आपके लिए जानकारी
होम / होम इंश्योरेंस / प्रॉपर्टी इंश्योरेंस

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस

Property insurance is an insurance that provides protection to property owners from Natural calamities and/or malicious activities leading to huge financial losses. Repair and restoration works can burn a hole in one’s pocket. On the other hand, having property insurance can help the owner avoid such financial losses and help to cover the cost of rebuilding and repairs.

Property insurance plans are designed uniquely with affordable premiums to let owners bask in the glory of protection and safety. Therefore, to safeguard your finances and protect your property from natural calamities, theft, accidental damage, etc., we recommend you buy property insurance and stay worry-free

आपको प्रॉपर्टी इंश्योरेंस की जरूरत क्यों है?

आपके घर के सामान/स्ट्रक्चर को आग, दंगे, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से होने वाले नुकसान के कारण होने वाले किसी भी प्रकार के फाइनेंशियल बोझ से बचने के लिए प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खरीदना आवश्यक है. इसके अलावा, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खरीदना क्यों जरूरी है, इसके कई और कारण भी हैं, जिन पर हम नीचे चर्चा करेंगे

1. एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस से आप अपने घर के सामानों और स्ट्रक्चर दोनों के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज का लाभ उठा सकते हैं.

2. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान किसी भी दुर्घटना से आपकी कीमती प्रॉपर्टी को सुरक्षित करने में मदद करेगा.

3. अगर आपकी इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को कोई नुकसान होता है, तो रिपेयर की लागत प्रॉपर्टी इंश्योरेंस द्वारा कवर की जाएगी.

4. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस खाली घरों के लिए भी कवरेज प्रदान करता है. भले ही आप अपने घर से दूर भी हैं, तो भी रिपेयर/रीकंस्ट्रक्शन की लागत कवर की जाएगी.

5. प्रॉपर्टी इंश्योरेंस उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं क्योंकि यह सामान के लिए कवरेज प्रदान करता है और इस प्रकार फाइनेंशियल तनाव से बचाता है.

6. एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम आपके क्लेम को प्रोसेस करने या आपके संबंधित इंश्योरेंस प्लान से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने में मदद करने के लिए 24x7 उपलब्ध है.

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम को प्रभावित करने वाले कारक

लोकेशन

लोकेशन

अगर आपकी प्रॉपर्टी बाढ़ प्रमुख लोकेशन या ऐसी जगह पर स्थित है, जहां अक्सर भूकंप आता है, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है.

बिल्डिंग की आयु और स्ट्रक्चर

बिल्डिंग की आयु और स्ट्रक्चर

अगर आपकी प्रॉपर्टी थोड़ी पुरानी है और इसमें स्ट्रक्चर से जुड़ी चुनौतियां हैं, तो आपका प्रीमियम थोड़ा अधिक हो सकता है.

घर की सुरक्षा

घर की सुरक्षा

अगर आपकी प्रॉपर्टी में सभी सिक्योरिटी सिस्टम लगे हैं, तो चोरी की संभावना कम हो सकती है, इसलिए ऐसी परिस्थिति में आपका प्रीमियम कम हो सकता है.

इसमें मौजूद सामान की राशि

इसमें मौजूद सामान की राशि

अगर आपकी प्रॉपर्टी में कुछ मूल्यवान सामान है, जिसे आप इंश्योर करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपका प्रीमियम आपके द्वारा इंश्योर करने के लिए चुने गए सामान के मूल्य पर निर्भर कर सकता है.

सम इंश्योर्ड या आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य

सम इंश्योर्ड या आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य

प्रीमियम निर्धारित करते समय आपकी प्रॉपर्टी का कुल मूल्य महत्त्व रखता है. अगर आपकी प्रॉपर्टी का स्ट्रक्चर मूल्य अधिक है, तो आपका प्रीमियम बढ़ सकता है और अगर यह कम है तो प्रीमियम कम हो सकता है. इसे आपके घर का मार्केट मूल्य भी कहा जा सकता है, क्योंकि अगर आपकी प्रॉपर्टी का मार्केट मूल्य अधिक है, तो सम इंश्योर्ड भी अधिक होगा.

एचडीएफसी एर्गो से आपकी प्रॉपर्टी को कवर करने के कारण

छोटी अवधि? बड़े फायदे

छोटी अवधि? बड़े फायदे

चिंतिंत हैं कि आपका प्रॉपर्टी इंश्योरेंस बेकार चला जाएगा? हमारा प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपको अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुनने का लचीलापन ऑफर करता है. हालांकि, न्यूनतम अवधि कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए.

