टू व्हीलर इंश्योरेंस
टू व्हीलर इंश्योरेंस
100% क्लेम सेटलमेंट अनुपात^

100% क्लेम

सेटलमेंट रेशियो^
2000+ कैशलेस गैराज

2000+ कैशलेस

गैरेजˇ
एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस°°

एमरजेंसी रोडसाइड

असिस्टेंस°°
4.4 कस्टमर रेटिंग्स ^

4.4

कस्टमर रेटिंग्स
होम / टू व्हीलर इंश्योरेंस

बाइक इंश्योरेंस

बाइक इंश्योरेंस

टू व्हीलर इंश्योरेंस या बाइक इंश्योरेंस, आपकी बाइक या स्कूटर को होने वाले नुकसान से आने वाले खर्चों से सुरक्षित रखता है. अगर आप टू व्हीलर चलाते हैं, तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना आवश्यक है, इसमें लेन अनुशासन बनाए रखना, हेलमेट पहनना, स्पीड लिमिट पर नज़र रखना और सबसे महत्वपूर्ण रूप से टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी होना शामिल है. सड़क दुर्घटना, बाढ़, चक्रवात, भूकंप, मानव निर्मित आपदा आदि जैसी अप्रत्याशित घटनाएं आपके वाहन को महत्त्वपूर्ण नुकसान पहुंचा सकती हैं और जिसके कारण मरम्मत का भारी बिल आ सकता है. टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपको इन उपरोक्त घटनाओं के कारण मरम्मत के खर्चों की पूरी लागत का भुगतान नहीं करना होगा, क्योंकि इंश्योरर ऐसे नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करेगा. इसके अलावा, 1988 के मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना टू-व्हीलर चलाना दंडनीय अपराध है ; इसलिए, बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें या अगर यह एक्सपायर होने वाली है, तो इसे रिन्यू करें, 2 व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके वाहन को खुद के नुकसान और थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवर करेगी. इसलिए, बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी होना सच में बहुत ज़रूरी है.

आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस, थर्ड-पार्टी कवर और स्टैंडअलोन ओन-डैमेज कवर के बीच चुन सकते हैं. लेकिन, हम आपको कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदकर अपने वाहन की पूरी सुरक्षा देने की सलाह देंगे. आप अपनी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को बेहतर बनाने के लिए नो क्लेम बोनस सुरक्षा, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे विशिष्ट ऐड-ऑन जोड़कर, अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं. एचडीएफसी एर्गो सभी प्रकार के टू-व्हीलर, जैसे मोटरसाइकिल, मोपेड बाइक/स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर आदि के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रदान करता है जिसमें आपको 2000 से भी ज़्यादा कैशलेस गैरेजों का विशाल नेटवर्क मिलता है.

एचडीएफसी एर्गो के EV ऐड-ऑन्स के साथ अब भविष्य होगा EV स्मार्ट

टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए इलेक्ट्रिक वाहन ऐड-ऑन

एचडीएफसी एर्गो की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मालिकों के लिए अच्छी खबर है! हम विशेष रूप से EVs के लिए बनाए गए नए ऐड-ऑन कवर शुरू कर रहे हैं. इन ऐड-ऑन में आपके बैटरी चार्जर और एक्सेसरीज़ के लिए सुरक्षा, आपके इलेक्ट्रिक मोटर के लिए कवरेज और बैटरी चार्जर के लिए यूनीक ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम शामिल हैं. इन कवर को जोड़कर, आप बाढ़ या आग जैसी अप्रत्याशित घटनाओं के कारण होने वाले बैटरी के संभावित नुकसान से अपनी EV को सुरक्षित कर सकते हैं. आपकी EV के मुख्य पार्टस के रूप में, अपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की सुरक्षा करना एक स्मार्ट उपाय है. इन तीन ऐड-ऑन को आपके कॉम्प्रिहेंसिव या स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर में आसानी से जोड़ा जा सकता है. बैटरी चार्जर एक्सेसरीज़ ऐड-ऑन आग और भूकंप या बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. इलेक्ट्रिक मोटर कवर आपके EV के मोटर और इसके पार्ट्स को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज सुनिश्चित करता है. बैटरी चार्जर के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्लेम के साथ, आपको डिटेचेबल बैटरी, चार्जर और एक्सेसरीज़ सहित बैटरी को बदलते समय होने वाले किसी भी डेप्रिसिएशन के लिए क्षतिपूर्ति दी जाएगी. अपने इलेक्ट्रिक वाहन को सुरक्षित करने का मौका न भूलें - इन ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुनें और मन की शांति के साथ ड्राइव करें.

क्या आप जानते हैं
आपके इलेक्ट्रिक वाहन के लिए EV ऐड-ऑन के साथ टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं? इसमें बस कुछ ही मिनट लगेंगे!

एचडीएफसी एर्गो के बाइक इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

एचडीएफसी एर्गो 4 प्रकार के टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रदान करता है. ये हैं- कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस,थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, स्टैंडअलोन ओन डैमेज कार, और ब्रांड न्यू बाइक के लिए कवर. आप अपने कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कवर जोड़कर अपनी बाइक की सुरक्षा को और बेहतर बना सकते हैं.

  • कॉम्प्रीहेंसिव बाइक इंश्योरेंस

    कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस

  • थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस

    थर्ड पार्टी कवर

  • layer_3

    स्टैंडअलोन ओन डैमेज कवर

  • नई बाइक इंश्योरेंस

    ब्रांड न्यू बाइक्स के लिए कवर

कॉम्प्रीहेंसिव कवर
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, आपके टू व्हीलर को चोरी, आग, प्राकृतिक या कृत्रिम आपदाओं से सुरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा, आप भारत में नेटवर्क गैरेज में अपने वाहन की कैशलेस मरम्मत करवा सकते हैं.

कानून (भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988) के अनुसार भारत में कम से कम थर्ड पार्टी लायबिलिटी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य है. हालांकि, आपको कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह दी जाती है.

ऑल-राउंडेड प्रोटेक्शन चाहने वाले बाइक प्रेमियों के लिए उपयुक्त यह प्लान निम्न को कवर करता है:
बाइक दुर्घटना
दुर्घटना, चोरी, आग आदि.
पर्सनल एक्सीडेंट कवर
प्राकृतिक आपदा
थर्ड पार्टी लायबिलिटी
ऐड-ऑन का विकल्प

टू व्हीलर इंश्योरेंस में क्या शामिल है और क्या नहीं

दुर्घटनाएं

दुर्घटनाएं

क्या कोई दुर्घटना हुई है? चिंता न करें, हम दुर्घटना में आपकी बाइक को होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.

आग व विस्फोट

आग व विस्फोट

भरोसा रखें, हम आग या विस्फोट की स्थिति में आपके पैसे पर आंच नहीं आने देंगे, आपकी बाइक को कवर करेंगे.

चोरी

चोरी

आपकी बाइक का चोरी होना, सबसे दुखद बात हो सकती है, लेकिन कवरेज के जरिए हम सुनिश्चित करते हैं कि आपकी मन की शांति भंग न हो.

आपदाएं

आपदाएं

आप विपत्तियों से अपनी बाइक को नहीं बचा सकते, लेकिन अपना पैसा ज़रूर बचा सकते हैं!

पर्सनल एक्सीडेंट

पर्सनल एक्सीडेंट

आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, टू व्हीलर दुर्घटना के कारण चोटों के मामले में हम आपके उपचार शुल्क को कवर करते हैं.

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी लायबिलिटी

थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी या व्यक्ति को नुकसान पहुंचा है? हम थर्ड पार्टी व्यक्ति को आई चोट या थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी को होने वाले नुकसान को कवर करते हैं.

क्या आप जानते हैं
अपना DL, RC घर पर भूल गए हैं? आपके स्मार्टफोन पर एम-परिवहन या डिजीलॉकर ऐप में उपलब्ध डिजिटल कॉपी पर्याप्त है.

तुलना करके अपनी बाइक के लिए सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस चुनें

सितारा   80% कस्टमर
इसे चुनते हैं
बाइक इंश्योरेंस
के लिए उपलब्ध कवर
कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान - भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदि.
जांच करें
बंद करें
आग, चोरी, विध्वंस जैसी घटनाओं के कारण नुकसान.
जांच करें
बंद करें
₹ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (वैकल्पिक)
जांच करें
जांच करें
ऐड-ऑन का विकल्प - ज़ीरो डेप्रिसिएशन और इमरजेंसी असिस्टेंस
जांच करें
बंद करें
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसान
जांच करें
जांच करें
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट
जांच करें
जांच करें
मान्य पॉलिसी होने पर कोई भारी जुर्माना नहीं लगाया जाएगा
जांच करें
जांच करें
बाइक वैल्यू का कस्टमाइज़ेशन (IDV)
जांच करें
बंद करें
अभी खरीदें

एचडीएफसी एर्गो टू व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन

1

ज़ीरो डेप्रिसिएशन

यह ऐड-ऑन कवर कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस कवर के साथ उपलब्ध है और इसके होने पर क्लेम सेटलमेंट के समय डेप्रिसिएशन की दरों पर विचार नहीं किया जाता है. ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर के साथ, पॉलिसीधारक को डेप्रिसिएशन वैल्यू की कटौती किए बिना क्षतिग्रस्त हिस्से के लिए पूरी क्लेम राशि मिलती है.
2

नो क्लेम बोनस (एनसीबी) प्रोटेक्शन

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन ऐड-ऑन कवर के साथ, पॉलिसी वर्ष में क्लेम करने के बावजूद NCB लाभ बना रहता है. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप जमा किए हुए NCB को खोए बिना एक पॉलिसी वर्ष में दो क्लेम कर सकते हैं.
3

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

अगर किसी हाइवे के बीच में आपका टू व्हीलर खराब हो जाता है, तो एमरजेंसी असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर होने पर आप हमसे किसी भी समय 24*7 मदद मांग सकते हैं.
4

रिटर्न टू इनवॉइस

अगर बाइक या स्कूटर की चोरी हो गई है या उसकी मरम्मत संभव नहीं है, तो रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर आपको अपने टू व्हीलर की इनवॉइस वैल्यू के बराबर क्लेम राशि प्राप्त करने में मदद करेगा.
5

इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्टर

इंजन एंड गियर बॉक्स प्रोटेक्टर ऐड-ऑन कवर इंजन और गियरबॉक्स चाइल्ड पार्ट्स की मरम्मत और रिप्लेसमेंट की लागत को कवर करेगा. यह कवरेज तब प्रदान किया जाता है, जब पानी घुसने, लुब्रिकेटिंग ऑइल के लीक करने और गियर बॉक्स को क्षति पहुंचने पर नुकसान होता है.
6

कंज्यूमेबल्स की लागत

This add on cover under the two wheeler insurance policy covers consumables items like engine oil, lubricants, brake oil, etc.
7

कैश अलाउंस

With this add-on cover, the insurer will pay you cash allowance of Rs 200 per day if your insured vehicle is in the garage for repair of the damage done due to an insurable peril. The cash allowance will be paid for maximum period of 10 days in case of repair for partial loss only.
8

EMI Protector

With EMI protector add on cover, the insurer will pay equated monthly installment amount (EMI) to insured as mentioned in the policy if the insured vehicle is kept in garage for accidental repairs for more than 30 days.

आपको टू व्हीलर इंश्योरेंस की आवश्यकता क्यों है

कानून का पालन करने और फाइनेंशियल सुरक्षा बनाए रखने के लिए बाइक इंश्योरेंस खरीदना आवश्यक है.

