Posted on: May 28, 2019 | | Written by:

स्वास्थ्य बीमा आयु सीमा

यह एक सामान्य बात है कि किसी भी व्यक्ति की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से घिर जाता है। इस महंगाई के दौर में इन बीमारियों का इलाज करना काफी महंगा गया  है। इसी के साथ ही उम्र के उस पड़ाव पर जहां हम  केवल  पेंशन पर निर्भर होते है वहाँ  वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना थोड़ा कठिन हो जाता है।


इस स्थिति में वरिष्ठ लोगों के लिए बनी  हेल्थ बीमा लेने का सुझाव दिया जा सकता है और इसके लिए आप 65 से 80 वर्ष के लोगों के लिए बनी व्यापक कवर वाली हेल्थ बीमा ले सकते हैं। इसकी सहायता से आपको किसी भी समय अचानक आई मेडिकल आपातस्थिति में कोई भी वित्तीय परेशानी को झेलने के लिए तैयार रहेंगे। 


हालांकि विभिन्न बीमा कंपनियाँ हर आयु के व्यक्ति के लिए बीमा योजना प्रदान करती हैं लेकिन अच्छा यही होगा कि आप एक अच्छी बीमा योजना को कम आयु में ही ले लें। युवावस्था में हेल्थ बीमा लेने पर आपको जो लाभ मिल सकते हैं वो इस प्रकार हैं :


प्रीमियम की कम दर :

यह एक सर्वविदित तथ्य है कि युवावस्था में व्यक्ति को किसी भी बीमारी के कम होने की संभावना होती है। इसलिए बीमा कंपनियाँ व्यक्ति के हेल्थ बीमा में जोखिम कम होने के कारण कम प्रीमियम पर ही बीमा सुरक्षा प्रदान करती हैं।


मेडिकल परीक्षण:

कम उम्र में हेल्थ बीमा लेने का एक अन्य लाभ यह भी है कि अधिकतम बीमा कंपनियाँ मेडिकल परीक्षण के लिए भी आग्रह नहीं करती हैं।


प्रतीक्षा समय :

हर बीमा कंपनी अपनी हेल्थ बीमा योजना में कुछ प्रतीक्षा समय को भी शामिल करती हैं। वास्तव में प्रतीक्षा समय वह समय होता है जिसमें एक हेल्थ पॉलिसी के आपके पास होने के बावजूद, पॉलिसी में निम्न्लिखित  बीमारी के होने पर भी आप पॉलिसी के लाभ नहीं ले सकते हैं।


अपने 60 वर्षीय से अधिक आयु के माता-पिता के लिए एक अच्छी हेल्थ पॉलिसी लेने से पहले आपको निम्न चार बातों को ध्यान में रखना होगा:


  1. उस प्लान का चयन करें जिसका नवीनीकरण अधिकतम आयु तक करवाया जा सके।


  1. वही बीमा पॉलिसी अच्छी होगी जिसमें कम से कम भुगतान की जरूरत होगी।


  1. जिस बीमा पॉलिसी में गंभीर बीमारी के लिए कम से कम प्रीमियम पर अधिक से अधिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।


  1. जिस बीमा पॉलिसी में पहले से मौजूद बीमारियों के लिए प्रतीक्षा समय कम से कम हो, उसी का क्र्य करें।


वरिष्ठ लोगों के लिए हेल्थ बीमा के पक्ष में :  


  1. अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सुविधा के साथ कमरे के किराये और मेडिकल बिल


  1. अधिकतम सुरक्षा सीमा तक एंबुलेंस चार्ज


  1. विशिष्ट उपकरणों और प्रोसीजर के कारण दिये जाने वाले डे केयर खर्चों की सुरक्षा


  1. निर्दिष्ट दिनों के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे


  1. पहले से होने वाली बीमारियों से सुरक्षा लेकिन यह विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग हो सकती है


वरिष्ठ लोगों के लिए हेल्थ बीमा योजना के विपक्ष में:


  1. ऊंची दर पर प्रीमियम


  1. सह-भुगतान की आवश्यकता होने के कारण आपको कुछ अतिरिक्त खर्चे वहन करने होंगे


  1. कुछ मेडिकल कंडीशन इसमें शामिल नहीं भी हो सकती हैं



वरिष्ठ हेल्थ बीमा योजना में जो कवर नहीं होती :

  1. पहले से उपस्थित बीमारी


  1. दवाइयों के इस्तेमाल के कारण इलाज पर होने वाला खर्च


  1. गैर ऐलोपेथिक इलाज

  2. वरिष्ठ लोगों के लिए हेल्थ बीमा के खरीदने के 30 दिनों के अंदर किसी बीमारी का हो जाना


  1. स्वयं को लगी चोट पर हुए खर्चे


बीमा कंपनियाँ लोगों को विभिन्न प्रकार की हेल्थ सुरक्षा देने के लिए अलग-अलग बीमा योजना प्रदान करत्ती हैं। आप कोई भी हेल्थ बीमा योजना लेने से पहले विभिन्न प्रकार की बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली बीमा पॉलिसियों की अच्छी तरह तुलना कर लें जिसमें आप उसमें शामिल और की गई और छोड़ी गई बातें, प्रीमियम और अन्य नियम व शर्तों को ध्यान से देखना जरूरी है।


हालांकि हेल्थ बीमा लेने की कोई प्रारम्भिक उम्र नहीं होती है, फिर भी यह सुझाव दिया जाता है कि हेल्थ बीमा पॉलिसी को उसकी जरूरत पड़ने से पहले ही खरीद लेना अच्छा रहता है।


हेल्थ बीमा योजना और इसके लाभों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें



Blog