45% तक की छूट

45% तक की छूट

एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, आप प्रीमियम पर कुछ आकर्षक छूट के साथ अपना घर इंश्योर्ड कर सकते हैं. हम वेतनभोगी कर्मचारियों को लॉन्ग टर्म पॉलिसी आदि ऑनलाइन खरीदने पर छूट प्रदान करते हैं.

₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है

₹25 लाख तक का सामान कवर किया जाता है

एचडीएफसी एर्गो का प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, आपको घर के सामान की कोई विशेष लिस्ट शेयर किए बिना, सभी सामान (₹ 25 लाख तक) को कवर करने का विकल्प प्रदान करता है.

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स कवर किए जाते हैं

एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ लैपटॉप, सेल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को इंश्योर्ड करें और इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को क्षति पहुंचने के कारण होने वाले फाइनेंशियल नुकसान से बचें.

एचडीएफसी एर्गो से सर्वश्रेष्ठ होम इंश्योरेंस
जलवायु परिवर्तन के कारण, भारत अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन के दुष्परिणामों को झेलता रहा है. अब समय है कि एक्शन लिया जाए और प्राकृतिक आपदाओं से अपनी प्रॉपर्टी को सुरक्षित किया जाए.

आइए एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस द्वारा प्रदान किए जाने वाले कवरेज को समझें

आग

आग

आग आपकी ड्रीम प्रॉपर्टी को जड़ से समाप्त कर सकती है. हमारा प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आग के कारण होने वाले नुकसान को कवर करता है ताकि आप अपने घर को फिर से बना सकें.

चोरी और लूट

चोरी और सेंधमारी

चोर आपकी कीमती ज्वेलरी या अन्य कीमती वस्तुएं लेकर भाग सकते हैं. अगर आप इन्हें कवर करते हैं तो आप चैन की सांस ले सकते हैं.

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन

उपकरणों के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती! इलेक्ट्रिकल ब्रेकडाउन की स्थिति में कवरेज प्राप्त करने के लिए उन्हें इंश्योर करें.

प्राकृतिक आपदा

प्राकृतिक आपदाएं और मानव निर्मित घटनाएं

अगर चक्रवात, भूकंप, बाढ़ आदि के कारण आपकी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है, तो हम आपको कवर करते हैं! इसके अलावा, हड़तालों, दंगों, आतंकवादी घटनाओं और द्वेषपूर्ण कार्यों से आपके घर को सुरक्षित रखता है.

Alternative-Accommodation

वैकल्पिक निवास

अगर इंश्योर्ड प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचता है और इंश्योरेबल खतरों के कारण वह रहने के लिए अयोग्य समझी जाती है, तो इंश्योरर द्वारा मकान मालिक को अस्थायी वैकल्पिक आवास की व्यवस्था दी जाती है.

दुर्घटनावश नुकसान

दुर्घटनावश नुकसान

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, आपको महंगे फिटिंग और फिक्स्चर के लिए सुरक्षा मिलती है, और दुर्घटना के कारण नुकसान होने पर आपके मूल्यवान सामान को कवरेज प्रदान किया जाता है.

युद्ध

युद्ध

युद्ध, आक्रमण, विदेशी शत्रु के कार्य, शत्रुता सहित घटनाओं के कारण होने वाले डैमेज/क्षति को प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान में कवर नहीं किया जाता है.

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

मूल्यवान वस्तुओं का संग्रह

बुलियन, टिकटों, कलाकृतियों, सिक्कों आदि के नुकसान से उत्पन्न होने वाले खर्च को कवर नहीं किया जाएगा.

पुराना सामान

पुराना सामान

हम समझते हैं कि आपके सभी कीमती पजेशन के साथ आपकी भावनाएं जुड़ी होती हैं, लेकिन इस प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 10 वर्ष से अधिक पुरानी कोई भी चीज़ कवर नहीं की जाएगी.

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान

परिणामी नुकसान वे नुकसान होते हैं जो पॉलिसी में दी सामान्य दुर्घटनाओं के कारण नहीं होते हैं, ऐसे नुकसान कवर नहीं किए जाते हैं.

जानबूझकर किया गया नुकसान

जानबूझकर किया गया नुकसान

हम निश्चित करते हैं कि आपके अनापेक्षित नुकसान को कवर किया जाए, हालांकि अगर नुकसान जानबूझकर किया जाता है, तो इसे कवर नहीं किया जाता है.

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन लॉस

थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन के कारण आपकी प्रॉपर्टी को हुआ कोई नुकसान कवर नहीं किया जाता है.