1

कानूनी तौर पर अनिवार्य

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 यह बताता है कि बाइक इंश्योरेंस सभी बाइक मालिकों के लिए अनिवार्य है. अगर आप इस आवश्यकता का पालन नहीं करते हैं, तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा, और आपको जुर्माना और दंड भरना होगा.
2

सही फाइनेंशियल निर्णय

If you get insurance, you can be confident of having financial security and mental tranquillity because you are acting responsibly and morally. When you purchase and renew two-wheeler insurance on time, you protect yourself and your two-wheeler from unanticipated occurrences.
3

थर्ड पार्टी की
क्षतिपूर्ति को कवर करता है

कानून के अनुसार, अगर आप दुर्घटना का कारण बनते हैं, तो आपको थर्ड पार्टी को हुए नुकसान का भुगतान करना होगा. बाइक के लिए इंश्योरेंस होने से आपको प्रॉपर्टी के नुकसान, दुर्घटनाओं या मृत्यु के कारण होने वाले किसी भी खर्च को कवर करने में मदद मिलेगी. परिणामस्वरूप, आप पीड़ितों को तुरंत क्षतिपूर्ति दे सकते हैं.
4

मरम्मत की लागत को कवर करता है

In case you meet with an accident, you do not have to worry about unexpected additional expenditures. The insurance for bike will cover the repair costs to get your two-wheeler back in form.
5

मार्केट वैल्यू पाएं

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस खरीदने से आपको सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि आप जानते हैं कि यह आपको बाइक की चोरी या आग के कारण होने वाले संभावित नुकसान से सुरक्षित करता है. साथ ही, आप अपनी IDV को बाइक की अनुमानित मौजूदा मार्केट कीमत के अनुसार सेट कर सकते हैं.
6

आपदा की स्थिति में
क्षतिपूर्ति

बाइक के मालिकों के बीच एक सामान्य गलत धारणा यह है कि अगर कोई प्राकृतिक आपदा आपकी बाइक को नुकसान पहुंचाती है, तो आप क्लेम फाइल नहीं कर सकते हैं. हालांकि, यह सही नहीं है. जब बाढ़, सुनामी या भूकंप जैसी प्राकृतिक या मानव-जनित आपदा से बाइक को नुकसान पहुंचता है, तो बाइक के लिए आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी सहायता करती है.

क्यों एचडीएफसी एर्गो का बाइक इंश्योरेंस आपकी पहली पसंद होना चाहिए!

प्रीमियम पर पैसे की बचत

प्रीमियम पर पैसे की बचत

एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदने पर आपको विभिन्न प्लान और डिस्काउंट का लाभ उठाने का विकल्प मिलता है, जिससे आप प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.
डोरस्टेप रिपेयर सर्विस

डोरस्टेप रिपेयर सर्विस

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आपको हमारे कैशलेस गैरेज के एक व्यापक नेटवर्क से डोरस्टेप रिपेयर सर्विस मिलती है.
AI आधारित मोटर क्लेम सेटलमेंट

AI आधारित मोटर क्लेम सेटलमेंट

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी, क्लेम सेटलमेंट के लिए AI टूल IDEAS (इंटेलिजेंट डैमेज डिटेक्शन एस्टिमेशन एंड असेसमेंट सॉल्यूशन) प्रदान करती है. IDEAS की मदद से सर्वेयर नुकसान का तुरंत पता लगा सकते हैं और क्लेम की अनुमानित राशि की गणना कर सकते हैं ताकि मोटर क्लेम का जल्द से जल्द सेटलमेंट किया जा सके.
इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

इमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस

एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन कवर का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके तहत वाहन को कभी भी और कहीं भी रिपेयर किया जा सकता है.
बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

वार्षिक प्रीमियम मात्र ₹538 से शुरू*

बस ₹538 से शुरू होने वाले वार्षिक प्रीमियम के साथ, आपको एचडीएफसी एर्गो से बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने या रिन्यू करने का विकल्प चुनना चाहिए.
टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें

तुरंत पॉलिसी खरीदें

आप एचडीएफसी एर्गो से ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस खरीदकर बस कुछ मिनटों में ही अपने टू व्हीलर को सुरक्षित कर सकते हैं.

What Types of Two Wheelers Can be Insured with HDFC ERGO?

With HDFC ERGO Two Wheeler insurance you can insure following type of two-wheelers:

1

बाइक

With our two wheeler insurance policy you can safeguard your expense from bike damage due to unforeseen events like floods, earthquakes, fire, theft, riots, terrorism, etc. Bike comes with manual gear transmission, hence it is wise to choose own damage insurance or comprehensive insurance plan, where you can opt for add-on like engine and gearbox protector. Also, comprehensive insurance policy will provide complete coverage for your bike.
2

स्कूटर

Scooter are gearless two-wheeler, with our two wheeler insurance policy you can insure this type of vehicle. You will get coverage for losses due to man-made disasters and natural calamities.
3

ई-बाइक

With our two wheeler insurance policy you can also insure your electric bike (Ebike). If you purchase bike insurance for your electric vehicle two-wheeler, it is wise to buy add on covers like protection for your battery charger and coverage for your electric motor.
4

Moped

It is advisable to insure mopeds, which are small motorcycles generally having cubic engine capacity less than 75cc. By insuring moped with HDFC ERGO two wheeler insurance policy the policyholder will get covered for accidental damages, man-made disasters and natural calamities. 

ऑनलाइन सही टू व्हीलर इंश्योरेंस कैसे चुनें?

अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार सही बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ उपयोगी सुझाव दिए गए हैं: -

1. अपना कवरेज जानें : बाइक इंश्योरेंस प्लान खोजने से पहले, अपनी आवश्यकता और बजट के आधार पर मूल्यांकन करना आवश्यक है. बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय, आप थर्ड पार्टी कवर और कॉम्प्रिहेंसिव कवर में से कोई विकल्प चुन सकते हैं. अपने टू व्हीलर के उपयोग के आधार पर, आपको वह बाइक इंश्योरेंस प्लान चुनना चाहिए जिसका कवरेज आपकी आवश्यकता के अनुसार हो.

2. इंश्योरेंस डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को समझें : IDV आपकी बाइक की वर्तमान मार्केट वैल्यू होती है. IDV, बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय निर्धारित की जाने वाली अधिकतम सम इंश्योर्ड राशि होती है और इसी राशि का भुगतान इंश्योरर टू व्हीलर की चोरी या पूर्ण नुकसान के मामले में आपको करता है. इसलिए, IDV टू व्हीलर इंश्योरेंस के प्रीमियम को निर्धारित करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है.

3. अपने बाइक इंश्योरेंस कवर को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन चुनें : अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में जोड़े जाने वाले राइडर्स की तलाश करें. इससे कवरेज अधिक व्यापक हो जाएगा. लेकिन, याद रखें कि आपको बाइक इंश्योरेंस के राइडर्स के लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

4. बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करें : बेहतर निर्णय लेने के लिए बाइक इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करना और उपलब्ध प्लान चेक करना बुद्धिमानी है. आप प्रदान किए गए कवरेज के आधार पर बाइक इंश्योरेंस प्लान की ऑनलाइन तुलना कर सकते हैं.

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की दरें

कॉम्प्रिहेंसिव कवर के लिए बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की दर कुछ बाहरी कारकों पर निर्भर करती है, जैसे इंजन की क्षमता, वाहन की आयु, स्थान आदि. बाइक के इंजन की क्यूबिक क्षमता, बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम दरों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. दूसरी ओर, IRDAI थर्ड-पार्टी पॉलिसी की कीमत निर्धारित करता है, जो कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की कीमत को भी प्रभावित करता है. नीचे दिया गया टेबल, 1 जून, 2022 से प्रभावी, भारत में थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम दरों को समझाता है.

इंजन क्षमता (CC में) थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की वार्षिक दरें 5-वर्षों की थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस की दरें
75 cc तक रु 538 रु 2901
75-150cc रु 714 रु 3851
150-350cc रु 1366 ₹ 7,365
350 CC से अधिक रु 2804 ₹ 15,117

E-Bike Insurance Premium Rates in India

The Insurance Regulatory and Department Authority of India (IRDAI) considers the electric bike motor’s kilowatt capacity (kW) for calculating the premium for third party insurance of E-bike. Here are the third party electric bike insurance premiums.

Electric Two-wheelers with kilowatt capacity (kW) Premium rate for 1-year policy Premium rate for long-term policy (5-year)
3 किलोवाट से अधिक नहींरु. 457₹2,466
More than 3 kW but not exceeding 7 kWरु. 607₹3,273
More than 7 kW but less than 16 kW₹1,161₹6,260
16 किलोवाट से अधिक₹2,383₹12,849

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की तुलना कैसे करें?

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले, आपको इसके कवरेज के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके अलावा, आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके द्वारा खरीदे जा रहे प्लान में कौन सी चीज़ें शामिल हैं और कौन सी चीज़ें शामिल नहीं हैं. यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की तुलना कर सकते हैं:

1. प्रीमियम का विवरण: हमेशा अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का पूरा विवरण मांगें. स्पष्ट विवरण होने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप किन चीज़ों के लिए भुगतान कर रहे हैं.

2. ओन डैमेज प्रीमियम: ओन डैमेज बाइक इंश्योरेंस आपको तब कवरेज प्रदान करता है जब आपकी बाइक चोरी हो जाती है या इंश्योरेंस में शामिल जोखिम के कारण उसे किसी अन्य प्रकार का नुकसान होता है. ओन डैमेज का प्रीमियम चेक करते समय, आपको यहां दी गई कुछ चीज़ों के बारे में पता होना चाहिए:

IDV: IDV या इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू आपकी बाइक की मार्केट वैल्यू को दर्शाती है. IDV का बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर सीधा प्रभाव पड़ता है, इसलिए IDV जितनी कम होगी, बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही कम होगा.

NCB: बाइक इंश्योरेंस में NCB या नो क्लेम बोनस एक लाभ है, जो पॉलिसीधारक को तब प्रदान किया जाता है, जब वे किसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं करते हैं. अगर किसी व्यक्ति के पास संचित NCB है, तो उसका बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कम होगा. हालांकि, NCB का लाभ उठाने के लिए, आपको प्लान की समाप्ति से 90 दिनों के भीतर अपने बाइक इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करना होगा

3. थर्ड-पार्टी बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी के लिए कवरेज प्रदान करता है. आमतौर पर, थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी या व्यक्ति को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए ₹1 लाख तक का फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करता है. इसके अलावा, इंश्योर्ड व्यक्ति के वाहन से हुई दुर्घटना में शामिल दूसरे व्यक्ति की मृत्यु या विकलांगता के लिए असीमित कवरेज होता है. यह राशि न्यायालय द्वारा निर्धारित की जाती है.

4. पर्सनल एक्सीडेंट प्रीमियम: बाइक इंश्योरेंस में, पर्सनल एक्सीडेंट कवर का होना अनिवार्य है. इस प्रकार का कवर केवल पॉलिसीधारक के लिए होता है. इसलिए, अगर आपके पास कई वाहन हैं, तो भी आपको सिंगल पर्सनल एक्सीडेंट कवर की आवश्यकता होगी.

