x
Pradhan Mantri

Toll Free No. ( टोल फ़्री क्र॰ )14447

योजना सम्बंधित जानकारी

  • योजना की विशेषताएं
  • सामान्य प्रश्न
  • संपर्क करें
  • चित्र प्रदर्शनी
  • विवरणिका
  • प्रीमियम
  • विपणन विज्ञापन

योजना का उद्देश्य

  • पीएमएफबीवाई का उद्देश्य अप्रत्याशित घटनाओं से उत्पन्न फसल नुकसान या क्षति से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • खेती में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए किसानों की आय को स्थिर करना।
  • किसानों को नवीन और आधुनिक कृषि पद्धतियां अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना।

  • यह कृषि क्षेत्र के लिए ऋण का प्रवाह सुनिश्चित करता है

I. यह योजना सभी किसानों को राज्य सरकारों द्वारा अधिसूचित उनकी फसलों के लिए बीमा कवरेज प्रदान करती है ।

अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले बंटाईदार और किराएदार किसानों समेत सभी किसान कवरेज के लिए पात्र हैं।

  • किसानों का अधिसूचित / बीमित फसलों के लिए बीमा हित होना चाहिए।

  • यह योजना ऋणी किसानों सहित सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक बनाई गई है।
  • सभी किसान जिन्होंने अधिसूचित फसल के लिए मौसमी कृषि संचालन ऋण अर्थात किसी वित्तीय संस्था (सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, निजी बैंक आदि) से ऋण लिया है अर्थात ऋणी हैं और जिन्होंने अंतिम तिथि से 7 दिन पहले योजना से बाहर आने का विकल्प नहीं चुना है, वे अपने वित्तीय संस्थानों द्वारा योजना के तहत नामांकन के पात्र होंगे। फिर बैंक/ सीएससी / मध्यस्थ, भारत सरकार के राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (एनसीआईपी) पर www.pmfby.gov.in पर अंतिम तिथि के अंदर किसानों को नामांकित करेंगे।
  • गैर ऋणी किसानों को राज्य में प्रचलित भूमि अभिलेखों (अधिकार पत्र (आरओआर),भूमि अधिग्रहण प्रमाण पत्र (एलपीसी) इत्यादि और / या लागू अनुबंध/ समझौते के विवरण / अन्य दस्तावेज (बटाईदार / किरायेदार किसानों के मामले में) जिन्हे राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित / अनुमति दी गयी हो; को आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने होते हैं।
    किसी भी अधिसूचित बीमा इकाई में किसी भी अधिसूचित फसल के लिए पीएमएफबीवाई योजना के तहत बीमा कराने के इच्छुक गैर-ऋणी किसान और खेती करने वाले कृषक अंतिम तिथि के भीतर निकटतम बैंक शाखा/ पैक्स / अधिकृत चैनल पार्टनर/ बीमा कंपनी के बीमा मध्यस्थ से संपर्क कर सकते हैं, निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरकर साथ में भूमि / फसल के बीमा के लिए बीमा योग्य हित के बारे में आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य (जैसे स्वामित्व/ किरायेदारी/ खेती के अधिकार) के साथ बैंक शाखा/ बीमा मध्यस्थ/ सीएससी केंद्रों में अपेक्षित प्रीमियम जमा करें ।
  • कवरेज के इच्छुक किसान को नामित बैंक की शाखा में खाता खोलना/ संचालित करना चाहिए, और विवरण प्रस्ताव फॉर्म में होना चाहिए।

1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिश्चितता और प्रतिकूल मौसम की अनियमितताओं के परिणाम स्वरूप खेतों में होने वाली फसल हानि के लिए किसानों को सुरक्षा प्रदान करती है।

2. किन कारणों से फसल प्रभावित होती है और जोखिम कवर होते हैं?