टूट-फूट

टूट-फूट

आपका प्रॉपर्टी इंश्योरेंस सामान्य टूट-फूट या मेंटेनेंस/रिनोवेशन को कवर नहीं करता है.

भूमि की कीमत

भूमि की कीमत

परिस्थितियों के तहत यह प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी भूमि की कीमत को कवर नहीं करेगी.

निर्माणाधीन

निर्माणाधीन

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस कवर आपके घर के लिए है, जहां आप रहते हैं, कोई भी निर्माणाधीन प्रॉपर्टी कवर नहीं की जाएगी.

प्रॉपर्टी कवरेज के लिए होम इंश्योरेंस के तहत वैकल्पिक कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस द्वारा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

    पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

  • एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का ज्वेलरी और वैल्यूएबल्‍स कवर

    ज्वेलरी एंड वैल्यूएबल

  • पैडल साइकल

    पैडल साइकल

  • टेररिज्म कवर

    टेररिज्म कवर

पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर
पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट कवर

चाहे आप एक जगह से दूसरी जगह सफर कर रहे हों, तब भी अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सुरक्षित रखें.

एचडीएफसी एर्गो के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ, लैपटॉप, कैमरा, म्यूजिकल इक्विपमेंट आदि पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए ऐड-ऑन कवरेज प्राप्त करें. हालांकि, 10 वर्ष से अधिक पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए कोई कवरेज लाभ नहीं हैं.

मान लीजिए कि आप छुट्टी पर गए हैं और आपका कैमरा गलती से क्षतिग्रस्त हो गया है, तो हम कैमरे के इस नुकसान (लेकिन यह जानबूझकर किया गया नुकसान नहीं होना चाहिए) को कवर करेंगे.

अपना प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 4 आसान चरणों में जानें

अपने होम इंश्योरेंस प्रीमियम की गणना करना इतना आसान कभी नहीं रहा. इसके लिए केवल 4 तेज़ चरणों का पालन करना होगा.

अपने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम के बारे में जानें
चरण 1 : आप क्या कवर कर रहे हैं?

चरण 1

हमें बताएं कि आप किसे
इंश्योर करना चाहते हैं

phone-frame
चरण 2: प्रॉपर्टी का विवरण दर्ज करें

चरण 2

प्रॉपर्टी का विवरण भरें

phone-frame
चरण 3: अवधि चुनें

चरण 3

सम इंश्योर्ड चुनें

phone-frame
चरण 4: होम इंश्योरेंस प्लान चुनें

चरण 4

प्रीमियम की गणना करें

slider-right
slider-left

अपनी एचडीएफसी एर्गो प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम कैसे करें

एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस का क्लेम करें

क्लेम रजिस्टर करने या सूचित करने के लिए, आप हेल्पलाइन नंबर 022 - 6234 6234 पर कॉल कर सकते हैं या हमारे कस्टमर सर्विस डेस्क को care@hdfcergo.com पर ईमेल कर सकते हैं क्लेम रजिस्ट्रेशन के बाद, हमारी टीम हर कदम पर आपका मार्गदर्शन करेगी और बिना किसी परेशानी के अपने क्लेम को सेटल करने में आपकी मदद करेगी. क्लेम को प्रोसेस करने के लिए निम्नलिखित मानक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है:

- पॉलिसी/अंडरराइटिंग डॉक्यूमेंट
- फोटो
- क्लेम फॉर्म
- लॉग बुक/एसेट रजिस्टर/कैपिटलाइज्ड आइटम लिस्ट (जहां भी लागू हो)
- रसीद के साथ रिपेयर /रिप्लेसमेंट इनवॉइस
- क्लेम फॉर्म
- सभी लागू और मान्य सर्टिफिकेट
- FIR की कॉपी (अगर लागू हो)

हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? क्या कोई प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?
इसे आज ही अपनाएं!

लेटेस्ट प्रॉपर्टी इंश्योरेंस ब्लॉग पढ़ें

slider-right
'होम इंश्योरेंस प्लान के लिए एक अल्टीमेट गाइड'

'होम इंश्योरेंस प्लान के लिए एक अल्टीमेट गाइड'

अधिक पढ़ें
20 सितंबर 2021 को प्रकाशित
5 ऐड-ऑन जिन्हें आपको अपने प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में चुनना चाहिए

5 ऐड-ऑन जिन्हें आपको अपने प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में चुनना चाहिए

अधिक पढ़ें
13 सितंबर 2021 को प्रकाशित
प्रॉपर्टी इंश्योरेंस: इंश्योर्ड रहें, सूचित रहें