5. ऐड-ऑन प्रीमियम - अपना ऐड-ऑन कवर समझदारी से चुनें. अगर आप ऐसे ऐड-ऑन कवर खरीदते हैं, जो आपके टू व्हीलर के लिए आवश्यक नहीं हैं, तो आपका प्रीमियम अनावश्यक रूप से बढ़ जाएगा.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

1

इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रकार

प्रत्येक इंश्योरेंस कंपनी टू व्हीलर के लिए दो तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती है. थर्ड पार्टी पॉलिसी एक बेसिक कवर है, जो भारतीय कानून के तहत अनिवार्य है और केवल थर्ड पार्टी को हुए नुकसान को कवर करती है. कॉम्प्रिहेंसिव कवर पॉलिसी आपको सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है और चोरी, प्राकृतिक और मानव-निर्मित आपदाओं व दुर्घटनाओं के साथ-साथ थर्ड पार्टी को हुए नुकसान के लिए भी कवरेज प्रदान करती है. इससे मिलने वाले लाभों को ध्यान में रखते हुए बात करें, तो इसका प्रीमियम थर्ड पार्टी कवर के मुकाबले अधिक होता है.
2

प्रकार और स्थिति
टू व्हीलर का

अलग-अलग बाइक में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं और इसलिए, उनके लिए इंश्योरेंस लेने की लागत भी अलग-अलग होती है. बाइक इंजन की क्यूबिक क्षमता निर्णायक रूप से इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करता है. क्यूबिक क्षमता जितनी अधिक होगी, इंश्योरेंस प्रीमियम भी उतना ही अधिक होगा. इसके अलावा, वाहन की आयु, बाइक मॉडल का प्रकार और वाहन का क्‍लास, रजिस्ट्रेशन का स्थान, ईंधन का प्रकार और वाहन द्वारा कवर की गई मील की संख्या भी प्रीमियम को प्रभावित करती है.
3

ड्राइवर के रिकॉर्ड के आधार पर
जोखिम का मूल्यांकन

कई लोग नहीं जानते हैं कि इंश्योरेंस प्रीमियम को उनकी आयु, लिंग, ड्राइविंग रिकॉर्ड और ड्राइविंग अनुभव भी प्रभावित करते हैं. ऐसे मामलों में, कंपनियां संबंधित जोखिम कारक की गणना करती हैं और उसके अनुसार प्रीमियम शुल्क लेती हैं. उदाहरण के लिए, कोई युवा ड्राइवर (20 वर्ष के आसपास), जिसका ड्राइविंग अनुभव कम है, उससे मध्यम आयु और अनुभवी बाइक ड्राइवर की तुलना में अधिक प्रीमियम लिया जाएगा.
4

बाइक की मार्केट वैल्यू

बाइक की वर्तमान कीमत या मार्केट वैल्यू भी इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करती है. बाइक की मार्केट वैल्यू उसके ब्रांड और फंक्शन पर निर्भर करती है. अगर वाहन पुराना है, तो प्रीमियम का निर्णय वाहन की स्थिति और रीसेल वैल्यू के आधार पर लिया जाता है.
5

ऐड-ऑन कवर

ऐड-ऑन कवर, कवरेज को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ऐड-ऑन की संख्या जितनी अधिक होगी, प्रीमियम उतना अधिक होगा. इसलिए, केवल वे कवर चुनें, जो आपको आवश्यक लगते हैं.
6

बाइक में किए गए मोडिफिकेशन

कई लोग बाइक की सुंदरता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपनी बाइक में एक्सेसरीज़ जोड़ना पसंद करते हैं. इन मोडिफिकेशन को आमतौर पर स्टैंडर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर नहीं किया जाता है और आपको इन मोडिफिकेशन के लिए ऐड-ऑन कवर खरीदना पड़ सकता है. इन मोडिफिकेशन को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत जोड़ने से प्रीमियम राशि बढ़ सकती है.

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम पर कैसे बचत करें?

हाल के वर्षों में टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीद में काफी वृद्धि हुई है. इसकी वजह है सरकार द्वारा लाया गया नया कानून, जिसके तहत बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना गाड़ी चला रहे व्यक्ति पर भारी दंड लगाया जा सकता है या उसे जेल हो सकती है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम IRDAI (आईआरडीएआई) द्वारा निर्धारित किया जाता है जो आपकी बाइक के सीसी पर निर्भर करता है. बाइक के लिए अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम एक कंपनी से दूसरे कंपनी के लिए अलग-अलग हो सकता है, और यह राशि रजिस्ट्रेशन की तिथि, लोकेशन, IDV आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. हालांकि, अगर आप अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम पर बचत करना चाहते हैं, तो यहां बताया गया है कि आप यह बचत कैसे कर सकते हैं.

1.अपना ड्राइविंग रिकॉर्ड अच्छा बनाए रखें: सुनिश्चित करें कि आप सुरक्षित तरीके से बाइक चलाते हों और आपने कोई दुर्घटना न की हो. ऐसा करने पर आपको कोई क्लेम नहीं करना पड़ेगा, जिससे आप बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल के दौरान नो क्लेम बोनस का लाभ उठा सकेंगे.

2. उच्च डिडक्टिबल का विकल्प चुनें: अगर आप क्लेम करते समय खुद से अधिक राशि का भुगतान करने का विकल्प चुनते हैं, तो आप बाइक इंश्योरेंस के रिन्यूअल के दौरान प्रीमियम पर बचत कर सकते हैं.

3. ऐड-ऑन का लाभ उठाएं: आप ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर अपनी कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

4. सिक्योरिटी डिवाइस इंस्टॉल करें: एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे डिवाइस इंस्टॉल करें, जो बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम को कम करने में मदद कर सकते हैं.

5. टू व्हीलर इंश्योरेंस की ऑनलाइन तुलना करें यह भी पढ़ें : बाइक इंश्योरेंस पर बचत करने के 5 तरीके

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर

आप किस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को चुनते हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको उसके लिए कितने प्रीमियम का भुगतान करना पड़ रहा है. आप बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर के साथ अपने प्रीमियम की गणना कर सकते हैं. प्रीमियम कैलकुलेटर एक आसान टूल है, जो आपको अपनी पसंद की टू व्हीलर पॉलिसी खरीदने के लिए भुगतान करने के लिए सटीक प्रीमियम की गणना करने में मदद करता है. यहां बताया गया है कि आप टू व्हीलर इंश्योरेंस कैलकुलेटर से अपने बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना कैसे कर सकते हैं:

1. अपने वाहन संबंधी जानकारी दर्ज करें, जैसे रजिस्ट्रेशन का साल, रजिस्ट्रेशन का शहर, मेक, मॉडल आदि.

2. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी या थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें.

3. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुनते हैं, तो ज़ीरो डेप्रिसिएशन, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस आदि जैसे ऐड-ऑन का विकल्प चुनें.

4. बाइक इंश्योरेंस की कीमत पर क्लिक करें.

5. बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर टू व्हीलर इंश्योरेंस के लिए सटीक प्रीमियम बताता है, जिससे आपको अपने बजट के अनुसार सबसे उपयुक्त पॉलिसी खरीदने में मदद मिलती है.

आप सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और व्हॉट्सऐप या अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस के माध्यम से बाइक के लिए तुरंत इंश्योरेंस पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करें

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

चरण 1

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

प्रीमियम की गणना करें
अपना पॉलिसी कवर चुनें

चरण 2

अपना पॉलिसी कवर चुनें*
(अगर हम आपके वाहन का विवरण ऑटोमेटिक रूप से प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो हमें आपके वाहन के कुछ विवरण की आवश्यकता होगी
-मेक (निर्माता), मॉडल, वेरिएंट, रजिस्ट्रेशन का वर्ष और रजिस्ट्रेशन का शहर)

प्रीमियम की गणना करें
अपनी पिछली पॉलिसी प्रदान करें

चरण 3

अपनी पिछली पॉलिसी
और नो क्लेम बोनस (NCB) स्टेटस प्रदान करें

प्रीमियम की गणना करें
हमें बस आपके संपर्क विवरण की आवश्यकता है और आपका कोटेशन तैयार है!

चरण 4

तुरंत अपने बाइक के लिए इंश्योरेंस कोटेशन पाएं!

प्रीमियम की गणना करें
चरण
चरण
क्या आप जानते हैं
पूरे भारत में 2019 में हुई सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 4,80,652 है.अब भी सोचते हैं कि कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस आवश्यक नहीं है?

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन क्यों खरीदें?

एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट से बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीदने के कई लाभ हैं. आइए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के कुछ लाभ देखें:

तुरंत कोटेशन पाएं - बाइक इंश्योरेंस कैलकुलेटर की मदद से, आपको अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम कोटेशन तुरंत मिल जाते हैं. अपनी बाइक का विवरण दर्ज करें, और आपको टैक्स के साथ और टैक्स के बिना दोनों प्रीमियम दिखा दिया जाएगा. आप अपनी कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन का विकल्प भी चुन सकते हैं और तुरंत अपडेटेड प्रीमियम प्राप्त कर सकते हैं.

पॉलिसी का तुरंत जारी होना - अगर आप बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आप कुछ मिनटों के भीतर ही अपनी पॉलिसी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बस एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा, बाइक का विवरण प्रदान करना होगा और प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. इसके बाद पॉलिसी आपकी ईमेल ID पर भेज दी जाएगी.

न्यूनतम पेपरवर्क - बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने में बस कुछ ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. पहली बार पॉलिसी खरीदते समय आपको अपनी बाइक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म, विवरण और KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं. इसके बाद, आप बिना किसी पेपरवर्क के अपने बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू कर सकते हैं या अपने प्लान को पोर्ट कर सकते हैं.

भुगतान रिमाइंडर - बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के बाद, आपको अपने कवरेज को लगातार रिन्यू करते रहने के लिए हमारी ओर से नियमित बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल रिमाइंडर भेजे जाते हैं. इससे यह सुनिश्चित होता है कि आपको निर्बाध कवरेज मिलता रहे.

सुविधाजनक और पारदर्शी - एचडीएफसी एर्गो की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का प्रोसेस आसान और पारदर्शी है. बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा, और याद रखें कि आपसे कोई भी छिपा हुआ शुल्क नहीं लिया जाता है. आप जो देखेंगे, उसी का भुगतान करेंगे

बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

अगर आपका टू-व्हीलर अच्छी स्थिति में है और आप सक्रिय रूप से उसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने या रिन्यू करने की सलाह दी जाती है. आप अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय अपनी इंश्योरेंस कंपनी भी बदल सकते हैं. दो तरीके हैं, आप बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन खरीद सकते हैं या रिन्यू कर सकते हैं.

टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर क्लिक करें और अपने बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी मांगे गए विवरण भरें और फिर 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर के बीच चुनें. अगर आप कॉम्प्रिहेंसिव प्लान का विकल्प चुनते हैं, तो आप अपनी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू में भी बदलाव कर सकते हैं. आप एक वर्ष से लेकर तीन वर्ष तक के प्लान चुन सकते हैं.

चरण 3: आप यात्री और पेड ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, आप एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस कवर, ज़ीरो डेप्रिसिएशन आदि जैसे ऐड-ऑन चुनकर पॉलिसी को कस्टमाइज़ कर सकते हैं

चरण 4: अपनी पिछली बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें. जैसे- पिछली पॉलिसी का प्रकार (कॉम्प्रिहेंसिव या थर्ड पार्टी), पॉलिसी की समाप्ति तिथि, अगर आपने कोई क्लेम किया है, तो उसका विवरण आदि

चरण 5: अब आप अपना बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.
टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

टू व्हीलर इंश्योरेंस के ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए

अगर एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी समाप्त हो गई है, तो आप बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल सेक्शन पर जा सकते हैं. हालांकि, अगर समाप्त होने वाली पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो की नहीं है, तो कृपया बाइक इंश्योरेंस पेज पर जाएं

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस सेक्शन पर जाएं और 'पॉलिसी रिन्यू करें' का विकल्प चुनें.