प्राकृतिक आपदा, कीटों के हमले और प्रतिकूल मौसम की दशायें जैसे अधिक या कम वर्षा, तापमान की अधिकता या कमी, नमी, तुषार (पाला) , हवा की गति इत्यादि।

3. दावे का मूल्यांकन कैसे किया जाता है?

a. यदि बीमाकृत मौसम अवधि में बीमा इकाई के लिए बीमित फसलों की प्रति हेक्टेयर वास्तविक पैदावार (सीसीई की अपेक्षित संख्या के आधार पर की गयी गणना), निर्दिष्ट थ्रेशोल्ड उपज से कम हो जाती है, तो उस परिभाषित क्षेत्र में सभी बीमित किसान और फसल के लिए उपज में कमी को मान लिया जाता है।
निम्नलिखित सूत्र के अनुसार "दावा" की गणना की जाएगी :
(थ्रेशोल्ड उपज - वास्तविक उपज) —————————————— X बीमित राशि थ्रेशोल्ड उपज
जहां, उस सीजन के लिए एक अधिसूचित बीमा इकाई में एक फसल के लिए थ्रेसहोल्ड यील्ड (टीवाई); पिछले सात वर्षों में से सर्वश्रेष्ठ 5 वर्षों की औसत उपज में फसल के लिए लागू क्षतिपूर्ति स्तर से गुणा करके प्राप्त की जाती है।
b. किसानों के दावों का निपटान तब शुरू होगा जब उक्त मौसम के लिए केंद्र और राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार से प्रीमियम अनुदान बीमा कंपनी द्वारा प्राप्त कर लिया जायेगा।

संपर्क करें:

राज्य स्तरीय जिला समन्वयक:

राज्यअधिसूचित जिलासंपर्क व्यक्तिसंपर्क का पतासंपर्क नंबर
हरियाणा हिसारदिव्येश चंद्रा एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एससीओ नंबर 138, पहली मंजिल रेड स्क्वायर मार्केट, हिसार, हरियाणा - 1250018958682293
हरियाणा हिसार सुनील एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एससीओ नंबर 138, पहली मंजिल रेड स्क्वायर मार्केट, हिसार, हरियाणा - 1250018053500046
हरियाणा हिसार मंजेश यादव एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एससीओ नंबर 138, पहली मंजिल रेड स्क्वायर मार्केट, हिसार, हरियाणा - 1250019548417555
हरियाणा करनाल महिमा चंद्राएचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पहली मंजिल, एससीओ-226, सेक्टर-12 करनाल, हरियाणा 1320018976916089
हरियाणा जींद लोकेन्द्र सिकरवार एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, डेयरी मार्केट, उधम सिंह चौक, अमरेडी रोड, जींद, हरियाणा - 1261028976726628
हरियाणा सोनीपत सचिन कुमार एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पहली मंजिल, डीएस बूथ नंबर 175, सेक्टर -14, फेज -2, सोनीपत, हरियाणा ,1310018097056814
हरियाणा अम्बाला ईशान खजूरियाएचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, 5502-05/1, सूर्या टॉवर, पहली मंजिल, निकोलसन रोड, अंबाला कैंट, हरियाणा 1330018097313480
हरियाणा महेंद्रगढ़ हुकम सिंह शेखावतएचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पहली मंजिल तनेजा कॉम्प्लेक्स नरूला होटल के पास रेवाड़ी रोड नारनौल, हरियाणा 1230018302171797
हरियाणा महेंद्रगढ़ भुवनेश सिंहएचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, पहली मंजिल तनेजा कॉम्प्लेक्स नरूला होटल के पास रेवाड़ी रोड नारनौल, हरियाणा 1230018097056929
हरियाणा गुरूग्राम अशोक कुमारएचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ऑफिस नंबर 208, दूसरी मंजिल, सेवा कॉर्पोरेट पार्क, एम.जी. रोड, गुरुग्राम, हरियाणा 1220018097313497
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • Uttar Pradesh Photos
    +
  • +
  • +
  • +
  • +
  • +

दावों की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारे समर्पित कॉल सेंटर नंबर 14447 अथवा ऊपर दिए गए राज्य स्तरीय जिला समन्वयक से संपर्क करें।

Awards & Recognition
x
x