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस: इंश्योर्ड रहें, सूचित रहें

अधिक पढ़ें
8 सितंबर 2021 को प्रकाशित
अपने घर को सुरक्षित करने के लिए आसान लेकिन स्मार्ट तरीके

अपने घर को सुरक्षित करने के लिए आसान लेकिन स्मार्ट तरीके

अधिक पढ़ें
19 अगस्त 2021 को प्रकाशित
slider-left

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आपके घर के सामान प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए जाते हैं. इन सामानों में निम्नलिखित शामिल हैं –

● फर्नीचर और फिक्सचर

● टेलीविजन सेट

● होम अप्लायंस

● किचन अप्लायंस

● वॉटर स्टोरेज उपकरण

● अन्य घरेलू आइटम

इसके अलावा, आप अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ज्वेलरी, कलाकृतियों, कलात्मक वस्तुओं, चांदी के बर्तनों, पेंटिंग, कारपेट, एंटीक आइटम आदि जैसी कीमती वस्तुओं को भी इंश्योर कर सकते हैं.

नहीं, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस किसी निर्दिष्ट बैंक से खरीदना अनिवार्य नहीं है. आमतौर पर, होम लोन देने वाले बैंक होम लोन के साथ प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदान कर सकते हैं. लेकिन, आपके पास मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग प्रॉपर्टी इंश्योरेंस प्लान की तुलना करने का विकल्प होता है और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सबसे उपयुक्त प्लान चुन सकते हैं.

तुलना करने के लिए, आपको कवरेज लाभ, सम इंश्योर्ड और प्रीमियम राशि को देखना चाहिए. वह प्लान चुनें जो सबसे कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज प्रदान करता हो, ताकि सर्वाधिक संभावित नुकसान को इंश्योर्ड किया जा सके. इसके अलावा, प्रीमियम प्रतिस्पर्धी होना चाहिए ताकि आपको सर्वश्रेष्ठ डील मिल सके.

हां, हम कहना चाहते हैं कि अगर आप बिल्डिंग में रहते हैं, तो आप हमारे होम शील्ड इंश्योरेंस प्लान से अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं. प्रीमियम दरें चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

बिल्कुल नहीं. लेकिन आज के दौर में प्राकृतिक आपदाओं, आग और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए आपको होम इंश्योरेंस प्लान के साथ अपने सबसे मूल्यवान एसेट को सुरक्षित करने की सलाह दी जाती है.

हाँ, हम आपके घर की सभी चीज़ों को सिक्योर करते हैं जिसमें फर्नीचर, कीमती सामान और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं.

अगर आपके घर को कोई स्ट्रक्चरल नुकसान हो जाए तो हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए कवर प्रदान करते हैं, इसीलिए यह कह सकते हैं कि हम आपको वैकल्पिक आवास के लिए मूविंग और पैकिंग, किराए और ब्रोकरेज के लिए कवर प्रदान करते हैं.

आप घर के असली मालिक के नाम पर प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस कर सकते हैं. इसके अलावा, आप मालिक के नाम के साथ-साथ संयुक्त रूप से अपने नाम पर भी इंश्योरेंस करा सकते हैं.

आप व्यक्तिगत आवासीय परिसर का इंश्योरेंस कर सकते हैं. किरायेदार के रूप में आप अपने घर के सामान को कवर कर सकते हैं.

निर्माणाधीन प्रॉपर्टी को होम इंश्योरेंस के तहत कवर नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, कच्चे निर्माण को भी कवर नहीं किया जाता है.

मलबे को हटाने के लिए निर्धारित सम इंश्योर्ड, क्लेम राशि का 1% है.

अवॉर्ड और सम्मान

BFSI लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022 - प्रोडक्ट इनोवेटर ऑफ द ईयर (ऑप्टिमा सिक्योर)

ETBFSI एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2021

FICCI इंश्योरेंस इंडस्ट्री
अवॉर्ड्स सितंबर 2021

ICAI अवार्ड 2015-16

SKOCH ऑर्डर-ऑफ-मेरिट

बेस्ट कस्टमर एक्सपीरियंस
अवॉर्ड ऑफ द इयर

ICAI अवार्ड 2014-15

CMS उत्कृष्ट संबद्ध विश्व-क्लास सेवा अवॉर्ड 2015

iAAA रेटिंग

ISO प्रमाणन

बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी इन प्राइवेट सेक्टर - जनरल 2014

slider-right
slider-left
सभी अवॉर्ड देखें
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहते हैं?

तो आपने इसे पढ़ लिया है? होम प्लान खरीदना चाहते हैं?