चरण 2: अपनी उस एचडीएफसी एर्गो पॉलिसी से संबंधित विवरण दर्ज करें, जिसे आप रिन्यू करना चाहते हैं, मन हो तो ऐड-ऑन कवर जोड़ें अन्यथा छोड़ दें, और फिर बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके रिन्यूअल पूरा करें.

चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID या व्हॉट्सऐप पर मेल कर दी जाएगी.

सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन कैसे खरीदें/रिन्यू करें?

टू-व्हीलर, भारत में परिवहन के पसंदीदा विकल्पों में से एक हैं, क्योंकि इनसे यात्रा करना आसान और किफायती होता है. जो लोग नई बाइक नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए सेकेंड-हैंड बाइक एक अच्छा विकल्प है. लेकिन सेकेंड हैंड बाइक या स्कूटर खरीदते समय सेकेंड हैंड बाइक का इंश्योरेंस लेना न भूलें. दुर्भाग्यवश, कई लोग अपनी बाइक का इंश्योरेंस नहीं लेते या बाइक इंश्योरेंस ट्रांसफर नहीं करवाते हैं. नियमित मोटर इंश्योरेंस की तरह ही, सेकेंड-हैंड टू व्हीलर इंश्योरेंस भी आपको अपना यूज़्ड वाहन चलाते समय थर्ड पार्टी या स्वयं को हुए नुकसान और क्षति से बचाता है. सेकेंड-हैंड बाइक इंश्योरेंस खरीदने से पहले, निम्नलिखित चीज़ें याद रखें:

• सुनिश्चित करें कि नया RC नए मालिक के नाम पर है

• इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) चेक करें

• अगर आपके पास मौजूदा बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो छूट पाने के लिए नो क्लेम बोनस (NCB) ट्रांसफर कराएं

• कई ऐड-ऑन कवर में से चुनें, जैसे - एमरजेंसी रोडसाइड असिस्टेंस, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आदि

हम आपको एक ऐसी कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी प्रदान करते हैं, जो आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है. इसके अलावा, यह इंश्योरेंस प्लान आपके टू व्हीलर से संबंधित अप्रत्याशित घटनाओं के मामले में, आपको फाइनेंशियल रूप से सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न लाभ प्रदान करता है.


सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने के लिए

चरण 1. एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं, अपनी सेकेंड हैंड बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, और 'कोटेशन प्राप्त करें' पर क्लिक करें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का निर्माता और मॉडल दर्ज करें.

चरण 3: अपनी पिछली सेकेंड हैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण प्रदान करें.

चरण 4: थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस और कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस प्लान के बीच चुनें.

चरण 5: अब आप अपना बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम देख सकते हैं.


एचडीएफसी एर्गो से सेकेंडहैंड बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के लिए

चरण1: एचडीएफसी एर्गो की वेबसाइट पर बाइक इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर क्लिक करें और 'पॉलिसी रिन्यू करें' का विकल्प चुनें.

चरण 2: अपनी सेकेंड हैंड बाइक का विवरण दर्ज करें, आवश्यकता के अनुसार ऐड-ऑन कवर शामिल करें या रहने दें, और बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करके यह प्रोसेस पूरा करें.

चरण 3: रिन्यू की गई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी रजिस्टर्ड ईमेल-ID पर मेल कर दी जाएगी.

How to Buy/Renew TW Insurance for an Old Bike

Even if your bike is old, you have to buy/renew two wheeler insurance. Not only it is mandatory as per the Motor Vehicles Act of 1988 but it also protects loss of expense from vehicle damage due to an unforeseen events. Let us see how to buy/renew two wheeler insurance for an old bike

Step 1: Click on the bike insurance icon on HDFC ERGO website home page. Fill in the details, including your bike registration number and then click on get quote.

Step 2: Choose from comprehensive, standalone own damage and third party liability cover.

Step 3: You can also add personal accident cover for passenger and paid driver. Furthermore, if you choose comprehensive or own damage cover you can customise the policy by choosing add-on like emergency roadside assistance cover, zero depreciation, etc

Step 4: You can now view your bike insurance premium

सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें.

टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या व्हॉट्सऐप के माध्यम से भेजी जाएगी.

What are the Benefits of Renewing Two Wheeler Insurance Online

Here’s why you should renew two wheeler insurance online via HDFC ERGO:

1

तुरंत कोटेशन पाएं

With our bike insurance premium calculator, you can check your premium instantly. Just enter your two-wheeler’s registration number, choose policy, select appropriate add-on if required, the premium would be displayed, both inclusive and exclusive of taxes.
2

तुरंत जारी होना

If you buy or renew bike insurance online via HDFC ERGO website, the policy will be mailed to you instantly on your registered email ID.
3

भुगतान के रिमाइंडर

After you buy two wheeler insurance online you get a regular reminder to renew your policy from our end. This ensures that you enjoy uninterrupted coverage and do not violate traffic rules by having a valid third party two wheeler insurance policy.
4

न्यूनतम पेपरवर्क

Buying bike insurance online will save you from the hassle of paperwork. You can buy two wheeler insurance from HDFC ERGO website within few minutes just by entering few details and the soft copy of your policy will be mailed on your registered email ID or on your WhatsApp number.
5

No Middlemen Charges

If you buy bike insurance online you pay what you see on your mobile or desktop screen. There are no hidden charges. Also, you avoid paying any money to middlemen.

Why You Should Renew Expired Two Wheeler Insurance

Here’s why you should renew expired two wheeler insurance

Uninterrupted Coverage – If you renew expired two wheeler insurance on time, your vehicle will remain covered from losses arising due to unforeseen events like flood, theft, fire, etc.

Avoid Losing No Claim Bonus (NCB) Benefit – By doing timely renewal of your bike insurance policy you can keep your NCB discount intact and avail that when you renew two wheeler insurance. If you do not renew the policy within 90 days of its expiry date, your NCB discount will lapse and you will not be able to use its benefit during policy renewal.

Adherance to the Law – If you ride your bike with expired two wheeler insurance policy, traffic cop can penalize you for Rs 2000. As per the Motor Vehicles Act of 1988 it is mandatory for two wheeler owners to have at least the third party cover of bike insurance policy.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में NCB क्या है?

Insurance providers offer incentives to the policyholder for responsible driving called a No Claim Bonus (NCB). The bonus is a reduction in the bike insurance policy premium cost. The insured person can avail NCB benefits if he/she does not raise any claim during the previous policy year. The NCB discount goes upto 50% if you do not raise any claim for five consecutive years.

The most significant advantage is that NCB enables you to obtain the same level of coverage for a significantly lesser price. However, NCB discount lapse if you do not renew policy within 90 days of its expiry date.

बाइक के लिए NCB स्लैब

क्लेम फ्री वर्ष NCB डिस्काउंट (%)
After the 1st Year20%
After the 2nd Year25%
After the 3rd Year35%
After the 4th Year45%
After the 5th Year50%

Example: Mr.A is renewing his two wheeler insurance policy. This will be the second year of his policy and he has not raised any claim. He can now avail 20% discount on two wheeler insurance renewal. However, if he renews his policy after 90 days of its expiry date, he won’t be able to use his NCB benefits.

टू व्हीलर इंश्योरेंस में IDV क्या है?

IDV , or insured declared value in an insurance policy for bike, is the maximum sum for which your motorcycle may be covered by insurance. This is the insurance payout if the two-wheeler is lost or stolen without a trace. In other words, the Insured Declared Value of your bike is its current market value.

यूं तो बाइक की वास्तविक IDV की गणना IRDAI द्वारा प्रकाशित फॉर्मूला का उपयोग करके की जाती है, लेकिन आपके पास इस वैल्यू को 15% मार्जिन तक बदलने का विकल्प होता है.

अगर इंश्योरर और इंश्योर्ड व्यक्ति उच्च IDV पर पारस्परिक रूप से सहमत हैं, तो आपको कुल नुकसान या चोरी की स्थिति में क्षतिपूर्ति के रूप में एक बड़ी राशि मिलेगी. फिर भी, आपको सलाह दी जाती है कि मनमाने तरीके से IDV न बढ़ाएं क्योंकि इसके लिए आपको उच्च प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

दूसरी ओर, आपको केवल प्रीमियम कम करने के लिए IDV को कम नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर, आपको चोरी या नुकसान के मामले में पर्याप्त क्षतिपूर्ति नहीं मिलेगी, और आपको नई बाइक लेने के लिए जेब से अधिक भुगतान करना होगा. साथ ही, सभी क्लेम IDV के अनुपात में ही सेटल किए जाएंगे.

IDV की गणना

The IDV of bike insurance is calculated based on its listed selling price at the time when the vehicle was first purchased and the time elapsed since then. The amount to be depreciated is determined is fixed by the IRDAI. The current schedule of depreciation is provided below:

वाहन कितना पुराना है IDV निर्धारित करने के लिए डेप्रिसिएशन का %
6 महीने से कम5%
Exceeding 6 months but less than 1 year15%
1 वर्ष से अधिक पुरानी, लेकिन 2 वर्ष से कम20%
Exceeding 2 years but less than 3 years30%
More than 3 years but less than 4 years40%
More than 3 years but not exceeding 4 years50%

Example – Mr. A has fixed Rs 80,000 IDV for his scooter, the insurer will pay larger sum of compensation to Mr.A if his bike suffer damages due to theft, fire or any unforeseen events as he has kept his IDV accurate as per the market selling price. However, Mr.A will have to pay higher premium. However, if Mr.A reduces his scooter’s IDV amount, he will not get large compensation from insurer during claim settlement but his premium will be low in this scenario.

बाइक की IDV को प्रभावित करने वाले कारक

1

बाइक की आयु

जैसे-जैसे आपकी बाइक की आयु बढ़ती है, इसका डेप्रिसिएशन बढ़ते जाता है, इसलिए IDV कम हो जाती है. यही कारण है कि पुरानी बाइक की IDV नई बाइक से कम होती है.
2

मेक, मॉडल और वेरिएंट

आपकी बाइक के मेक, मॉडल और वेरिएंट (MMV) इसकी मार्केट वैल्यू को निर्धारित करते हैं. विभिन्न बाइक की कीमतें अलग-अलग होती हैं, और जब आप 2-व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो IDV निर्धारित करने के लिए बाइक के मेक और मॉडल की आवश्यकता होती है. MMV के आधार पर, बाइक की मार्केट वैल्यू निर्धारित की जाती है, और फिर IDV की राशि निकालने के लिए लागू डेप्रिसिएशन को घटा दिया जाता है.
3

जोड़ी गई एक्सेसरीज़

अगर आप अपनी बाइक में एक्सेसरीज़ जोड़ते हैं, जो बाइक में पहले से नहीं थीं, तो इन एक्सेसरीज़ की वैल्यू आपकी IDV गणना का हिस्सा होगी. ऐसे मामलों में, IDV की गणना निम्नलिखित फॉर्मूला का उपयोग करके की जाएगी – IDV = (बाइक की मार्केट वैल्यू – बाइक का आयु आधारित डेप्रिसिएशन) + (एक्सेसरीज़ की मार्केट वैल्यू – इन एक्सेसरीज़ पर डेप्रिसिएशन)
4

आपकी बाइक की रजिस्ट्रेशन तिथि

जैसे-जैसे आपकी बाइक की आयु बढ़ती है, वैसे-वैसे इसका डेप्रिसिएशन बढ़ता जाता है और इसलिए IDV कम हो जाती है. इसलिए, अगर आपकी बाइक का रजिस्ट्रेशन पुराना है, तो इसकी IDV नए रजिस्ट्रेशन वाली बाइक से कम होगी.
5

आपकी बाइक का मेक और मॉडल

आपकी बाइक के मेक, मॉडल और वेरिएंट (MMV) इसकी मार्केट वैल्यू को निर्धारित करते हैं.. अलग-अलग बाइक की कीमतें अलग-अलग होती हैं, इसलिए जब आप टू व्हीलर इंश्योरेंस खरीदते हैं, तो IDV को निर्धारित करने के लिए बाइक के मेक और मॉडल की आवश्यकता होती है. MMV के आधार पर, बाइक की मार्केट वैल्यू निर्धारित की जाती है, और फिर IDV की राशि निकालने के लिए लागू डेप्रिसिएशन को घटा दिया जाता है.
6

अन्य कारक, जो
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

• जिस शहर में आपकी बाइक रजिस्टर हुई है
• आपकी बाइक में किस प्रकार का ईंधन उपयोग होता है

बाइक इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन क्या है?

