प्रमुख अंग प्रत्यारोपण के लिए क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस
हमारे अंग, हमारे शरीर के दिन-प्रतिदिन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कल्पना करें कि आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंग किसी दिन स्वस्थ नहीं रहे, क्या यह जानलेवा स्थिति नहीं है? ऐसा ही ऑर्गन फेलियर के कारण होता है. जब कोई प्रमुख अंग असामान्य रूप से शरीर की प्रणाली को प्रभावित करता है और इससे आपकी जीवनशैली भी काफी प्रभावित होने लगती है. यह अच्छी बात है कि मेडिकल साइंस की प्रगति के कारण प्रमुख अंग प्रत्यारोपण विश्व भर में सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस प्रोसेस में, जीवित या मृत डोनर के शरीर से अंग निकाला जाता है और प्राप्तकर्ता के शरीर में डाला जाता है. इस प्रोसेस में, यह पता लगाने के बाद कई टेस्ट किए जा सकते हैं कि क्या डोनर और प्राप्तकर्ता अंग प्रत्यारोपण के लिए अनुकूल हैं या नहीं.
हृदय, लीवर, किडनी, फेफड़ों, अग्नाशय, बोन मैरो सहित शरीर के अन्य कई अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है. अंग प्रत्यारोपण प्रोसेस में बहुत मेडिकल खर्च आता है, जो ₹ 5-20 लाख तक का हो सकता है. इन अप्रत्याशित मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए, आपको अपनी सारी सेविंग लगानी पड़ सकती है, पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं या अपने एसेट्स गिरवी रखने पड़ सकते हैं. ऐसे अप्रत्याशित स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए तैयार रहने के लिए, यह सलाह दी जाती है कि आप चुनें, ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन हेल्थ इंश्योरेंस कवर.
सर्जरी के दौरान और बाद में विभिन्न जटिलताओं की बहुत संभावना होती है. सर्जरी के बाद निरंतर निगरानी, जांच और उपचार की आवश्यकता पड़ती है और इन सबसे हॉस्पिटलाइज़ेशन का खर्चा और बढ़ जाता है.
पहले से ही इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान होने के बाद भी एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प क्यों चुनना चाहिए?
पारंपरिक इंडेमनिटी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के विपरीत क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी एक बेनिफिट-प्लान है. यह पॉलिसी में कवर किए गए किसी भी क्रिटिकल इलनेस के लिए डाइग्नोसिस होने पर लंपसम राशि (सम इंश्योर्ड) का भुगतान करता है. अगर आपके डॉक्टर, आपको किसी विशेष उपचार की सलाह देते हैं, तो एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान आपको एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम लाभ प्रदान करता है. आप इस पैसे का उपयोग उपचार, देखभाल और रिकवरी में कर सकते हैं. इस पैसे का इस्तेमाल कर्ज़ चुकाने, आजीविका अर्जन में हुई हानि की क्षतिपूर्ति करने और कुछ मामलों में लाइफस्टाइल में बदलाव के अनुरूप ढलने के लिए किया जा सकता है. क्रिटिकल इलनेस का उपचार आपकी जीवन भर की जमा पूंजी को समाप्त कर सकता है, आपको काम करने और कमाने से रोक सकता है और आपकी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल को प्रभावित कर सकता है. ऐसे समय में लंपसम भुगतान के रूप में, एक ही ट्रांज़ैक्शन में, आपके कवर की बराबर राशि मिलने से, यह आपके बहुत काम आता है. आपका मौजूदा हेल्थ कवर या कर्मचारी हेल्थ इंश्योरेंस आपके मेडिकल खर्च को एक निश्चित मात्रा तक ही कवर कर सकता है, जबकि क्रिटिकल इलनेस कवर आपको पहली बार डाइग्नोसिस होने पर या डॉक्टर द्वारा ऐसी सलाह दिए जाने पर, एक ही ट्रांज़ैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान कर देता है.
प्रमुख अंग प्रत्यारोपण के लिए एचडीएफसी एर्गो का क्रिटिकल इलनेस प्लान क्यों चुनें?
आप बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, पैसों की चिंता एचडीएफसी एर्गो क्रिटिकल इलनेस कवर पर छोड़ दें. इसके अलावा, अगर आप उपचार कराने में व्यस्त हैं और इस कारण से आपकी इनकम में किसी प्रकार की कमी आती है, तो इंश्योरर आपके परिवार को आर्थिक सहायता भी ऑफर करता है. पहली बार डाइग्नोसिस पर 30 दिनों की सर्वाइवल अवधि के बाद, एक ही ट्रांजैक्शन में लंपसम राशि का भुगतान किया जाता है. इस लंपसम राशि का उपयोग देखभाल और उपचार, आरोग्य लाभ उपकरणों, लोन का भुगतान करने या कमाई की क्षमता में कमी होने के कारण इनकम में हुई कमी की क्षतिपूर्ति के लिए किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, क्रिटिकल इलनेस हेल्थ कवर खरीदकर आप सेक्शन 80D के तहत टैक्स लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.