पहली बिक्री की तारीख, लेटेस्ट रजिस्ट्रेशन तारीख, रजिस्ट्रेशन शहर, बीमा राशि (गाड़ी की कीमत) आदि का विवरण देना होगा। इसके बाद ‘पुरानी कार का प्रीमियम जानें’ पर क्लिक करके तुरंत राशि को जान सकते हैं।
नवीनीकरण प्रीमियम की गणना कैसे करें
कार बीमा के समस्त लाभों को प्राप्त करने के लिए उसका समय पर नवीनीकरण करवाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जैसे ही कार बीमा की समाप्ति की तिथि आने वाली हो, उससे पहले उसका नवीनीकरण समय से करवा लेना अच्छा रहता है। इसके लिए आप ‘नवीनीकृत कार बीमा प्रीमियम जानें’ पर क्लिक करके तुरंत वर्तमान कार बीमा पॉलिसी का नवीनीकृत प्रीमियम राशि को जान सकते हैं।
ब्लॉग शेयर करें