डेप्रिसिएशन समय के साथ सामान्य टूट-फूट के कारण आपकी बाइक की कीमत में होने वाली कमी है.
सबसे लोकप्रिय 2 व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन कवर में से एक है ज़ीरो डेप्रिसिएशन टू व्हीलर इंश्योरेंस, जिसे "शून्य डेप्रिसिएशन" भी कहा जाता है. कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस या स्टैंडअलोन ओन डैमेज टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ, ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवरेज उपलब्ध है.
आपकी बाइक के सभी पार्ट्स को 100% पर इंश्योर्ड किया जाता है, सिवाय टायर, ट्यूब और बैटरी को छोड़कर, जिन्हें 50% डेप्रिसिएशन पर इंश्योर्ड किया जाता है.
आपको बिना किसी कटौती के बाइक इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट की पूरी राशि पाने के लिए अपने बेसिक बाइक इंश्योरेंस प्लान में ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर अवश्य शामिल करना चाहिए.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवरेज का विकल्प किसे चुनना चाहिए?
• नए मोटरबाइक चालक
• टू व्हीलर्स के नए मालिक
• दुर्घटना की संभावना वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोग
• जो लोग महंगे इक्विपमेंट वाले लग्जरी टू व्हीलर के मालिक हैं

टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्लेम कैसे करें?

हमारे 4 चरणों के प्रोसेस और क्लेम सेटलमेंट के शानदार रिकॉर्ड के कारण आप अब क्लेम से संबंधित चिंताओं को भूलकर आसानी से अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी पर क्लेम कर सकते हैं!

  • टू व्हीलर इंश्योरेंस क्लेम रजिस्ट्रेशन
    हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या 8169500500 पर व्हॉट्सऐप मैसेज भेजकर हमारी क्लेम टीम से संपर्क करें. हमारे एजेंट द्वारा प्रदान किए गए लिंक पर, आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
  • बाइक इंस्पेक्शन
    आप सेल्फ-इंस्पेक्शन या सर्वेक्षक या वर्कशॉप पार्टनर द्वारा ऐप से किए जाने वाले डिजिटल इंस्पेक्शन का विकल्प चुन सकते हैं.
  • टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्लेम ट्रैक करें
    क्लेम ट्रैकर के माध्यम से अपने क्लेम का स्टेटस ट्रैक करें.
  • बाइक इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट
    आपका क्लेम अप्रूव होने पर आपको मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा और इसे नेटवर्क गैरेज के माध्यम से सेटल कर दिया जाएगा.
क्या आप जानते हैं
आप अपने हेलमेट के वाइज़र के टॉप पर टेप की स्ट्रिप चिपकाकर सूर्य के प्रकाश को रोक सकते हैं

बाइक इंश्योरेंस क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

निम्नलिखित स्थितियों में टू व्हीलर इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट इस प्रकार है:

1

दुर्घटनावश नुकसान

• टू व्हीलर इंश्योरेंस का प्रमाण
• सत्यापन के लिए बाइक की RC और ओरिजिनल टैक्स रसीदों की कॉपी
• थर्ड पार्टी की मृत्यु, क्षति और शारीरिक चोटों के मामले में पुलिस FIR की रिपोर्ट
• आपके ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
• मरम्मत का अनुमान.
• मरम्मत के बिलों की रसीदें

2

चोरी संबंधी क्लेम

• टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• संबंधित रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से थेफ्ट एंडोर्समेंट
• ओरिजिनल RC की टैक्स भुगतान रसीद
• सर्विस बुकलेट/बाइक की चाबी और वारंटी कार्ड
• पिछले टू व्हीलर इंश्योरेंस के विवरण, जैसे- टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का नंबर, इंश्योरेंस कंपनी के विवरण और पॉलिसी अवधि की जानकारी
• पुलिस FIR/ JMFC रिपोर्ट/ अंतिम जांच रिपोर्ट
• चोरी के बारे में संबंधित RTO को संबोधित करके लिखे गए लेटर की एक अप्रूव्ड कॉपी, जिसमें बाइक को "नॉन-यूज़" घोषित किया गया हो

3

आग के कारण नुकसान:

• बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट
• बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी
• राइडर के ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी
• फोटो या वीडियो के माध्यम से घटना के प्रमाण दें
• FIR (अगर आवश्यक हो)
• फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट (अगर हो तो)

पूरे भारत में 2000+ कैशलेस गैरेज

जानें, हमारे टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान्स के बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार | मोटर इंश्योरेंस एक्सपर्ट | इंश्योरेंस इंडस्ट्री में 30+ वर्षों का अनुभव
मेरा सुझाव है कि अपना टू व्हीलर एचडीएफसी एर्गो से इंश्योर्ड कराएं, यह ब्रांड 1.55 करोड़+ संतुष्ट कस्टमर्स को सेवाएं प्रदान करता है. कैशलेस नेटवर्क गैरेज की बड़ी संख्या और तेज़ कस्टमर सर्विस के साथ, आप अपने वाहन को हुए किसी भी नुकसान की स्थिति में मदद पा सकते हैं इसके अलावा हर व्यक्ति को अपने वाहन को इंश्योर करना चाहिए और हाल ही में लागू किये गए मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के तहत लगने वाले भारी जुर्माने से बचना चाहिए.

हमारे संतुष्ट कस्टमर्स की राय जानें

4.4 स्टार

सितारा हमारे कस्टमर्स ने हमें रेटिंग दी है सभी 1,54,266 रिव्यू देखें
कोटेशन आइकॉन
मुझे आपके सर्वेक्षक द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं प्राप्त हुई हैं. क्लेम के अप्रूवल और सेटलमेंट के संबंध में उनके साथ बातचीत करते समय मुझे उनका पूरा सहयोग मिला. मैं एचडीएफसी एर्गो के साथ अपने टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू करवाना चाहूंगा. शुक्रिया.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो अद्भुत ग्राहक सेवा प्रदान करता है, और आपके सभी एग्जीक्यूटिव बेहतरीन हैं. आपसे अनुरोध है कि एचडीएफसी एर्गो ऐसी ही उत्तम सेवाएं प्रदान करना जारी रखे और जैसे आप कई सालों से अपने ग्राहकों की शंकाओं का समाधान तुरंत करते आ रहे हैं, वैसे ही आगे भी करते रहें.
कोटेशन आइकॉन
एचडीएफसी एर्गो बेहतरीन सर्विसेज़ प्रदान करता है. मैं दूसरी इंश्योरेंस पॉलिसी भी इसी इंश्योरर से खरीदूंगा. अच्छी सर्विसेज़ के लिए, एचडीएफसी एर्गो टीम का धन्यवाद. मैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को, बाइक इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए एचडीएफसी एर्गो को चुनने का सुझाव देता हूं.
कोटेशन आइकॉन
आपकी कस्टमर केयर टीम की तेज़ और अच्छी सेवा मुझे बहुत पसंद आई. साथ ही आपके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बहुत प्रशिक्षित हैं और उन्होंने सेवा भाव के साथ मेरे सभी सवालों का जवाब दिया. वे कस्टमर की समस्या को ध्यान से सुनते हैं और उसका सही समाधान देते हैं.
कोटेशन आइकॉन
मैं अपनी पॉलिसी का विवरण सही करना चाहती थी और मुझे आश्चर्य हुआ कि एचडीएफसी एर्गो टीम की सर्विस अन्य इंश्योरर्स और एग्रीगेटर्स की तुलना में काफी तेज़ और सहायक था. मेरा विवरण उसी दिन सही किया गया और मैं कस्टमर केयर टीम को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं हमेशा एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर के रूप में बने रहने का वादा करती हूं.
कोटेशन आइकॉन
मैं अपनी पॉलिसी का विवरण सही करना चाहती थी और मुझे आश्चर्य हुआ कि एचडीएफसी एर्गो टीम की सर्विस अन्य इंश्योरर्स और एग्रीगेटर्स की तुलना में काफी तेज़ और सहायक था. मेरा विवरण उसी दिन सही किया गया और मैं कस्टमर केयर टीम को अपना धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं हमेशा एचडीएफसी एर्गो के कस्टमर के रूप में बने रहने का वादा करती हूं.
testimonials right slider
testimonials left slider

ताज़ा खबरें बाइक इंश्योरेंस

Royal Enfield to Extend Its Premium Market Positioning in Electric Segment2 मिनट का आर्टिकल

Royal Enfield to Extend Its Premium Market Positioning in Electric Segment

Royal Enfield’s electric bike to target premium buyers as it plans to extend its premium positioning to the electric segment too. Royal Enfield gets ready to launch its maiden electric motorcycle in 2025. However, unlike its present lineup targeting a limited addressable market, the company will not restrict itself to a few segments but will have a wider offering of EVs.

अधिक पढ़ें
24 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
ओला इलेक्ट्रिक ने S1X की कीमतों को किया कम2 मिनट का आर्टिकल

ओला इलेक्ट्रिक ने S1X की कीमतों को किया कम

ओला इलेक्ट्रिक ने S1X स्कूटर की कीमतों में काफी कमी की है. S1X सीरीज़ अब तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन में आती है - 2kWh, 3kWh, और 4kWh, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹ 69,999, ₹ 84,999 और ₹ 99,999 हैं. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि देश भर में S1X मॉडल की डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक ने अन्य मॉडल्स की कीमतों में भी बदलाव किए हैं.

अधिक पढ़ें
16 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
FY24 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में हुई 30% तक की बढ़ोत्तरी2 मिनट का आर्टिकल

FY24 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में हुई 30% तक की बढ़ोत्तरी

भारत में मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी गई और पूरे फाइनेंशियल वर्ष में यह सेल्स लगभग 9,42,088 यूनिट के साथ 30% YoY की वृद्धि को छू गई. कस्टमर द्वारा पहले से की गई खरीदारी के साथ-साथ साल के आखिर में मिलने वाली छूट के कारण इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की सेल्स में वृद्धि हुई है. इंडस्ट्री के जानकार और ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि मार्च 2024 तक FAME II सब्सिडी समाप्त हो जाने के बावजूद यह रजिस्ट्रेशन नंबर 'बाज़ार के स्थायित्व' को दर्शाता है.

अधिक पढ़ें
05 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने घोषित की योजना2 मिनट का आर्टिकल

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने घोषित की योजना

केंद्र सरकार ने 13 मार्च को इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम की घोषणा की. भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का कहना है कि, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS), 2024 के लिए ₹ 500 करोड़ का आवंटन किया जा रहा है. यह स्कीम 1 अप्रैल से चार महीने के लिए मान्य है. इस स्कीम की घोषणा करते समय उन्होंने कहा," हम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं और इनकी बिक्री को प्रोत्साहित करते रहेंगे".

अधिक पढ़ें
15 मार्च, 2024 को प्रकाशित
EV निर्माताओं ने मार्केट में हिस्सेदारी पाने के लिए घटाईं इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें2 मिनट का आर्टिकल

EV निर्माताओं ने मार्केट में हिस्सेदारी पाने के लिए घटाईं इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें

कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी पाने के उद्देश्य से अपने मॉडल की कीमतों को काफी कमी करने की घोषणा की है. EV निर्माताओं ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि पारंपरिक पेट्रोल-चालित स्कूटरों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सकें. ओला इलेक्ट्रिक और बजाज ऑटो के स्वामित्व वाली चेतक टेक्नोलॉजी जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने मॉडल की कीमतें कम की हैं. ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 प्रो, S1 एयर और S1X+ मॉडल की कीमतों में ₹ 25,000 तक की कमी की है, जबकि एथर एनर्जी ने अपने 450s मॉडल की कीमत को ₹ 20,000 तक घटाया है.

अधिक पढ़ें
28 फरवरी, 2024 को प्रकाशित
सेल को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने कीमतें घटाईं2 मिनट का आर्टिकल

सेल को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने कीमतें घटाईं

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की कीमतों को कम कर दिया है, ताकि सेल को बढ़ाया जा सके. इसके अलावा, सरकारी पहलों से भी भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अपनाने को बढ़ावा मिल सकता है. कीमतों में बहुत अधिक कमी और ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज ऑटो-ओन्ड चेतक टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों द्वारा किफायती मॉडल की शुरुआत के कारण, बैटरी संचालित और पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर की कीमतों के बीच के अंतर को कम करने में काफी मदद मिली है. पिछले सप्ताह, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एंट्री-लेवल स्कूटर की कीमत ₹25,000 तक घटा दी है, और अब इसकी कीमत होंडा ऐक्टिवा के बराबर हो गई है.

अधिक पढ़ें
19 फरवरी, 2024 को प्रकाशित
slider-right
slider-left

लेटेस्ट टू व्हीलर इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

How to Change Gears on a Bike?

How to Shift Gears on a Bike?

पूरा आर्टिकल देखें
24 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
Top 9 Bikes Under 2 Lakhs In India

Best Bikes Under 2 Lakhs in India 2024

पूरा आर्टिकल देखें
24 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
TVS बाइक्स इंश्योरेंस ऑनलाइन

रफ्तार का नया आगाज़: जल्द आ रही है TVS बाइक्स की नई रेंज

पूरा आर्टिकल देखें
11 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
गियरलेस बाइक ऐड-ऑन कवर

क्षमताओं को बढ़ाएं : बेहतर सुरक्षा के लिए गियरलेस बाइक ऐड-ऑन कवर

पूरा आर्टिकल देखें
11 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
आगामी बाइक माइलेज

जानें कि आगामी माइलेज वाली बाइक कौन सी हैं

पूरा आर्टिकल देखें
08 अप्रैल, 2024 को प्रकाशित
blog right slider
blog left slider
और ब्लॉग देखें
अभी मुफ्त में कोटेशन पाएं
क्या आप टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने के लिए तैयार हैं

टू व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में FAQ

कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी खरीदने पर, आप ऐड-ऑन के रूप में पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्राप्त कर सकते हैं, जो दुर्घटना में मृत्यु होने या चोट लगने पर आपको या आपके परिवार को फाइनेंशियल सहायता प्रदान करेगा. आप वाहन में साथ बैठे व्यक्ति के लिए भी यह कवर खरीद सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेना अनिवार्य है और अब आप इसे एक स्टैंडअलोन पॉलिसी के रूप में खरीद सकते हैं. पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.
मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, टू-व्हीलर चलाने के लिए वैध थर्ड पार्टी कवर होना अनिवार्य है. अगर आप इसके बिना अपनी बाइक/स्कूटर चला रहे हैं, तो RTO द्वारा आप पर ₹ 2,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको तीन महीनों तक का कारावास हो सकता है. अगर अपराध 2nd-बार हुआ है, तो आपको ₹ 4,000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है और/या तीन महीनों तक की कारावास की सज़ा मिल सकती है.
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ऑनलाइन रिन्यूअल सुविधा एक ऐसा तरीका है, जिससे आप अपनी बाइक के लिए नियमित इंश्योरेंस कवरेज को सुनिश्चित कर सकते हैं. बाइक इंश्योरेंस को ऑनलाइन रिन्यू करने का प्रोसेस यह हैः
• बाइक इंश्योरर की वेबसाइट पर लॉग-इन करें
• लॉग-इन पोर्टल पर जाएं और अपनी लॉग-इन ID और पासवर्ड दर्ज करें
• 'रिन्यूअल करें' बटन पर क्लिक करें और मांगे जाने पर अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी का विवरण दर्ज करें
• अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी ऐड-ऑन कवर चुनें और 'सबमिट करें' बटन पर क्लिक करें
• डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करके रिन्यूअल प्रीमियम का भुगतान करें
• ऑनलाइन रसीद को सावधानीपूर्वक सेव करें और इसकी हार्ड कॉपी भी प्राप्त करें
अगर पॉलिसी देय तिथि से पहले रिन्यू नहीं की जाती है, तो यह समाप्त हो जाती है. फिर भी, समाप्त हो चुकी पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दो तरीकों से रिन्यू किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए, इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग-इन करें और पॉलिसी विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपसे भुगतान करने के लिए कहा जाएगा. भुगतान होने के बाद, आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी और पॉलिसी डॉक्यूमेंट कुछ ही मिनटों में आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिए जाएंगे. अगर आप इसे ऑफलाइन रिन्यू करना चाहते हैं, तो आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपनी बाइक को निरीक्षण के लिए नज़दीकी ब्रांच में ले जाना होगा. अगर आप ऑनलाइन रिन्यू करने का विकल्प चुनते हैं, तो निरीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं होगी. तुरंत अपने बाइक इंश्योरेंस को रिन्यू करने के कारण यहां पढ़ें.
बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना बुद्धिमानी है, क्योंकि यह आसानी से और बिना किसी झंझट के मिलता है. इसमें धोखाधड़ी का कोई खतरा नहीं होता है. इसके अलावा, सब कुछ डिजिटल होने के कारण कोई पेपरवर्क नहीं करना पड़ता है और पॉलिसी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर मेल कर दी जाती है. इन लाभों के अलावा, आप आसानी से ऑनलाइन विभिन्न पॉलिसी की तुलना कर सकते हैं और अलग-अलग डिस्काउंट देख सकते हैं.
बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल आपकी मौजूदा पॉलिसी की समाप्ति तिथि से पहले किया जाना चाहिए, ताकि आप बिना किसी बाधा के कवरेज का लाभ उठा सकें. आमतौर पर इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स पॉलिसी की समाप्ति तिथि से पहले अपने कस्टमर्स को रिमाइंडर्स भेजते हैं. लेकिन अगर आप किसी कारण से भूल जाते हैं तो समाप्ति तिथि के बाद भी इसे रिन्यू कर सकते हैं. अगर आप इसमें 90 दिनों से अधिक की देरी करते हैं, तो आप अपना नो क्लेम बोनस खो देंगे और आपको अधिक इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, देरी से रिन्यूअल कराने पर वाहन का नया निरीक्षण कराना होगा, जो इसके इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) को कम कर सकता है.
दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. कस्टमर के रूप में, आपको ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए, जो आपको कम प्रीमियम पर अधिकतम लाभ दे. लेकिन, जब आप एक ही इंश्योरेंस प्रोवाइडर के साथ जारी रखने का फैसला करते हैं, तो आपको अधिक लॉयल्टी लाभ मिलते हैं, जैसे एक्सीडेंट फॉर्गिवनेस (दुर्घटना क्षमा) या कटौती में कमी. 
सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के आदेश के अनुसार, टू व्हीलर के मालिक/ड्राइवर के लिए पर्सनल एक्सीडेंट (PA) कवर अनिवार्य है. यह पॉलिसी स्टैंडअलोन कवर के रूप में या आपके टू व्हीलर इंश्योरेंस के साथ खरीदी जा सकती है और दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु, शारीरिक चोटों या स्थायी विकलांगता के मामले में मालिक को क्षतिपूर्ति प्रदान करती है. यह पिलियन राइडर के लिए अनिवार्य नहीं है.
आपके वाहन की कीमत समय के साथ डेप्रिसिएशन के चलते कम होती जाती है. क्लेम सेटल करते समय, इंश्योरर इसी डेप्रिसिएशन की कटौती करता है और आपको क्लेम राशि के एक बड़े हिस्से का भुगतान खुद करना पड़ता है. लेकिन, अगर आपके पास ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर है, तो इंश्योरेंस कंपनी डेप्रिसिएशन राशि की कटौती किए बिना आपको पूरी क्लेम राशि का भुगतान करेगी. ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होगा. टू व्हीलर इंश्योरेंस में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर के बारे में अधिक जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.
ऐड-ऑन कवर एक अतिरिक्त कवर है, जो आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के कवरेज को बढ़ाने के लिए खरीद सकते हैं. ऐड-ऑन कवर, कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस में शामिल नहीं होते और इन्हें खरीदने के लिए अतिरिक्त प्रीमियम चुकाने की आवश्यकता होती है. कुछ ऐड-ऑन हैं: ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, रिटर्न टू इनवॉइस, इंजन और गियर प्रोटेक्शन, एमरजेंसी असिस्टेंस कवर और नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन, जो आप चुन सकते हैं.
अगर आप पॉलिसी समाप्त होने की तिथि से 90 दिनों के भीतर अपनी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो आप अपना नो क्लेम बोनस (NCB) खो देंगे. इसलिए, हमेशा समय-सीमा के भीतर पॉलिसी रिन्यू कराएं.
आपके टू व्हीलर को नुकसान पहुंचने या उसकी चोरी हो जाने पर, सबसे पहले आपको FIR दर्ज करानी चाहिए. इसके बाद आपको क्लेम फाइल करना चाहिए. इसके लिए RC बुक, ऐक्टिव DL, पॉलिसी डॉक्यूमेंट, FIR की कॉपी, विधिवत हस्ताक्षर किया हुआ क्लेम फॉर्म, एक्सीडेंट स्पॉट पर लिए गए फोटो और इंश्योरर द्वारा मांगे जाने वाले अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
हां, आप ऐसा कर सकते हैं. अगर नुकसान कम होता है तो क्लेम न करके, आपको अगले वर्ष के प्रीमियम पर अतिरिक्त छूट मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपको पहले वर्ष में 20% की छूट मिलती है, तो पूरे वर्ष कोई क्लेम नहीं करके, आपको अगले वर्ष में अतिरिक्त 5%-10% छूट मिलेगी.
हां, इसकी समय-सीमा है. आमतौर पर, इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी होल्डर द्वारा दुर्घटना या चोरी होने के 24 घंटों के भीतर किए गए क्लेम को प्राथमिकता देती हैं. ऐसा नहीं होने पर क्लेम अस्वीकार हो सकता है. अगर आप देर से क्लेम फाइल करते हैं और इसके पीछे कोई खास कारण है, तो कुछ इंश्योरर इस पर विचार कर सकते हैं.
नहीं. अगर पॉलिसी समाप्ति तिथि या उससे पहले रिन्यू नहीं की जाती है, तो यह इनएक्टिव हो जाती है, और ऐसे में आपको ग्रेस पीरियड के दौरान कवर नहीं किया जाएगा.
नहीं. आपकी इंश्योरेंस कंपनी किसी भी क्लेम के लिए भुगतान करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, भले ही यह दुर्घटना से एक दिन पहले समाप्त हो गई हो.
आपके द्वारा टू व्हीलर को गैरेज में भेजे जाने से पहले सर्वेयर द्वारा यह जांच की जाएगी कि वाहन को कितना नुकसान पहुंचा है. सर्वेयर रिपेयर की लागत का अनुमान लगाते हैं और आगे की प्रोसेसिंग के लिए इंश्योरेंस कंपनी के पास रिपोर्ट जमा करते हैं.
कैशलेस क्लेम के मामले में, आपको बस डिडक्टिबल का भुगतान करना होगा और बाकी बिल का भुगतान आपकी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाएगा. लेकिन आप केवल अपनी इंश्योरेंस कंपनी के नेटवर्क गैरेज में ही कैशलेस क्लेम सर्विसेज़ का उपयोग कर सकते हैं. रीइम्बर्समेंट क्लेम आपको अपनी पसंद के किसी भी गैरेज को चुनने की सुविधा देता है, लेकिन ऐसे में आपको बिल की पूरी राशि का भुगतान खुद करना होगा और बाद में इसे रीइम्बर्स किया जाएगा.
क्लेम अस्वीकार होने के कुछ सामान्य कारण हैं: पॉलिसी की समाप्ति, अधूरी या गलत जानकारी प्रदान करना, वह नुकसान जिसे पॉलिसी में कवर नहीं किया जाता, समय-सीमा बीतने के बाद क्लेम दर्ज करना, मान्य DL के बिना ड्राइविंग करना, नशे में ड्राइविंग करना और झूठे क्लेम करना. क्लेम अस्वीकार होने के कारणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह ब्लॉग पढ़ें.
बाइक की इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन प्रीमियम उस जगह के आधार पर बदल जाएगा, जहां आप जाएंगे. मेट्रो सिटीज़ में आमतौर पर देश के अन्य स्थानों की तुलना में अधिक प्रीमियम होता है. चाहे आपके लोकेशन या नौकरी में बदलाव हो, आपको इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा, ताकि आपका विवरण अपडेट किया जा सके.
इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) आपके वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. इसकी गणना निर्माता की बिक्री कीमत से वाहन की डेप्रिसिएशन लागत को घटाकर की जाती है. रजिस्ट्रेशन लागत, इंश्योरेंस लागत और रोड टैक्स IDV में शामिल नहीं होते हैं. और, अगर एक्सेसरीज़ को बाद में फिट किया जाता है, तो उनके लिए IDV की गणना अलग से की जाती है.
आपको अपने इंश्योरेंस प्रदाता से संपर्क करना चाहिए और उनसे अपनी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में आवश्यक बदलाव को शामिल करने का अनुरोध करना चाहिए.
अपनी बाइक बेचते समय, बाइक के नए मालिक को आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रांसफर करना आवश्यक है. ऐसा करके, आप भविष्य में बाइक के किसी भी दुर्घटना में शामिल होने पर सभी लायबिलिटी से मुक्त होंगे. हालांकि, आपकी पॉलिसी में संचित नो क्लेम बोनस को आपके नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है, जिसे आपके नए वाहन के लिए उपयोग किया जा सकता है. बिक्री के समय आपके पास मौजूदा पॉलिसी को कैंसल करने का विकल्प भी होता है.
हां, आप अपने नए वाहन के लिए मौजूदा इंश्योरेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको वाहन में बदलाव के बारे में इंश्योरेंस कंपनी को सूचित करना होगा और अगर प्रीमियम में कोई अंतर होता है, तो अंतर का भुगतान भी करना होगा.
हां, अगर आप ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा प्रमाणित एंटी-थेफ्ट डिवाइस को इंस्टॉल करते हैं, तो आप अपने इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिस्काउंट के लिए पात्र हैं. एंटी-थेफ्ट गैजेट इंश्योरर के जोखिम के कारक को कम करता है.
इंश्योरेंस प्रोवाइडर या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस या स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं - VAHAN (https://parivahan.gov.in/parivahan/). पॉलिसी नंबर और इंश्योरेंस स्टेटस जानने के लिए अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें.
चोरी या 'पूर्ण नुकसान' के मामले में, मालिक को बाइक के इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू का भुगतान किया जाएगा. इंश्योरेंस कंपनी चोरी हुई बाइक को ट्रैक करने के लिए एक प्राइवेट इन्वेस्टीगेटर को नियुक्त कर सकती है. ऐसे मामलों में, क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है. किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए पॉलिसी होल्डर को तुरंत FIR फाइल करना चाहिए, इंश्योरर और RTO को सूचित करना चाहिए और आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए.   
हां, पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसी कैंसल की जा सकती है. लेकिन रिफंड प्राप्त करने के लिए, इंश्योरेंस कंपनी के कुछ नियम और शर्तें हैं, जिनका आपको पालन करना चाहिए.
ऑनलाइन पॉलिसी की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त करने के लिए, इंश्योरेंस प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें और पॉलिसी नंबर, नाम आदि जैसे विवरण दर्ज करें. डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के बाद उसे डाउनलोड और प्रिंट करें. ऑफलाइन प्रोसेस में, आपको इंश्योरर को सूचित करना होगा और नज़दीकी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराना होगा. इसके साथ पॉलिसी नंबर, नाम आदि विवरण के साथ एप्लीकेशन लिखते हुए कारण बताना होगा कि डॉक्यूमेंट कैसे खो गया. अंत में, आपको अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी के लिए इंश्योरर के साथ बॉन्ड पर हस्ताक्षर करना होगा. 
प्रीमियम की राशि इंश्योरेंस के प्रकार, क्लेम हिस्ट्री, बाइक के मॉडल, आयु और आपकी बाइक के रजिस्ट्रेशन लोकेशन, जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है. अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें.
समाप्त हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ टू व्हीलर चलाना एक दंडनीय अपराध है. नो क्लेम बोनस जैसे कुछ लाभ बनाए रखने के लिए आप इसे 90 दिनों के भीतर रिन्यू कर सकते हैं. निर्धारित अवधि के बाद, पॉलिसी रिन्यू नहीं की जा सकती है और आपको सही डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस के माध्यम से एक नई पॉलिसी खरीदनी होगी.
कॉम्प्रिहेंसिव प्लान आपके अपने वाहन और थर्ड पार्टी को हुए नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है. दुर्घटनाओं के अलावा यह बाढ़, तूफान आदि जैसी किसी प्राकृतिक आपदाओं से वाहन की चोरी और नुकसान और मानव निर्मित घटनाओं, जैसे दंगों और तोड़-फोड़ को भी कवर करता है. कानून के अनुसार थर्ड पार्टी पॉलिसी खरीदना अनिवार्य है, जबकि विशेषज्ञ बाइक मालिकों को बड़े कवरेज के लिए कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी चुनने की सलाह देते हैं.
ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर आपकी मौजूदा पॉलिसी के लिए एक ऐड-ऑन कवर है. समय बीतने के साथ बाइक की वैल्यू कम होती है. डेप्रिसिएशन रेट के कारण कम मार्केट वैल्यू होती है. जिस समय नया वाहन शोरूम से निकाला जाता है, तब उसकी वैल्यू में 5-10% की कमी हो जाती है, क्योंकि अगला खरीदार सेकंड-हैंड वाहन खरीद रहा है. इसलिए, अगर आपने कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी का विकल्प चुना है, तो भी बाइक की चोरी या कुल हानि के बाद बाइक के पार्ट की डेप्रिसिएटेड वैल्यू के अनुसार आपको क्लेम राशि मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपकी ₹90,000 बाइक की डेप्रिशिएटेड वैल्यू ₹60,000 है, तो आपको बाद वाला मिलेगा. अगर आपके पास ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर है, तो आपको ₹ 90,000 मिलेगा. यह ऐड-ऑन कवर डेप्रिसिएशन फैक्टर को समाप्त कर देता है.
इमरजेंसी असिस्टेंस कवर का विकल्प चुनने के बाद, आपको किसी भी टेक्निकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन समस्या के लिए चौबीस घंटे सहायता मिलती है. यह ऐड-ऑन लाभ साइट पर मामूली रिपेयरिंग, पंक्चर टायर्स, बैटरी जंप स्टार्ट, टैंक को दोबारा भरने, चाबी खो जाने में मदद, डुप्लीकेट चाबी की समस्या और आपके रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी तक के टोइंग शुल्क को भी कवर करता है. कुछ मामलों में, अगर पॉलिसी होल्डर को बाइक की मरम्मत होने के दौरान एकोमोडेशन (निवास करने) की आवश्यकता होती है, तो इंश्योरर एकोमोडेशन से संबंधित खर्च को भी वहन करता है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि जैसे डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी, जो डिजिलॉकर या एम-परिवहन मोबाइल ऐप में स्टोर किए जाते हैं, ये कानूनी रूप से स्वीकार किए जाते हैं. इनके ओरिजिनल पेपर या फोटोकॉपी रखना अब अनिवार्य नहीं है. आपकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी की सॉफ्टकॉपी का प्रिंटआउट ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के रूप में कार्य करता है.
हां. अगर पॉलिसी होल्डर ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) का सदस्य है, तो भारत की अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम पर डिस्काउंट प्रदान करती हैं.
इलेक्ट्रिकल और नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ वे फिटिंग हैं, जिन्हें लोग अपने वाहन में लगाते हैं. इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में आमतौर पर म्यूज़िक सिस्टम, फॉग लाइट, LCD TV आदि शामिल हैं. नॉन-इलेक्ट्रिकल एक्सेसरीज़ में सीट कवर, व्हील कैप्स, CNG किट और अन्य इंटीरियर फिटिंग शामिल हैं. उनके मूल्य की गणना उनके शुरुआती बाज़ार मूल्य के अनुसार की जाती है और फिर डेप्रिसिएशन दर लागू की जाती है.
कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में ऐड-ऑन्स शामिल नहीं हैं. कवरेज को बढ़ाने के लिए, आपको थोड़े अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ऐड-ऑन कवर खरीदना होगा. कुछ ऐड-ऑन कवर हैंः ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर, रोड असिस्टेंस, इंजन प्रोटेक्शन, रिटर्न टू इनवॉइस.
बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती हैः आइडेंटिटी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/आधार कार्ड/PAN कार्ड/सरकार द्वारा जारी ID कार्ड), एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक/सरकार द्वारा जारी एड्रेस प्रूफ), हाल की पासपोर्ट साइज़ फोटो, मान्य ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड विवरण (ऑनलाइन भुगतान के लिए).
अगर आप समाप्ति तिथि के बाद अपने वाहन की पॉलिसी ऑफलाइन रिन्यू करते हैं, तो वाहन का इंस्पेक्शन अनिवार्य है. आपको इंस्पेक्शन के लिए अपनी बाइक को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ इंश्योरर के पास ले जाना होगा.
सर्वश्रेष्ठ पॉलिसी वह है, जो आपको कम प्रीमियम पर अधिकतम लाभ देती है. आप यह देखने के लिए ऑफर की तुलना कर सकते हैं कि कौन सा प्लान आपकी ज़रूरतों के अनुसार सबसे अच्छा है. ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना तेज़ और आसान है, क्योंकि आपको इंश्योरर के ऑफिस जाने या प्रमाणित इंश्योरेंस एजेंट से पॉलिसी प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होती है. ऑनलाइन प्रोसेस से आपको कुछ डिस्काउंट प्राप्त प्राप्त होता है, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी एजेंट कमीशन की बचत कर सकती है और आपको उसका लाभ दे सकती है.
दोनों के बीच मुख्य अंतर कवरेज का है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, दुर्घटना के कारण केवल थर्ड पार्टी को हुए नुकसान को कवर करता है, जबकि कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपके वाहन को हुए नुकसान के साथ-साथ दुर्घटना में शामिल थर्ड पार्टी के लिए भी पूरी सुरक्षा प्रदान करता है. कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस आपके टू व्हीलर को चोरी, दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं, जैसे-बाढ़, चक्रवात आदि के कारण होने वाले नुकसान से भी बचाता है. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें.
अगर कोई आपकी बाइक उधार लेता है और बाइक या थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचाता है, तब भी आपकी बाइक को इंश्योरेंस पॉलिसी में निर्धारित नुकसान और क्षति के लिए कवर किया जाएगा. आपके पास बाइक और पॉलिसी के सही डॉक्यूमेंट होने चाहिए. इसके अलावा, अगर दुर्घटना के समय राइडर नशे में या मान्य टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चला रहा था, तो आपको कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी जाएगी.
इस मामले में इंश्योरेंस का कोई उपयोग नहीं होगा. अगर आप किसी और की बाइक सवारी करते समय दुर्घटना करते हैं, तो आप किसी भी क्लेम के लिए पात्र नहीं होंगे, क्योंकि आप बाइक के रजिस्टर्ड यूज़र नहीं हैं.
हां, जब आप एक इंश्योरर से दूसरे इंश्योरर में स्विच करते हैं, तो NCB ट्रांसफर किया जा सकता है.
अपने इंश्योरर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और फिर पॉलिसी विवरण देखने के लिए अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. अगर लॉग-इन करते समय आपको समस्या हो रही है, तो अपनी रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजे गए पॉलिसी डॉक्यूमेंट को देखें.
इंश्योरेंस प्रीमियम वह राशि है, जो इंश्योर्ड व्यक्ति पॉलिसी को ऐक्टिव रखने के लिए समय-समय पर इंश्योरर को भुगतान करता है. प्रीमियम की लागत इंश्योर्ड व्यक्ति की आयु, स्थान, कवरेज का प्रकार, और क्लेम हिस्ट्री जैसे कारकों पर निर्भर करती है. समय पर प्रीमियम का भुगतान न करने से पॉलिसी खत्म हो सकती है.
अब, डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस बहुत आसान हो गया है. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदते समय, आपको आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी, रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर और कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो जैसी कुछ बेसिक जानकारी प्रदान करनी पड़ती है.
मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी में कोई बदलाव या संशोधन एंडोर्समेंट के माध्यम से किया जाता है. दूसरे शब्दों में, एंडोर्समेंट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसमें पॉलिसी में संशोधन शामिल किए जाते हैं. संशोधन ओरिजिनल कॉपी में नहीं, बल्कि एंडोर्समेंट सर्टिफिकेट में किए जाते हैं. एंडोर्समेंट 2 प्रकार के हैं - प्रीमियम-आधारित एंडोर्समेंट और नॉन-प्रीमियम आधारित एंडोर्समेंट.
आपकी बाइक की इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV) वह सम इंश्योर्ड कवरेज है, जिसे आप अपने टू व्हीलर के पूर्ण नुकसान या क्षति के मामले में क्लेम कर सकते हैं. आसान शब्दों में कहें, तो यह आपके टू व्हीलर की वर्तमान मार्केट वैल्यू है. IDV जितना बड़ा होगा, इंश्योरेंस प्रीमियम उतना अधिक होगा. 
क्या आप जानते हैं
क्या आप जानते हैं कि हमारे नेटवर्क में कितने गैरेज हैं?           
2000+ गैरेज की बड़ी रेंज+!

टू व्हीलर इंश्योरेंस शब्दावली जो आपको पता होनी चाहिए

 

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (IDV)

– IDV और कुछ नहीं, बल्कि आपके वाहन की मार्केट वैल्यू है. इसकी सुविधा केवल कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में ही मिलती है. इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू, मार्केट में आपकी बाइक की कीमत है, जिसे डेप्रिसिएशन की राशि घटाने के बाद तय किया जाता है. उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपने ₹ 80,000 (एक्स-शोरूम कीमत) की नई बाइक खरीदी है. खरीदने के समय आपकी IDV ₹ 80,000 होगी, लेकिन जैसे-जैसे आपकी बाइक पुरानी होती जाएगी, वैसे-वैसे इसकी कीमत भी घटती जाएगी. परिणामस्वरूप, इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू भी कम हो जाएगी.

 

आप वाहन की वर्तमान मार्केट वैल्यू से डेप्रिसिएशन को घटाकर अपनी बाइक की IDV की गणना कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की लागत, रोड टैक्स और इंश्योरेंस की लागत IDV में शामिल नहीं होती हैं. इसके अलावा, अगर कोई एक्सेसरीज़ बाद में फिट की गई हैं, तो उनके IDV की गणना अलग से की जाएगी.

आपकी बाइक के लिए डेप्रिसिएशन दर

बाइक की आयु डेप्रिसिएशन %
6 महीने और उससे कम 5%
6 महीने से 1 साल 15%
1-2 वर्ष 20%
2-3 वर्ष 30%
3-4 वर्ष 40%
4-5 वर्ष 50%
5+ वर्ष इंश्योरर और पॉलिसीधारक द्वारा तय किया गया IDV

इसलिए, अगर आप टू व्हीलर इंश्योरेंस को रिन्यू करना चाहते हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि इंश्योरर को सही IDV बताएं, क्योंकि आपकी क्लेम राशि इस पर निर्भर करती है. दुर्भाग्यवश, अगर दुर्घटना के दौरान आपका वाहन चोरी हो जाता है या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो आपका इंश्योरर आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी IDV पर उल्लिखित पूरी राशि आपको रिफंड करेगा.

ज़ीरो डेप्रिसिएशन

डेप्रिसिएशन का अर्थ होता है, उपयोग के वर्षों में आपके वाहन और इसके पार्ट्स के मूल्य में कमी. क्लेम करते समय, आपको अपनी जेब से बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है, क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी क्षतिग्रस्त पार्ट्स पर लगाए गए डेप्रिशिएशन राशि की कटौती करती है. लेकिन बाइक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के तहत ऐड-ऑन के रूप में ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर का विकल्प चुनने से आपको जेब से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. यह इसलिए है क्योंकि इंश्योरेंस कंपनी इस कवर के तहत क्षतिग्रस्त पार्ट्स पर लगाए गए डेप्रिसिएशन राशि को वहन करेगी.

नो क्लेम बोनस

NCB क्लेम-मुक्त पॉलिसी अवधि के लिए इंश्योरर द्वारा प्रीमियम पर दी गई छूट है. नो क्लेम बोनस के तहत 20-50% तक की छूट मिल सकती है और यह ऐसी छूट होती है, जो पिछले पॉलिसी वर्ष के दौरान कोई क्लेम नहीं करने के बाद आपको पॉलिसी की अवधि के अंत में प्राप्त होती है.

अपनी पहली कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर ही आपको नो-क्लेम बोनस नहीं मिलेगा; बल्कि आप इसे केवल बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल पर ही प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप नई बाइक खरीदते हैं, तो आपको एक नई बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी जारी की जाएगी, लेकिन आप अभी भी पुरानी बाइक या पॉलिसी पर जमा NCB का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप पॉलिसी की समाप्ति की वास्तविक तिथि से 90 दिनों के भीतर अपने स्कूटर इंश्योरेंस या बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं करते हैं, तो इस मामले में, आपको NCB के लाभ प्राप्त नहीं होंगे.

बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए NCB की गणना कैसे की जाती है

आपको कॉम्प्रिहेंसिव टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के पहले रिन्यूअल के बाद ही NCB प्राप्त होता है. ध्यान दें कि NCB विशेष रूप से आपके प्रीमियम के नुकसान के भाग पर लागू होता है, जो बाइक के IDV के आधार पर गणना किया गया प्रीमियम है, जिसकी गणना बाइक के टूट-फूट की लागत को घटाकर की जाती है. थर्ड पार्टी कवर प्रीमियम पर बोनस लागू नहीं होता है. आप पहले क्लेम-फ्री वर्ष के बाद अपने प्रीमियम पर 20% की छूट प्राप्त कर करते हैं. प्रत्येक वर्ष पॉलिसी रिन्यूअल के समय छूट 5-10% तक बढ़ जाता है (जैसा कि नीचे टेबल में दिखाया गया है). पांच वर्षों के बाद, आपकी छूट नहीं बढ़ेगी, भले ही आपने एक वर्ष में कोई क्लेम नहीं किया हो.

क्लेम फ्री वर्ष नो क्लेम बोनस
1 साल के बाद 20%
2 सालों के बाद 25%
3 सालों के बाद 35%
4 सालों के बाद 45%
5 सालों के बाद 50%

एमरजेंसी असिस्टेंस कवर

आप कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत इस कवर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, एचडीएफसी एर्गो आपको एमरजेंसी ब्रेकडाउन समस्याओं से निपटने के लिए चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करता है. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर में ऑन-साइट मामूली रिपेयर, खोए हुए चाबी की सहायता, डुप्लीकेट चाबी से जुड़ी समस्याएं, टायर में बदलाव, बैटरी जंप स्टार्ट, फ्यूल टैंक का खाली होना और टोइंग शुल्क शामिल हैं. उदाहरण के लिए, अगर कोई दुर्घटना हो जाती है और अपनी बाइक/स्कूटर को नुकसान पहुंचता है, तो इसे गैरेज में ले जाना होगा. इस ऐड-ऑन कवर के साथ, आप इंश्योरर को कॉल कर सकते हैं, और वे आपके वाहन को आपके द्वारा घोषित रजिस्टर्ड एड्रेस से 100 किमी तक के नज़दीकी गैरेज में ले जाएंगे.

ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) एक कानूनी डॉक्यूमेंट है, जो किसी व्यक्ति को सड़क पर वाहन चलाने के लिए अधिकृत करता है. सार्वजनिक सड़कों पर कानूनी रूप से वाहन चलाने के लिए, भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. लर्नर लाइसेंस सीखने के लिए जारी किया जाता है. लर्नर लाइसेंस जारी होने के एक महीने बाद, व्यक्ति को RTO प्राधिकरण के सामने टेस्ट के लिए जाना होता है, जहां उचित टेस्ट के बाद, यह बताया जाता है कि आपने टेस्ट पास की है या नहीं. टेस्ट पास करने पर, व्यक्ति को स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होता है. मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, लाइसेंस के बिना वाहन चलाने वाला व्यक्ति इंश्योरेंस का क्लेम नहीं कर सकता है. अगर आपके साथ दुर्घटना हुई हो और आपके पास DL नहीं है, तो आप थर्ड पार्टी क्लेम के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे किसी भी इंश्योरेंस क्लेम को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा और आप थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के लिए राशि का भुगतान करने के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे.

RTO

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) भारत सरकार का एक ऐसा विभाग है, जो भारत के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवर और वाहनों के डेटाबेस को मेंटेन करने का काम करता है. इसके अलावा, RTO ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है, वाहनों से एक्साइज़ ड्यूटी का कलेक्शन करता है और पर्सनलाइज़्ड रजिस्ट्रेशन बेचता है. इसके साथ-साथ, RTO वाहनों के इंश्योरेंस की जांच करता है और पोल्यूशन टेस्ट भी पास करता है.

अवॉर्ड और सम्मान

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें